RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 22 April 2016 (1st Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 22 April 2016 (1st Shift)

61. एन्कोडिंग के संबंध में असंगत का पता लगाएं।
(a) डेटा को अन्य किसी फॉर्मेट में रूपान्तर करना।
(b) कोडित डेटा का पुनः रूपान्तरण।
(c) कोडित फॉर्मेट में वर्गों को एक क्रम में रखना।
(d) इससे प्रोग्राम संकलन और निष्पादन में मदद मिलती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. उस विकल्प को चुने जो दिए गए युग्मों से अलग संबंध दिखाता है।
दबाव : बैरोमीटर
(a) धारा (Current) : ऐममीटर (Ammeter)
(b) तरल धनत्व (Liquid Density) : हाइग्रो मीटर (Hygrometer)
(c) ताप (Temperature): पाइरोमीटर (Pyrometer)
(d) भूकम्प (Earthquake): सिस्मोग्राफ (Seismograph)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि ______ ।
(a) खराब होने से बचे।
(b) आग पकड़ने से बचे।
(c) स्थायित्व सुनिश्चित हो।
(d) बच्चों की पहुँच से दुर रहे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. कॉन्टेक्ट लेंस सामान्य रूप से किससे बनते है?
(a) टेफलोन (Teflon)
(b) हाइड्रोजेल (Hydrogel)
(c) नायलॉन (Nylon)
(d) माइका (Mica)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. यदि गणितीय चिहनों ‘-’ और ‘÷’ को परस्पर बदल दिया जाए तो 20 x 7 + 15 – 21 x 105 ÷ 95 का मान होगा
(a) 135
(b) 120
(c) 180
(d) 140

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. त्रिभुज PQR इस प्रकार है कि PQ= 8 सेमी, QR=7 सेमी. PR = 7.5 सेमी और त्रिभुज PQR त्रिभुज XYZ के समान है। यदि XY = 16 सेमी है, तो YZ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 15 सेमी
(b) 18 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 14 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. ______ सोना को घोल सकता है।
(a) ग्लिसरीन
(b) पेट्रोलियम ईथर
(c) मेथनॉल
(d) एक्वा रेजिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएँ:
चाँदी, ताम्बा, सोना, एल्यूमिनियम
(a) ये सभी अच्छे विद्युत-रोधी है।
(b) ये सभी कीमती धातुएँ है।
(c) ये सभी अच्छे सुचालक है।
(d) कोई समानता नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. rub यदि eraser हो, pen यदि pencil हो, rubber यदि box हो, box यदि pen हो तो आप Pen को कहाँ रखेंगे?
(a) बाक्स (Box)
(b) पेंसिल (Pencil)
(c) रबर (Rubber)
(d) पेन (Pen)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 19 प्रेक्षणों का माध्य 13 है। तीन और प्रेक्षणों को शामिल किया गया है और नया माध्य 13.5 हो जाता है। तीन नए प्रेक्षणों का माध्य है।
(a) 15
(b) 16.66
(c) 18.88
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. दो कंटेनरों में अम्ल और पानी क्रमश: 3:1 तथा 5:3 के अनुपात में मिश्रित है। एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए, जिसमें अम्ल और पानी का अनुपात 2:1 हो, दोनों प्रकार के मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया जाना चहिएः
(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 2:3
(d) 3:2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्न में से क्या, नेपाल के मुख्य स्थलाकृतिक क्षेत्रों का हिस्सा नहीं है?
(a) तराई
(b) पहाडियाँ
(c) डेक्कन
(d) पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें।
कथन : कुछ वर्ग त्रिभुज है जबकि कुछ आयत है। प्रत्येक वृत्त त्रिभुज है और प्रत्येक षट्कोण आयत है।
दिए गए कथनों के अनुसार निम्न में से कौन सा विकल्प सही है।
(a) कम से कम एक वृत्त वर्ग है।
(b) सभी आयत षट्कोण है।
(c) कम से कम एक षट्कोण ऐसा है जो वर्ग है।
(d) कम से कम एक आयत वर्ग है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 88 वें एकाडमी पुरस्कार (Academy Award) विजेता थे।
(a) माइकल फासबेंडर (Micael Fassbender)
(b) लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leondo DiCarprio)
(c) एडी रेडमैन (Eddie Redmayne)
(d) ब्रायन क्रांस्टन (Bryan Cramston)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. चार पुत्र और एक अविवाहित पुत्री अपने माता-पिता के साथ रहते है। एक पुत्र की एक पुत्री और एक पुत्र है। अन्य पुत्रों ने से प्रत्येक की 2 पुत्रियाँ है। परिवार में कितनी महिला सदस्य है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. राकेश चक्रवृद्धि ब्याज की 5% वार्षिक दर पर 2 वर्ष सावधि जमा योजना में 10000 रुपए का निवेश करता है। उसे सावधि जमा की परिपक्वता पर कितनी धनराशि मिलेगी?
(a) रु. 10000
(b) रु. 8500
(c) रु. 11050
(d) रु. 11025

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. ओखला पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) NCR क्षेत्र
(c) हरियाणा
(d) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. रूपल और शानू एक व्यवसाय में भागीदार है। रूपल 15000 रुपये 4 माह के लिये तथा शानू 10000 रुपये 3 माह के लिये निवेश करता है। 90000 रुपये के कुल लाभ में रुपल की हिस्सेदारी ज्ञात कीजिए?
(a) रु० 35000
(b) रु० 75000
(c) रु० 55000
(d) रु० 60000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. शरीर में कैल्शियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा ______ का कारण बनती है।
(a) ब्रोकाइटिस
(b) मधुमेह
(c) पथरी
(d) मेनिन्जाइटिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित अंश को पड़े और इस पर आधारित प्रश्नों के उतर दे।
बाघ भारतीय जंगलों का शोर्षस्थ परभक्षी है। यह आहार श्रृंखला के शीर्ष पर है। जंगल इन परभक्षियों के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है। वनों के सरक्षण के द्वारा, हमें उनके जंगली निवास स्थान की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। बाघ के इलाकों को भी शिकारियों से सरंक्षित किया जाना चाहिए। वन विभाग को अवैध शिकार रोकने के लिए निवारक उपाय स्थापित करना चाहिए। जंगल में उनकी संख्या बनाए रखने में इनसे मदद मिलेगी। निम्न में से कौन सा कथन उपर दिए गए कथन के परिप्रेक्ष्य में उपयुक्त नहीं है?
(a) बाघों के जीवित रहने के लिए वनों के सरंक्षण की आवश्यकता है।
(b) अवैध शिकार बाघ सरंक्षण के लिए एक खतरा है।
(c) जंगली बाघ कम संख्या में है।
(d) बाघ आहार श्रृंखला के शीर्ष पर है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!