21. लोक सभा द्वारा वित्तीय वर्ष के लंबित वोटिंग के अंश हेतु अनुमानित व्यय के अनुदान को क्या कहते है?
(a) कटौती प्रस्ताव (Cut mation)
(b) विनियोजन (Appropriation)
(c) स्थगितकरण (Prorogation)
(d) लेखानुदान (Vote on account)
Show Answer/Hide
22. 2016 ICC महिला विश्व कप T-20 क्रिकेट टीम की कप्तान कौन थी?
(a) राजेश्वरी गायकवाड
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) दीप्ती शर्मा
(d) मिताली राज
Show Answer/Hide
23. विडोज कीबोर्ड में Esc key का प्रयोग निम्न में से किसके लिए नहीं किया जाता है?
(a) डायलॉग-बाक्स बंद करने के लिए
(b) चयनित कमांड शुरू करने के लिए
(c) कमांड रद्द करने के लिए
(d) चयनित ड्रोप डाउन सूची बंद करने के लिए
Show Answer/Hide
24. 3105 रूपये K, L और M में क्रमश: ⅔ : ¾ : ½ के अनुपात में बाँटे जाते है। तो L को कितने रूपये प्राप्त होगें?
(a) रू. 1080
(b) रू. 810
(c) रू. 1215
(d) रू. 970
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प जन औषधि (Jan Aushadhi) अभियान का मुख्य उद्देश्य नहीं है?
(a) गुणवत्ता को दवाईयों की उपलब्धता का प्रमाण चिन्ह अंकित करना।
(b) प्रति व्यक्ति चिकित्सा इकाई लागत को पुनः परिभाषित करना।
(c) ऐसा मॉडल विकसित करना जिसका केवल भारत में ही प्रतिकृति बनाया जा सके।
(d) निजी क्षेत्र द्वारा भी जिसे अपनाया जा सके।
Show Answer/Hide
26. गोवा की कार्यालयी भाषा क्या है?
(a) अंग्रेजी
(b) पोर्तुगीस
(c) कोंकणी
(d) मराठी
Show Answer/Hide
27. शून्य में रोशनी की गति ______ मीटर/सेकेण्ड अनुमानित है।
(a) 3.00 x 108
(b) 3.10 x 108
(c) 3.12 x 108
(d) 3.15 x 108
Show Answer/Hide
28. पेरिस्कोप में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) साधारण शीशा
(b) प्रिजम
(c) अवतल लेंस
(d) उत्तल लेंस
Show Answer/Hide
29. निम्न में से कौन सी जोड़ी अन्य तीन जोड़ियों जैसी नहीं है?
(a) नग्न : पहना हुआ
(b) चकित : अवगत
(c) कल्पित : जाली
(d) पदावनत करना : पदोन्नत करना
Show Answer/Hide
30. (4x – 7)2 = ?
(a) 4x2 – 56x +49
(b) 4x2 – 14x +49
(c) 16x2 + 14x +49
(d) 16x2 – 56x + 49
Show Answer/Hide
31. पीपल चॉयस एवार्ड 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कौन सी अमेरिकन टीवी थ्रिलर सिरीज के लिए उनकी अग्रणी भूमिका हेतु पसंदीदा अनिनेत्री का अवार्ड मिला?
(a) सीक्रेटस एंड लाइस (Secrets and Lies)
(b) दि मिडल (The middle)
(c) क्वांटिको (Quantico)
(d) मिस्ट्रेसस (Mistresses)
Show Answer/Hide
32. यदि LIGER को GIRLE कोडित किया जाता है तो TEPAL का कोड होगा।
(a) PETAL
(b) PLATE
(c) PELTA
(d) PLEAT
Show Answer/Hide
33. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान ______ मे है।
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Show Answer/Hide
34. BROWN : BNORW :: SOUND : ?
(a) SNOUD
(b) OSUDN
(c) SUDNO
(d) DNOSU
Show Answer/Hide
35. सलारजंग म्यूजियम कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) अममदाबाद
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद
Show Answer/Hide
निर्देश (36 – 38):
E, F, G H और K सप्ताह के कामकाजी | दिनो में (शनिवार, रविवार छोड़कर) अस्पताल का दौरा करते है। उनमें से प्रत्येक फिजीशियन, सर्जन, दंत चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ और किडनी रोग विशेषज्ञ है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक, सप्ताह में सिर्फ एक दिन अस्पताल का दौरा करता है और कार्य करता है। निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
1. फिजीशियन प्रत्येक सोमवार ऑफिस का दौरा करता है।
2. E हृदय रोग विशेषज्ञ है जो ना तो मंगलवार और ना ही गुरूवार को आता है।
3. K सर्ज है और G फिजीशियन नहीं है।
4. वह व्यक्ति जो गुरूवार को ऑफिस का दौरा करता है वो किडनी रोग विशेषज्ञ नहीं है।
5. H मंगलवार को काम करता है और K उसके अगले दिन काम करता है।
36. किडनी रोग विशेषज्ञ कौन है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) H
Show Answer/Hide
37. फिजीशियन कौन है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) H
Show Answer/Hide
38. हृदय रोग विशेषज्ञ ऑफिस का दौरा इस दिन करता है।
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरूवार
(d) शुक्रवार
Show Answer/Hide
39. सूर्य और धरती के बीच की अनुमानित दूरी कितनी है?
(a) 15.96 x 10 किलोमीटर
(c) 14.96 x 10 किलोमीटर
(c) 12.96 x 10 किलोमीटर
(d) 11.96 x 10 किलोमीटर
Show Answer/Hide
40. मनुष्यों के लिए एलर्जी जाँच रक्त परीक्षण में क्या शामिल नहीं होता है?
(a) RAST
(b) ELISA
(c) IgE
(d) हीमोग्लोबिन A1C (Hemoglobin A1C)
Show Answer/Hide