RRB NTPC Papers

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 May 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 03 May 2016 के तृतीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
03 May 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
03 May 2016 (Third Shift)

 

1. निम्नलिखित में से कौन से साउदी ब्लॉगर को यूरोपियन संसद के प्रतिष्ठित सखारोव मानव अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) मारलें जेम्स (Marlon James)
(b) रैफ बदावी (Raif Badawi)
(c) अनिरबन लाहिरी (Aniban Lahiri)
(d) खालिद बहाह (Khaled Bahah)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. एक समचतुर्भुज के विकर्णो की लंबाई 6 से.मी. तथा 8 से. मी. है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(a) 24 वर्ग से.मी.
(b) 240 वर्ग से.मी.
(c) 48 वर्ग से. मी.
(d) 140 वर्ग से. मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से किसने शतरंज विश्वकप जीता?
(a) अभिजीत गुप्ता (Abhijeet Gupta)
(b) पीटर स्विडलर (Peter Svidler)
(c) मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)
(d) सर्जे कार्जाकिन (SergeyKarjakin)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. किस धन राशि पर, 10% वार्षिक ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की राशि 250 रूपये होगी?
(a) 500 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 350 रूपये
(d) 400 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान बौद्विक तीर्थयात्रा का केंद्र है जहाँ गौतम बुद्ध ने आत्मज्ञान के बाद अपना पहला धर्मोपदेश दिया था?
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) तक्षशिला
(d) पाटलीपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पानी से भरा हुआ एक कागज का कप आग नहीं पकड़ता, क्योंकि
(a) कागज का अन्दरूनी भाग भीगा होता है।
(b) जल ऊष्मा का सुचालक है।
(c) कागज का कप उसमे भरे हुए पानी से ज्यादा गर्म नहीं हो सकता है।
(d) कागज ऊष्मा का कुचालक है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. यदि a2b4 = 2025 है, जहाँ a और b अभाज्य संख्याएँ है, तो a x b का मान क्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. उस चित्र को चुने जो बाकि तीन चित्रों से अलग है:
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अकबर का मकबरा कहाँ पर है?
(a) अमरकोट
(b) सिंकदरा
(c) अहमदनगर
(d) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. UNFCCC का कौन सा अनुच्छेद सामान्य और समानता को लेकिन विभिन्नता प्रदान करनेवाले प्रदान करनेवाले सिद्वांत को उल्लेखित करता है, इसके साथ-साथ विकसित देशों के लिए जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने की आवश्यकता की जिम्मेदारी का भी उल्लेख करता है?
(a) अनच्छेद 4.7
(b) अनुच्छेद 3.6
(c) अनच्छेद 3.9
(d) अनुच्छेद 3.1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. कथन पढ़ें और दिए गए विकल्पों में एक निष्कर्ष का चयन करे:
कथन :
सर्वोत्तम उम्मीदवारों के मामले में MBA (वित्त) के लिए दाखला कमेटी के द्वारा वित्त काम के पिछले अनुभव की शर्त को माफ किया जा सकता है।
निष्कर्ष :
I. MBA (वित्त) के लिए कुछ छात्रों के पास वित्त में पिछला अनुभव होगा।
II. MBA (वित्त) के लिए कुछ छात्रों के पास वित्त में पिछला अनुभव नहीं होगा।
निष्कर्ष चुनाव करें जो कथनों का सबसे अच्छा अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) ना ही I और ना ही II अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, मुदासिर ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते बेटे की बेटी है” मुदासिर का तस्वीर में महिला के साथ क्या रिश्ता है? नीचे दिए गए विकल्पों में किसी एक का चयन कीजिए
(a) पिता
(b) भतीजा
(c) चचेरा भाई (Cosin)
(d) चाचा (Uncle)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को कौन लागू करता है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) भारतीय चुनाव आयोग.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. परिशुद्व संदर्भ में, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के योगदान के संदर्भ में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15 ऊष्माजनक (कैलोरिफक) की मात्रा निम्नलिखित में से किस में अधिकतम होती है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कथनों पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथन :
सभी कबूतर बाज है
कोई बाज कौआ नहीं है
निष्कर्षः
1. कोई कबूतर कौआ नहीं है
2. कोई कौआ कबूतर नहीं है
3. कुछ कौवे कबूतर है
4. कुछ कौवे बाज है
निष्कर्ष चुनाव करें जो कथनों का बेहतर अनुसरण करता है
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल 1 और 2 अनुसरण करते है
(c) केवल 2 और 3 का अनुसरण करते है
(d) केवल 2 का अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन ऐसी चीज है जिसे पहचान के उद्देश्य से रेडियो तरंगो का इस्तेमाल करके उत्पाद, जानवर, या व्यक्ति के साथ जोड़ा या लगाया जा सकता है?
(a) RFID tag
(b) OMR
(c) MICR
(d) ब्लूटूथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (18-20) : जानकारी को ध्यान से पढ़े और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें:
नीचे दी गई तालिका, तीन राज्यों में चार कंपनियों की आय (करोड़ में) को प्रस्तुत करती है। ये फर्म ACC लिमिटेड, BAC लिमिटेड CMC लिमिटेड और DLF लिमिटेड है:
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper
इसके अलावा, यह भी पाया गया है:
TNके राज्य में, CMC लिमिटेड का सबसे बड़ा मार्केट शेयर है। BAC लिमिटेड के कुल आय का ACC लिमिटेड से 5 मिलियन रूपये का अंतर है।

18. निन्नलिखित दो कथनों के बारें मे क्या कहा जा सकता है?
कथन
1: ACC लिमिटेड का ओडिशा के बाजार में सबसे बड़ा शेयर है।
2:
BAC लिमिटेड का आंध्रप्रदेश के बाजार में सबसे बड़ा शेयर है।
(a) दोनों कथन सही हो सकते है।
(b) कम से कम एक कथन सहीं होना चाहिए।
(c) ज्यादा से ज्यादा एक कथन सही है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निन्नलिखित दो कथनों के बारें मे क्या कहा जा सकता है?
कथन
1: DLF लिमिटेड का TN बाजार में सबसे छोटा शेयर है।
2: ACC लिमिटेड का कुल आय DLF लिमिटेड की तुलना में ज्यादा है।
(a) अगर कथन 1 सही है तो कथन 2 जरूरी सही है।
(b) अगर कथन 1 सही है तो कथन 2 जरूर गलत है।
(c) दोनो कथन 1 और कथन 2 सही है।
(d) न तो कथन 1 और न ही कथन 2 सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित दो कथनों के बारें मे क्या कहा जा सकता है?
कथन
1: BAC लिमिटेड के सबसे कम आय TN से है।
2: ACC लिमिटेड का सबसे कम आय AP से है।
(a) अगर कथन 2 सही है तो कथन 1 जरूर गलत है।
(b) अगर कथन 1 गलत है तो कथन 2 जरूर सही है।
(c) दोनो कथन 1 सही है तो कथन 2 जरूर सही है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 29 April 2016 के तृतीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
29 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
29 April 2016 (Third Shift)

 

1. विक्रम व विवेक एक कार्य को 50 दिनो मे पूरा कर सकते है। दोनों ने 20 दिनों तक मिलकर कार्य किया तथा फिर कार्य को छोड़ दिया। बताइए उनके द्वारा किया गया कार्य कितना है?
(a) 3/5
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 2/5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. यदि P का अर्थ ‘÷’, Q का अर्थ ‘+’, R का अर्थ ‘-’ तथा S का अर्थ ‘x’ है, तब 10 R 192 P 48 S 48 P 96 Q 1 का मान है
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में समानता मालूम करें:
गिद्ध, पतंग, चमगादड़, उल्लू
(a) ये सभी रात्रि में उड़नेवाले पक्षी है।
(b) ये सभी स्तनधारी है।
(c) ये सभी उड़ सकते है।
(d) कोई समानता नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ऊँचाई पर उड़ते हुए विमान के केबिन के अंदर का दबाब ______ होता है।
(a) बाहर के समान
(b) बाहर से कम
(c) बाहर की तुलना में अधिक
(d) समुद्र तल पर सामान्य वायुमंडलीय दबाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ग्लूकोमीटर (Glucometer) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?
(a) यह एक चिकित्सक उपकरण है।
(b) यह एक गैर-चिकित्सक उपकरण है।
(c) इसका उपयोग हवा में ऑक्सीजन (oxygen) I के स्तर को नापने के लिए किया जाता है।
(d) इसका उपयोग हवा में नाइट्रोजन (nitrogen level) के स्तर को नापने के लिए किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है, तीन जोड़े संबंधित है और एक कुछ मुद्दे पर भिन्न है, भिन्न जोड़ा पहचाने।
(a) Hudrogen : Suphate Acid
(b) Chlorine : Salt
(c) Oxygen : Water
(d) Nitrogen : Hydrochloric Acid

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10 दर्जन सेब, 15 दर्जन आम, 20 दर्जन संतरे बेचने के लिए के लिए रखे गये। यदि प्रत्येक में से क्रमशः 1/2, 1/3 तथा 1/4 फल बिक गए, तो कुल कितने फल बाकी रह गए है?
(a) 420
(b) 380
(c) 180
(d) 360

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. न्यूरोलॉजिकल जन्मगत विकारों के कारण रूप में ज्ञात जीका (ZIKA) वायरस किसके द्वारा फैलता है?
(a) चूहे के काटने से
(b) मच्छर के काटने से
(c) सांप के काटने से
(d) बंदर से काटने से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत सरकार द्वारा रूपये चिन्ह ₹ को किस वर्ष में अपनाया गया था?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. सातान्यतः निम्नलिखित में से कौन सा कैंसर का कारण नहीं है?
(a) पर्यावरणीय कारक
(b) अनुवांशिक उत्परिवर्तन
(c) अनुवांशिक संशोधन
(d) ट्रांसमिशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. इन आंकड़ो 1, 9, 5, 4, 2, 1, 9, 9, 2, 1, 9, 1, 2, 1 का मध्य (mean) था बहुलक (mode) क्या है?
(a) 4 तथा 9
(b) 5 तथा 1
(c) 4 तथा 1
(d) 5 तथा 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘Cow’ को किसके द्वारा पर्सनेलटी ऑफ द इयर 2015 घोषित किया गया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट (Mocrosoft)
(b) गूगल (Google)
(c) याहू इंडिया (Yahoo India)
(d) फेसबूक (Facebook)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. 360 तथा 450 का सबसे बड़ा गुणनखंड क्या है?
(a) 90
(b) 45
(d) 10
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एक अभाज्य संख्या (prime number)
(a) यह एक धनात्मक पूर्णांक नहीं है।
(b) इसका कोई भाजक नहीं है।
(c) केवल खुद से तथा एक से विभाजित होती है।
(d) दो से अधिक भाजक होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. विस्तार कीजिए: (s+2)3
(a) s3 + 3s2 + 12s +8
(b) s3 + 3s2 + 6s +8
(c) s3 + 6s2 + 12s +8
(d) s3 +6s2 + 6s + 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. विश्व पर्यावरण दिवस ______ को मनाया जाता है।
(a) 5 अप्रैल
(b) 15 मई
(c) 5 जून
(d) 15 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. यह कथन कि मानव के लिए यह छोटा सा कदम, मानवता के लिए एक बड़ी छलांग है। “That’s one small step for man, one giant leap for mankind.” किसके द्वारा कहा गया है।
(a) लिंडन जॉनसन (Lyndon Johnson)
(b) रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon)
(c) नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong)
(d) जॉन एक कैनेडी (John F Kenedy)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (18-20) : निम्नलिखित आकृति का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें.
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

18. वे खिलाड़ी जो शतरंज व टेनिस दोनों खेलते हैं उनकी तुलना में शतरंज नहीं खेलनेवाले खिलाड़ियों की संख्या कितनी अधिक है?
(a) 5
(b) 10
(c) यह एक समान है।
(d) इसे मालूम नहीं किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. वे टेनिस खिलाड़ी जो हॉकी के खिलाड़ी नहीं है, उनकी संख्या कितनी है
(a) 10
(b) 50
(c) 55
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. हॉकी के खिलाड़ियों का शतरंज के खिलाड़ियों से कितना अनुपात है।
(a) 9/18
(b) 10/18
(c) 11/18
(d) 15/18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 April 2016 के तृतीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
28 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
28 April 2016 (Third Shift)

 

1. यदि sinA = 1/√2 तथा cosB= √3/2 है, तो (A + B) का मान क्या है?
(a) 60°
(b) 75°
(c) 105°
(d) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है?
(a) अग्न्याशय
(b) यकृत
(c) छोटी आँत
(d) गुर्दे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(a) रश्मि शर्मा
(b) रूपाली रेपाले
(c) आरती साहा
(d) शिखा टंडन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक तेल के टैंक को भरने में 15 मिनट लगते है। हालाकि तेल टैंक एक निकास पाईप के माध्यम से खाली किया जा रहा है, जो इसे 30 मिनट में खाली कर सकता है। यदि यह निकास पाईप खुला रहता है, तो इस टैंक को पूरी तरह से भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 20 मिनट
(b) 25 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 40 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. जीवित चीजों पर मृदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
(a) एन्ड्रोलॉजी (Andrology)
(b) एडाफोलॉजी (Edaphology)
(c) एग्रोबायोलॉजी (Agrobiology)
(d) डेस्मोलॉजी (Desmology)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. नीचे दिए गए कथन(नो) के आधार पर, सर्वाधिक अनुसरण करने वाले निष्कर्ष(र्षो) को चुनें:
कथन:
I. एक विज्ञापन कहता है, “6 महीनों में अपने पैसे तिगुना करें”।
निष्कर्षः
I. आश्वासन वास्तविक नहीं है।
II. लोग अपने धन को बढ़ते हुए देखना चाहते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) ना तो निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. नीचे दिए गए कथन(नो) के आधार पर, सर्वाधिक अनुसरण करने वाले निष्कर्ष(र्षो) को चुनेः
कथन :
I. अधिकांश लोग अपने बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में करा रहे है क्योकि वहाँ शिक्षा के मानक सार्वजनिक स्कूलों की तुलना में ज्यादा बेहतर है।
निष्कर्ष :
I. सार्वजनिक स्कूलों को शिक्षा के अपने स्तर में सुधार हेतु गंभीर प्रयास करने चाहिए।
II. सभी सार्वजनिक स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) ना तो निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. राहुल X रुपये 3 वर्ष के लिए y% ब्याज की दर पर निवेश किया। श्याम ने 12 वर्ष के लिए उसी दर पर समान धनराशि का निवेश किया। राहुल द्वारा अर्जित साधारण ब्याज का श्याम द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात ज्ञात करें।
(a) 1:3
(b) 1:4
(c) 2:3
(d) 4:1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. अनिल, विनय से दोगुना सक्षम है। यदि अनिल एक कम को बिनय की तुलना में 20 दिन पहले पूरा कर सकता है, तो दोनो मिलकर इसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 11.11 दिन
(b) 13.33 दिन
(c) 13.83 दिन
(d) 14 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (11 – 13) : नीचे दी गई जानकारी को पढ़े और आगे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

एक कंपनी के तीन उत्पादों के पोषण जानकारी नीचे दी गई है।

पोषण जानकारी
उत्पाद बादाम (प्रति 100 ग्राम ) उत्पाद अखरोट (प्रति 100 ग्राम ) उत्पाद किशमिश (प्रति 100 ग्राम )
प्रोटीन  12.2  5.7  6.1
कार्बोहाइड्रेट (ग्राम)  46.6  64.7  65.1
फैट (ग्राम)  37.5  26.4  21.7
फाइबर (ग्राम)  5.4  1.4  2.9
सोडियम (ग्राम)  96  111  110

11. उत्पाद अखरोट में प्रोटीन, उत्पाद किशमिश के फैट का कितना प्रतिशत है?
(a) 26.27%
(b) 32.36%
(c) 23.32%
(d) 62.27%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. उत्पाद बादाम में सोडियम, फाइवर का कितना प्रतिशत है?
(a) 1.78%
(b) 1777.7%
(c) 1.5%
(d) 1532.7%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. सभी उत्पादों में औसत कार्बोहाइड्रेट तत्व (ग्राम में) कितना है?
(a) 55.8
(b) 58.8
(c) 57.2
(d) 56.3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. परमाणु बम का आविष्कार करने वाली टीम का हिस्सा निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) अल्फ्रेड नोबेल
(b) जूलियस ओपनहीमर
(c) जॉन डाल्टन
(d) रॉबर्ट बेकन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. 42 छात्रों की एक कक्षा में 18 लड़कियों है। कक्षा में कुल छात्रों में से लड़कों का प्रतिशत क्या है? (निकटतम पूर्णांक मान)
(a) 43%
(b) 53%
(c) 57%
(d) 59%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. पहला एंग्लों-बर्मी युद्ध कब हुआ था?
(a) 1892-1893
(b) 1885-1886
(c) 1824-1826
(d) 1852-1853

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. जल शोधन में कौन सी प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?
(a) परासरण (Osmosis)
(b) विपरीत परासरण (Reserve Osmosis)
(c) साइटोलिसि (Cytolysis)
(d) टर्गर दाब (Turgor pressure)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. दिए गए भिन्नों को सी आरोही क्रम में लिखे?
(a) 3/7, 15/41, 19/35, 7/11
(b) 15/41, 3/7, 19/35,7/11
(c) 3/7, 15/41, 7/11, 19/35
(d) 19/35, 7/11, 15/41, 3/7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिहनों को परस्पर बदलना होगा?
5 x 36 – 9 + 31 ÷ 41 = 10
(a) ÷ और –
(b) x और +
(c) ÷ और x
(d) x और –

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारतीय पुरुषों की वाटर पोलो टीग ने एशियाई खेलो में किस वर्ष स्वर्ण पदक जीता?
(a) 1970
(b) 2010
(c) 1951
(d) 1982

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 April 2016 के प्रथम  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
28 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
28 April 2016 (First Shift)

1. एक पिता और उसके पुत्र की आयु का योग 49 वर्ष है। उनकी आयु का अनुपात 5 : 2 है। तो 5 वर्ष बाद पुत्र की आयु क्या होगी?
(a) 12
(b) 19
(c) 14
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. बारिश के तुरंत बाद उत्पन्न हुई मिट्टी को सौंधी खुशबू को क्या कहते है?
(a) पेट्रीचोर (Petriochor)
(b) टेम्पस वर्नम (Tempus vermum)
(c) व्रोची (Vrochi)
(d) इरदा (Irida)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किस पाकिस्तानी क्रिकेट एम्पायर को फरवरी 2016 में 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है?
(a) अकरम रजा
(b) असद राउफ
(c) साजिद अफरीदी
(d) कैसर वहीद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. यदि FRUIT को WKHTI से कोडित किया जाता है तो MUSKMELON का कोड क्या होगा?
(a) PHJRMXQNO
(b) PJHRXMNQO
(c) HPPJRYHMQO
(d) PHRJMQXON

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. एक MS Excel शीट पर काम करते समय एक कक्ष में कोई फार्मूला दर्ज करने के लिए फार्मूला से पहले क्या आना चाहिए?
(a) @
(b) =
(c) +
(d) &

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि FOCUS को IRFXV से कोडित किया जाता है तो CAPTURE का कोड क्या होगा?
(a) FDWSUAH
(b) FDSWXUH
(c) FSDUXWH
(d) SDHXWUF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. 4 अव्यस्थित वाक्यों P, Q, R और S को एक अर्थपूर्ण पैराग्राफ बनाने के लिए पुनर्व्यवस्थित करें?
P: mostly decided by the market conditions
Q: sometimes, a United States dollar is worth only 12 pesos in Mexico
R: the rates of exchange between them vary from time to time
S: and some other time it can be 100 pesos
(a) PRSQ
(b) QPRS
(c) QSRP
(d) QSPR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते है?
(a) वर्गीकरण विज्ञान (Taxonomy)
(b) नोथोलॉजी (Nathology)
(c) शरीर रचना विज्ञान (Anatomy)
(d) सरोविज्ञान (Limnology)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से संपीड़न प्रारूप (Video compression format) के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) WMV
(b) MP3
(c) JPEG
(d) WMA

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. N एक पूर्ण संख्या है जिसे जब 6 से विभाजित किया जाता है तो शेष 4 बचता है। यदि 2N को 6 से विभाजित किया जाये तो शेष क्या होगा ?
(a) 4
(b) 8
(c) 2
(d) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. दक्षिण एशियाई रेसलिंग महासंघ के अध्यक्ष कौन है?
(a) बृजभूषण शरण सिंह
(b) तबीउर रहमान
(c) राज मोहम्मद अंसारी
(d) चौधरी मोहम्मद अजगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. यदि PAINT को 21563 और SHOT को 8503 से कोडित किया जाता है तो TOAST का कोड क्या होगा?
(a) 31852
(b) 30183
(c) 30138
(d) 21038

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित विकल्पों में से उस एक को चुनें जो अलग या असंगत हैं।
(a) RPNL
(b) ZXVT
(c) CAWV
(d) JHFD

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. सरल कीजिए.
(√32 – √18)/(√50 + √8)
(a) 7
(b) 1/7
(c) √2/7
(d) 2√2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को कब प्रक्षेपित कियाग्र गया था?
(a) 1970
(b) 1973
(c) 1975
(d) 1976

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. NHRC (राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जे. एस वर्मा
(b) के. रामास्वामी
(c) गोविंदा शर्मा
(d) एच. एल. दत्तु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. विश्व वन्यजीव दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 3 जून
(b) 3 मार्च
(c) 12 अप्रैल
(d) 8 सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सिम्पलीपाल बायो-रिजर्व कहाँ स्थित है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘तिरुक्कुरल’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के संकलनकर्ता कौन है?
(a) कालिदास
(b) तिरूवल्लुवर
(c) कबीर
(d) मीरा बाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. A किसी काम को 20 दिनों में पूरा कर सकता है और ‘B’ उसी काम को 15 दिन में कर सकता है। ‘B’ 6 दिन काम करता है और काम छोड़ देता है। ‘A’ अकेले कितने दिनों में बचे हुए काम को पूरा कर सकता है?
(a) 2 दिन
(b) 4 दिन
(c) 6 दिन
(d) 5 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 27 April 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
27 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
27 April 2016 (Third Shift)

 

1. एक दुकानदार 1000 रुपये अंकित मूल्य वाला एक पैन ड्राइव क्रमिक रूप से क्रमशः 10% और 15% की छूट के बाद खरीदता है। यदि वह 35 रुपये पैक करवाने में खर्च करता है और 1,000 रुपये में इसे बेच देता है तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) कोई लाभ नहीं
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. माइक्रोवेव ओपन में धातु के बर्तन की जगह चीनी मिट्टी के बर्तन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि
(a) चार्ज धातु की सतह पर जमा हो सकता है और एक झटका लगने का खतरा रहता है।
(b) चीनी मिट्टी के बर्तन ऊष्मा के बेहतर कंडक्टर होते हैं और इसलिए भोजन जल्दी से पक जाता है।
(c) धातु के बर्तन को रासायनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है जो भोजन खराब होने का कारण बन सकता
(d) चीनी मिट्टी के बर्तन धातु के कंटेनर की तुलना में सस्ते होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (3 – 5): नीचे दी गई आकृति का अभ्यास करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दें।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

3. किस संख्या के द्वारा, कॉलेज में प्रशिक्षित अविवाहित प्राध्यापकों को दर्शाया जाता है?
(a) 6
(b) 5
(c) 7
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. किस संख्या द्वारा, कॉलेज में प्रशिक्षित विवाहित प्राध्यापक दर्शाए गए है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. यदि रेवनशो कॉलेज प्रबंधन को पढ़ाने के लिए केवल विवाहित प्रशिक्षित प्राध्यापकों की जरूरत हो, तब संख्या 7 क्या दर्शाती है?
(a) कॉलेज में विवाहित व्याख्याता
(b) प्रशिक्षित व्याख्याता
(c) अविवाहित प्रशिक्षित व्याख्याता
(d) विवाहित प्रशिक्षित व्याख्याता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. यदि कक्षा I में 20 छात्रों की आयु का औसत 10 वर्ष है और कक्षा II में 25 छात्रों की आयु का औसत 12 वर्ष है। सभी छात्रों की औसत आयु (वर्ष में) ज्ञात कीजिए।
(a) 11
(b) 11.111
(c) 10.50
(d) 10.85

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यदि a/b= 1/4 ; b/c= 1/8 और a=2 है, तो c का मान है:
(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) 64

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य सच नहीं है?
(a) राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री का पद केंद्र में राष्ट्रपति के पद के समरूप होता है।
(b) राज्यपाल केवल उन व्यक्तियों को मंत्री नियुक्त करता है जिनके लिए मुख्यमंत्री सिफारिश करता है।
(c) मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है।
(d) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को तब तक निष्कासित नही किया जा सकता जब तक उसके पास विधानसभा में बहुमत प्राप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अमृत योजना का नाम किसके नाम पर रखा गया है? (आदिवासी क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक पहल)
(a) महात्मा गांधी
(b) अब्दुल कलाम
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) इंदिरा गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक टेनिस खिलाड़ी खेले गये 16 मैचों में से 12 मैच हार गया है। जीते हुए मैचों की संख्या दशमलव में ज्ञात कीजिए।
(a) 0.667
(b) 0.067
(c) 0.50
(d) 0.333

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. मानव रक्त प्लेटलेट्स _______ छोड़ते है जो रक्त के थक्के बनाने (clotting) में मदद करता है।
(a) प्रोथ्रोमबिन (Prothrombin)
(b) फाइब्रिन (Fibrin)
(c) फ्रुक्टोज (Fructose)
(d) सुक्रोज (Sucrose)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. यदि √5 = 2.236 है; तो √5/2 है:
(a) 1.851
(b) 1.118
(c) 2.236
(c) 1.782

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
कथन :
इस नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता MTECH है। हालांकि, जो उम्मीदवार MTECH की अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठे हैं वे भी आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष :
I. सभी उम्मीदवार जो अभी पोस्ट ग्रेजुएट होने वाले हैं वे चुने गए उम्मीदवारों की सूची में होंगे।
II. न्यूनतम MTECH योग्यता वाले सभी उम्मीदवार चुने गए उम्मीदवारों की सूची में होंगे।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसारण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसररण करता है।
(c) या तो I अथवा II अनुसरण करता है।
(d) ना I और ना ही II अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. दिए गये विकल्पों 1,2,3,4 में से आकृति X को पूर्ण करें
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निर्देश :
यहाँ तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद चार निष्कर्ष है। वह निष्कर्ष चुनें जो दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन :
सभी दरवाजे चाबियाँ हैं।
सभी चाबियाँ बल्ले हैं।
सभी घड़ीयाँ बल्ले हैं।
निष्कर्ष :
(1) कुछ बल्ले दरवाजे है।
(2) कुछ घड़ीयाँ चाबियाँ है।
(3) सभी चाबियाँ दरवाजे है।
(a) केवल (1) और (2)
(b) केवल (1)
(c) केवल (2)
(d) केवल (1) और (3)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. एक वाहनचालक जयपुर से भानगढ़ के लिए चार अलग-अलग मार्ग जानता है। भानगढ़ से अलवर के लिए वह तीन अलग-अलग मार्ग जानता है और अलवर से कार्लिस्ले (Carlisle) के दो मार्गों की जानकारी उसे है। जयपुर से कार्लिस्ले (Carlisle) जाने के लिए वह कितने मार्गों को जानता है?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है। यदि दोनों संख्याओं में से 3 घटा दिया जाए तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है। संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 16
(b) 20
(c) 21
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. मूली किसका एक उदाहरण है?
(a) गट्टा (bulb)
(b) जड़
(c) कंद
(d) फल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. मांट्रियल सम्मेलन 1987 में कौन सा बड़ा फैसला लिया गया था?
(a) विकसित देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
(b) विकसित देश 2010 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
(c) विकासशील देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
(d) विकासशील देश 2020 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में, CER किसे संदर्भित करता है?
(a) सर्टिफाइड इमिसन रिडक्शन (Certified Emission Reductions)
(b) कैप्ड इमिसन रिपोजीटरी (Capped Emission Repository)
(c) सर्टिफाइड एमिशन रिपोजीटरी (Certified Emission Repository)
(d) कैप्ड एमिशन रिडक्शन (Capped Emission Reductions)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 27 April 2016 के द्वितीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
27 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
27 April 2016 (Second Shift)

 

1. 15 किलो मूंगफली और 4 किलो काजू का मूल्य 7000 रूपये है। 10 किलों काजू का मूल्य, 25 किलो मूंगफली के बराबर है। मूंगफली का प्रतिकिलों मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) रू. 320
(b) रू. 700
(c) रू. 540
(d) रू. 280

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. त्रुटि : भारी भूल : : अति उत्तम : ______
(a) स्वीकार्य
(b) विशिष्ट
(c) असंतोषजनक
(d) शानदार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (3 – 6) : निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

किसी कालोनी के 60 लोगों में से, 10 केवल बंगाली बोलते है, 5 केवल असमिया बोलते है, 10 हिंदी और उड़िया दोनो बोलते है, 12 मराठी और हिंदी दोनो बोलते है, 13 अंग्रेजी, तमिल और मराठी बोलते है, 5 असमिया और हिंदी बोलते है तथा बाकी बचे लोग बंगाली और हिंदी दोनो बोलते है।

3. कितने लोग हिंदी बोलते है?
(a) 22
(b) 27
(c) 32
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कितने लोग एक से ज्यादा भाषाएँ बोल सकते है?
(a) 15
(b) 45
(c) 50
(d) 55

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. बंगाली बोलने वाले तथा मराठी बोलने वाले लोगों के मध्य अनुपात है।
(a) 15/32
(b) 1/2
(c) 3/4
(d) 3/5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. व्यक्ति के पाचन तंत्र की जाँच हेतु प्रयोग किया जाने वाला। उपकरण क्या कहलाता है?
(a) ऑसिलोस्कोप
(b) माइक्रोस्कोप
(c) एंडोस्कोप
(d) रेडियोग्राफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (7 – 9) : निम्न सारणी तीन शहरों V, K और S में लोगो की एक निश्चित संख्या की परिवहन वरीयताओं को दर्शाती है। जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

साइकिल टैक्सी रिक्शा बस कार ट्रेन
शहर V 150 155 75 100 125 145
शहर K 115 100 100 175 175 110
शहर S 150 150 125 100 100 155

7. टैक्सी पसंद करने वाले और कार पसंद करने वाले लोगो के बीच अंतर है।
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. परिवहन का सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला माध्यम कौन-सा है?
(a) ट्रेन
(b) बस
(c) साइकिल
(d) टैक्सी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ट्रेन और बस से यात्रा पसंद करने वाले लोगों की संख्या टैक्सी और कार से यात्रा पसंद करने वाले लोगो की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 15 अधिक
(b) 15 कम
(c) 20 अधिक
(d) 20 कम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. राज्य विधान सभा के दो सत्रो के बीच अधिकतम कितने महीने का अंतराल हो सकता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 9 महीने
(d) 12 महीने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. एक फॉर्म में कुछ बकरियों और कुछ मोर है। यदि सिरो की संख्या 60 और पैरो की संख्या 170 है तो बकरियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 18
(b) 20
(c) 23
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ATM और नेट-बैकिंग के प्रयोग के संबंध में विपरीत विकल्प का चयन करे:
(a) अपना ATM कोई किसी के साथ नहीं बांटे।
(b) अपना PIN किसी से साझा नहीं करें।
(c) नियमित अंतराल पर PIN बदलें नहीं।
(d) अपने login Id और password किसी को न बताएँ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसका 6 गुना 60 से 6 कम है।
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. N ने 20000 रूपये एक व्यवसाय में निवेश किए। 6 महिनों बाद C 10000 रूपये लगाकर उसका साझेदार वर्ष जाता है। वित्तीय वर्ष के अंत में उन्हें 10000 रूपये का लाभ होता है। N का भाग कितना होगा?
(a) रु. 2000
(b) रु. 4000
(c) रु. 6000
(d) रु. 8000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित अंश को पढ़े और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दे।
टेक्नोलॉजी में हो रही प्रगति, डेटा गोपनीयता और सुरक्षा से संबंधित ताजा जोखिमों को लगातार बढ़ा रही है। इस तरह के जोखिमो के बिना टेक्नोलॉजी में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकती है। आईटी उद्योगों को इस तरह के जोखिमो से निपटने के लिए सुसज्जित किया जाना चाहिए।
निम्न में से कौन सा विकल्प उपर्युक्त कथन से सबसे अच्छी तरह से संबंधित है?
(a) टेक्नोलॉजी की ठोस प्रगति में कुछ जोखिम भी शामिल होते है।
(b) आईटी उद्योग इस तरह के खतरों से निपटने के लिए सुसज्जित नहीं है।
(c) प्रगति, जोखिमों और खतरों में मुक्त होनी चाहिए।
(d) डेटा गोपनीयता और सुरक्षा, IT उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. यदि a – b = 5 और a2 + b2 = 97 है, तो ab = ?
(a) 48
(b) 32
(c) 36
(d) 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. यदि w : 0.80 : : 9 : 6 है, तो w = ?
(a) 2.5
(b) 1.1
(c) 3.3
(d) 1.2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. यदि एक वृत्त की त्रिज्या (r) में ‘x’ इकाई की वृद्धि की जाती है, तो उसकी परिधि में कितने इकाई की वृद्धि होगी?
(a) π
(b) 2π
(c) 2πr
(d) 2πx

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. कितने देशों की सीमाएँ भारत की सीमा को छूती है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Show Answer/Hide

Answer – (*)

20. निम्न में से कौन सी जोड़ी अभाज्य संख्याएँ है?
(a) (4,9)
(b) (2,3)
(c) (4,6)
(d) (3,5)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 22 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 22 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
22 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
22 April 2016 (First Shift)

 

1. उन्नयन कोण ज्ञात कीजिए जब पेड़ की ऊँचाई 16√3 मीटर और पेड़ की छाया की लंबाई 16 मी है।
(a) 90°
(b) 45°
(c) 30°
(d) 60°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. श्रृंखला में से अनुपस्थित पद (?) ज्ञात करें।
2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, ?
(a) 66
(b) 68
(c) 72
(d) 74

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (3 – 5):

P, Q, R, S और T एक पंक्ति में आपकी तरफ मुँह करके बैठे है। निम्नलिखित जानकारियों के आधार पर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दें।
1. S, T के ठीक बाद है।
2. R दाएँ से दूसरा और Q के बाद है।
3. P अंतिम स्थान पर है और T के बाद है।

3. मध्य में कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. बाएँ से दूसरा कौन है?
(a) R
(b) T
(c) Q
(d) P

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दाएँ छोर पर कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि COCKPIT को CPTCOKI लिखा जाता है तो CAPTAIN को लिखा जाएगा
(a) PANACTI
(b) PANCAIT
(c) APNCATI
(d) PANCATI

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. 30 व्यक्तियों द्वारा 8 दिनों में एक काम का 1/3 हिस्सा पूरा किया जा सकता है। अगले 10 दिनों में बाकी काम खत्म करने के लिए कितने और अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?
(a) 10
(b) 18
(c) 12
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. टूथपेस्ट की सामग्रियों में से एक नहीं है।
(a) फ्लोराइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) मैग्नीशियम कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. 15 वी सदी में, बाबर ने खेल को भारत में लोकप्रिय बनाया।
(a) गोल्फ
(b) पोलो
(c) कबड्डी
(d) कराटे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. यदि जनसंख्या का मानक विचलन 11 है, तो जनसंख्या का प्रसरण क्या होगा?
(a) 44
(b) 121
(c) 22
(d) 33

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (11 – 13) : निम्नांकित सारणी एक पुस्तकालय की 3 शाखाओं में उपलब्ध विषयवार किताबों की सूची दर्शाती है।

विषय शाखा I शाखा II शाखा III
मिथ्या कथा  130 70 240
विज्ञान 260 140 120
आईटी 65 280 180
इतिहास 195 210 60

11. शाखा 1 की कथा साहित्या और विज्ञान की किताबों की कुल संख्या और शाखा II की आई.टी और इतिहास की किताबो की कुल संख्या के बीच अंतर है।
(a) 90
(b) 100
(c) 110
(d) 120

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. शाखा 1 की विज्ञान की किताबों की संख्या का, शाखा III की कथा साहित्य की किताबों की संख्या के साथ अनुपात है।
(a) 13:24
(b) 13:6
(c) 12:13
(d) 13:12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. शाखा III की इतिहास की किताबों की संख्या. सभी तीनों शाखाओं की इतिहास की किताबों की औसत संख्या से कितनी कम है?
(a) 100
(b) 115
(c) 95
(d) 85

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 2:3:5 है, तो सबसे बड़े कोण और सबसे छोटे कोण के योग का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:2
(b) 2:3
(c) 7:1
(d) 3:5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ______ अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाले/वाली पहले/पहली भारतीय थे/थी।
(a) कल्पना चावला
(b) राकेश शर्मा
(c) सुनीता विलियम्स
(d) रवीश मल्होत्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. श्रृंखला में से अनुपस्थित पद (?) ज्ञात करें।
WUT, SQP, ?, KIH, GED
(a) LOM
(b) OML
(c) MOL
(d) OLH

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (17 – 19): निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

100 प्रकृतिवादियों के एक समूह में से, 15 केवल तितलियाँ देखना चाहते है, 30 केवल पक्षी देखना चाहते है, 10 मधुमक्खी और तितलियाँ दोनो देखना चाहते है, 20 पक्षी और मधुमक्ख्यिों दोनो देखना चाहते है, 5 मधुमक्खी और चमगादड़ दोनो देखना चाहते है। तथा बाकी बचे लोग केवल चमगादड़ देखना चाहते है।

17. कितने प्रकृतिवादी चार प्रजतियों में से कम से कम दो को देखना चाहते है?
(a) 15
(b) 25
(c) 30
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. केवल चमगादड़ देखना वाले प्रकृतिवादियों की संख्या है
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. केवल चमगादड़ देखना चाहने वाले प्रकृतिवादियों का केवल तितलियाँ देखना चाहने वालों से अनुपात है।
(a) 3/4
(b) 2/3
(c) 4/3
(d) 3/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. दिएं गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें। कथन : सुनील के पास केवल 108 रुपये है। उसे एक साबुन एक तेल की बोतल, एक किलों आलू और एक चॉकलेट खरीदनी है। सुनील निम्न में से कौन सा संयोजन खरीदेगा?
(a) 44 रुपये की तेल की बोतल, 23 रुपये की चॉकलेट, 21 रुपये का साबुन और 16 रुपये का आधा किलो आलू।
(b) 40 रुपये की तेल की बोतल, 20 रुपये का चॉकलेट, 17 रुपये का साबुन और 34 रुपये का एक किलो आलू।
(c) 12 रुपये का आधा किलो आलू, 23 रुपये का साबुन, 15 रुपये की चॉकलेट और 39 रुपये की तेल की बोतल।
(d) 50 रुपये की चॉकलेट, 7 रुपये का साबुन, 30 रुपये का तेल की बोतल और 29 रुपये प्रति किलो का एक किलो आलू।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 19 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 19 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
19 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
19 April 2016 (Second Shift)

 

1. दूध में समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार (globules size) को कम करने की प्रक्रिया को ______ कहा जाता है।
(a) स्टैर्डडाईजेशन (Standardization)
(b) पाश्चराजेशन (Pasteurization)
(c) होमोजेनाईजेशन (Homogenization)
(d) फोर्टिफिकेशन (Fortification)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. 25 लीटर के एक मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 4: 1 है। कितना लीटर दूध और मिलाया जाना चाहिए कि अनुपात 16:1 हो जाए?
(a) 21
(b) 25
(c) 60
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. Courtroom : Judge :: Stadium : ______
(a) Landlord
(b) Organizer
(c) Referee
(d) Promoter

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. प्राचीन भारतीय कानूनी दस्तावेज ‘मनुस्मृति’ में लिखा गया था।
(a) तमिल
(b) हिंदी
(c) संस्कृत
(d) बंगाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. असंगत जोड़ी का पता लगाएं।
(a) नाइट्रोजन : हवा
(b) हाइड्रोजन : पानी
(c) यूरेनियम : सिक्के
(d) सल्फर : माचिस की तीली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. विश्व वेटलैंड दिन (Wetland day) हर साल ______ फरवरी को मनाया जाता है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. विंडोज 10 (Window 10) क्या है?
(a) एक उपयोगिता सॉफ्टवेयर
(b) एक ब्राउजर
(c) एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(d) एक ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. यदि a3 + b3 + c3 – 3abc = 0, है तो (a2 / bc + b22/ac – 3) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) – c2/ab
(b) – c2/bc
(c) – c3/ba
(d) – c/a

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. प्रातीय स्वायत्तता द्वारा प्रदान की गयी थी।
(a) भारत सरकार का अधिनियम 1935
(b) मॉटग्यू – चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(c) भारत सरकार का अधिनियम 1919
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. रेटिनॉल मुख्य रूप से _______ से संबंधित है।
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन D
(d) विटामिन E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ______ खगोलशास्त्री ने प्लूटों (Pluto) ग्रह का पता लगाया था।
(a) सिल्वेन एरण्ड (Sylvain Arend)
(b) जोसफ ऐशबूक (Joseph Asbrook)
(c) एडविन हबल (Edwin Hubble)
(d) क्लाइड टॉमबॉध (Clyde Tombaugh)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. मुकेश अपनी शर्ट पर 30%, 25%, 15% के क्रमानुसार छूट पाता है। एकल बराबर छूट (single equivalent discount) समान ज्ञात कीजिए।
(a) 52.34%
(b) 38.35%
(c) 55.38%
(d) 57.38%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें जो बाकियों से अलग हो।
(a) OMESU
(b) ROTINOM
(c) RETIAW
(d) RETNIRP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. दिया है: (a2 + b2) = 60 है, तो (a + b) + (a – b) का मान ज्ञात कीजिए
(a) 90
(b) 120
(c) 140
(d) 150

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. यदि ‘god is fair’ = ‘ge se fa’, ‘who is god’ = ‘ge we fa’ और ‘you are god’ =’nele fa’ है तो कौन सा कोड ‘is’ को दर्शाता है?
(a) se
(b) ge
(c) fa
(d) we

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ऑसट्रेलियन ओपन 2016 के दौरान टेनिस स्टार (The tennis star) को प्रतिबंधित दवाओं के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अंतिम रूप में निलंबित कर दिया गया था।
(a) मारिया शारापोवा (Maria Sharapova)
(b) सेरेना विलियम्स (Serena Williams)
(c) एना इवानोविच (Ana Ivanoic)
(d) एंडी मरें (Andy Murray)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. शीला अपने ग्राहकों को अंकित मूल्य पर अधिकतम कितने % की छूट दे सकती है कि उसे अपना सामान बेचने पर न तो लाभ हो और न ही हानि हो, यदि उसने पहले से ही क्रय मूल्य 25% ज्यादा मूल्य अंकित की रखी हो?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. तीन संख्याओं का अनुपात 3:5:10 तथा LCM 630 है। उनका HCF ज्ञात कीजिए।
(a) 21
(b) 42
(c) 63
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक स्टैंडर्ड पर्सनल कंप्यूटर में ‘स्टार्ट मेनू क्या है?
(a) हार्डवेयर का हिस्सा
(b) एक ऑप्शन और कमांड का सेट
(c) कुछ नहीं, केवल स्टेटस बार
(d) नेटवर्क से संबंधित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. स्लीप एपनिया (Sleep apnea) सोते समय से संबंधित है।
(a) चलने
(b) बात करने
(c) खर्राटे मारने
(d) मुस्कुराने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 18 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 18 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
18 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
18 April 2016 (First Shift)

 

1. एक बंटन का माध्य 11 है और मानक विचलन 5 है। विचरण गुणांक का मान क्या है?
(a) 45.45%
(b) 35.35%
(c) 25.25%
(d) 55.55%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारतीय रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली किसने डिजाइन की है?
(a) TCS
(b) CRIS
(c) Google
(d) CMS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. वास्तविक a, b और c के लिए यदि a2 + b2 + c2 = ab+bc+ca है, तो (a+b+c)2 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 9a2
(b) 81a2
(C) 27a2
(d) 243a2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. चार शब्दों में से एक शब्द वर्ग-समूह है जिससे अन्य तीन सदस्य संबंधित है। वर्ग-समूह को पहचानें।
(a) हवाई
(b) क्यूबा
(c) आइसलैंड
(d) ग्रीनलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. औसतन, कितनी बार बिजली, धरती पर गिरती है?
(a) प्रति सेकंड 100 बार
(b) प्रति दिन 100 बार
(c) प्रति दिन 1000 बार
(d) प्रति घंटा 100 बार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 29 निम्नांकित में से कौन से अधिकार प्रदान करता है?
(a) अपराध की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा
(b) मानव जाति में अवैध क्रय-विक्रय निषेध
(c) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
(d) धार्मिक आधार पर कर निषेध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक वयस्क मानव के शरीर में कितने लीटर खून होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. मेकैफे, (McAfee)______ है।
(a) एंटी वाइरस सॉफ्टवेयर
(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) आउटपुट उपकरण
(d) कंप्यूटर उपकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. चॉक का रासायनिक नाम क्या है?
(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) कैल्शियम नाइट्रेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम फॉस्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. C2 के किस मान के लिए समीकरण 6x + 2y = 2 और 33 + y = C2 की प्रणाली संपाती (coincident) होगी?
(a) 4
(b) 0
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. 2022 के राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) खेल कहाँ खेले जाएंगे?
(a) ग्लासगो (Glasgow)
(b) डरबन (Durban)
(c) गोल्ड कोस्ट (Gold Coast)
(d) नई दिल्ली (New Delhi)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत के बंटवारे की घोषणा किस तारीख को की गई थी?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 3 जून 1947
(c) 17 जुलाई 1947
(d) 1 जुलाई 1947

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक संख्या प्रणाली में, 14528 को एक संख्या से विभाजित करने पर सुरेश को भागफल 83 और शेष 3 प्राप्त होता है। भाजक क्या है?
(a) 165
(b) 185
(c) 195
(d) 175

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यालँग सँगो (Yarlung Tsangpo) का प्रचलित नाम क्या है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्रा
(c) महानदी
(d) सतलज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (15-17) : निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़े और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में छह सदस्य हैं। परिवार में एक दम्पति के माता-पिता और उनके बच्चे हैं। अर्जुन राजू का पुत्र है और इलामति अर्जुन का पुत्री है। दिव्या रानी की पुत्री है जो इलामति की मां है और बानू अर्जुन की मां है।

15. निम्नलिखित युग्मों में से बच्चों के माता-पिता कौन से हैं?
(a) राजू और बानू
(b) अर्जुन और बानू
(c) राजू और रानी
(d) अर्जुन और रानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. परिवार में कुल कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. दिव्या और इलामति का आपस में क्या संबंध है?
(a) बहन बहनें
(b) मां और पुत्री
(c) दादी/नानी और पोती/नातिन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. किस नेटवर्क पर पहला SMS भेजा गया था?
(a) एयरटेल (Airtel)
(b) वोडाफोन (Vodafone)
(c) वेरीजोन (Verizone)
(d) डिजिसेल (Digicel)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ATM का विस्तार क्या है?
(a) एनी टाइम मनी (Any Time Money)
(b) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine)
(c) ऑटोमेटेड टॉकिंग मीडिया (Automatic Talking Media)
(d) एनलॉग टाइम मशीन (Analog Time Machine)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. तारे मुख्यतः किससे बने होते हैं?
(a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन और कार्बन
(c) हाइड्रोजन और हेलियम
(d) ऑक्सीजन और हेलियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 12 April 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
12 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
12 April 2016 (Third Shift)

1. एक महाविद्यालय में, 25% पुरूष अध्यापकों की संख्या महिला अध्यापिका की संख्या के 1/3 भाग के बराबर है। पुरूष अध्यापकों की संख्या तथा महिला अध्यापिकाओं की संख्या का अनुपात क्या है?
(a) 4:3
(b) 3:4
(c) 2:3
(d) 3:2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. प्रख्यात् टेन्निस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ (Steffi Graf) निम्नलिखित में से किस देश की निवासी है?
(a) यू एस ए (USA)
(b) इंग्लैंड
(c) जर्मनी
(d) स्विटजरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. यदि @ का अर्थ +, # का अर्थ -, $ का अर्थ x और * का अर्थ ÷ हो तो 16 @ 4 $ 5 # 72 * 8 = ? का मान क्या होगा?
(a) 27
(b) 26
(c) 36
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोसफ विल्सन (Joseph Wilson)
(b) एविन लैंड (Edwin Land)
(c) मार्टिन कूपर (Martin Cooper)
(d) जॉन लॉयड राइट (John Lloyd Right)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. बहुपद (polynomial) 8x4 + 2x2y3 + 4 की डिग्री ज्ञात कीजिए।
(a) 4
(b) 5
(c) 0
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ______ से हिमनदी (ग्लेशियर) बनती है।
(a) पिघलता हुआ बर्फ
(b) बर्फ का जमाव
(c) भारी ओलावृष्टि
(d) भारी वर्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. गरम शीशे को धीमे-धीमें ठंडा करने की प्रक्रिया को क्या कहते है?
(a) एन्नीलिंग (Annealing)
(b) हयूमिडिफाइंग (Humidifying)
(c) कंडन्सेशन (Condensation)
(d) डीकैटेशन (Decantation)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि एक त्रिभुज के कोणो का अनुपात 1:4:7 है, तो सबसे बड़े कोण का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:2
(b) 2:3
(c) 7:1
(d) 3:5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. यदि (7x+5)° और (x+5)° संपूरक कोण है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. एक थोक विक्रेता एक रूपये की 7 हेयर क्लीप खरीदता है। 40% लाभ पाने के लिए उसे एक रूपये में कितनी क्लीप बेचनी चाहिए।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. किस राजा की कहानी, मुद्राराक्षस (Mudrarakshasa) नाटक का विषय है?
(a) जयचन्द
(b) चन्द्रगुप्त II
(c) चन्द्रपीड़
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A): बेरी-बेरी एक विषाणुजनित संक्रमण है।
कारण (R): विटामिन की कमी बीमारियों का कारण बनती है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A गलत है लेकिन R सही है।
(b) A सही है लेकिन R गलत है।
(c) A और R दोनो गलत है।
(d) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. पीडीए (PDA) का विस्तार क्या है?
(a) पर्सनल डाटा असिस्टेंट (Personal Data Assistant)
(b) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (Personal Digital Assistant)
(c) प्राइम डाटा असिस्टेंट (Prime Data Assistant)
(d) प्राइम डिजिटल असिस्टेंट (Prime Digital Assistant)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. नीचे एक अभिकथन (A) और कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A) : घरेलू गैस सिलेंडरो में होने वाले रिसाव का पता लगाया जा सकता है।
कारण (R) : एलपीजी की गंध तीव्र होती है।
सही विकल्प चुने।
(a) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(b) A और R दोनो सही है और R, A उचित व्याख्या नहीं है।
(c) A और R दोनो गलत है।
(d) A सही है लेकिन R गलत है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. आधुनिक भारतीय नवजागृति (Modern Indian Renaissance) का जनक किसे माना जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभाई पटेल
(c) विनोबा भावे
(d) राजा राम मोहन रॉय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जो 15, 18, 27 तथा 30 से पूर्णतः विभाजित है।
(a) 870
(b) 900
(c) 810
(d) 780

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. एक निश्चित कूट भाषा में यदि TABLE को GZYOV लिखा जाता है तो CHAIR को लिखा जाएगः
(a) XRZSI
(b) XZSRI
(c) XSRZI
(d) XSZRI

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. जिस प्रकार बॉक्सिंग संबंधित है रिंग से, उसी प्रकार टेनिस निम्नलिखित में से किससे संबंधित है।
(a) कोर्ट
(b) मैदान
(c) पुल
(d) अखाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. दिया गया है x + (1/x) = 15, तो 5x ÷ (5x2 – 11x + 5) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/5
(d) 1/11

Show Answer/Hide

Answer – (*)

20. ओजोन सतह का संरक्षण संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) सितंबर 16
(b) जुलाई 4
(c) जनवरी 23
(d) मई 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 2 3
error: Content is protected !!