RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 May 2016 (3rd Shift)

61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लाहौर में किसकी अध्यक्षता में दिसम्बर 1929 को पूर्ण स्वराज राष्ट्रीय आन्दोलन घोषित किया?
(a) दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Nauroji)
(b) जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)
(c) महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)
(d) बाल गंगाधर तिलक (Balgangadhar Tilak)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित में से किसने शंघाई में क्यूई झोग स्टेडियम में अपना तीसरा ATP संघाई मास्टर्स खिताब जीता?
(a) नवोक जोकोविक (Navoc Djokovic)
(b) रॉजर फेडरर (Roger Federer)
(c) एंडी मुर्रे (Andy Murray)
(d) डेविड फरर (David Ferrer)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) ओडिसा उच्च न्यायालय
(c) मुंबई उच्च न्यायालय
(d) कोलकाता उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. जीवद्रव्य (protoplasm) को जीवन के भौतिक आधार के रूप में निम्नलिखित में से किसने वर्णित किया है?
(a) रूडोल्फ विचॉव (Rudolf Virchow)
(b) लीयुवेनहोक (Leeunwheok)
(c) टी. एच. हक्सले (T.H. Huxiey)
(d) जे. सी. बोस (J.C. Bose)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. √625 – √1256 + √121 – √144 का मान क्या है?
(a) 12
(b) 36
(c) 8
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. मानव कोशिका में गुणसूत्र (chromosomes) होते है?
(a) 23 गुणसूत्र
(b) 46 गुणसूत्र
(c) 44 गुणसूत्र
(d) 48 गुणसूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. एक वाहन 45 कि.मी./घंटा की गति से 450 कि.मी. की दूरी तय करता है। वह इस दूरी को तय करने में कितना समय लेगा?
(a) 6 घंटा
(b) 5 घंटा
(c) 10 घंटा
(d) 8 घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ड्यूमा (Duma) किस देश की संसद का नाम है?
(a) अमेरिका
(b) इजराइल
(c) रूस
(d) अफगानिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. कथनों को पढ़ें और दिये गये विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
सभी गौरैयां पक्षी है
कोई गोरैया बुलबुल नहीं है
सभी बुलबुल पक्षी है
(a) केवल या तो 1 या 4 का अनुसरण करते है
(b) केवल या तो 1 या 4 और 2 अनुसरण करते है
(c) केवल या तो 1 या 4 और 3 अनुसरण करते है
(d) केवल 3 अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 2015 मैन बुकर पुरस्कार का विजेता निम्नलिखित में से कौन है?
(a) रोबर्ट मुगावे (Robert Mugabe)
(b) मालॉन जेम्स (Marton James)
(c) रिचर्ड हेक (Richard Heck)
(d) हेन्निंग मैनकेल (Hnning Mankell)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. मकाउ ओपन गोल्फ खिताब के चैम्पियन के रूप में कौन प्रकट हुआ?
(a) जस्टिन रोज (Justin Rose)
(b) स्कॉट हेड (Scott Hend)
(c) अनिर्बन लाहिरी (Anirban Lahiri)
(d) गगनजीत भुल्लर (Gaganjeet Bhullar)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. फिसलता हुआ (gliding) जानवर क्या कर सकता है?
(a) अपने गिरने को बेहतर नियंत्रण
(b) आगे की ओर बल प्राप्त कर सकता है
(c) कम गति पर उड़ सकता है
(d) अपने जड़त्व को कम कर सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्नलिखित में से कौन सी झील कश्मीर में नहीं है?
(a) डल झील
(b) लोनार झील
(c) वुलर झील
(d) गडसर झील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. यदि एक वर्ग का परिमाप 40 से.मी. है. तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात करे?
(a) 200 वर्ग से.मी.
(b) 100 वर्ग से.मी.
(c) 400 वर्ग से.मी.
(d) 80 वर्ग से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. नीचे दी गई संख्याओं L.C.M. का क्या है?
102 x 202 x 302 x 402
104 x 202 x 302 x 403
102 x 202 x 302 x 402 x 502
102 x 204 x 302
(a) 102 x 204 x 302 x 403 x 503
(b) 104 x 204 x 302 x 403 x 503
(c) 104 x 204 x 304 x 403 x 502
(d) 104 x 204 x 302 x 403 x 502

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. एक व्यक्ति एक वस्तु को 1250 रूपये में खरीदता है और 1400 रूपये में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 12%
(b) 13%
(c) 10%
(d) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. कथन पढ़े और दिए गए विकल्पों में एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथन :
सभी पिछले उपलब्ध रिकार्ड से, यह स्पष्ट है कि प्राचीन भारत में भी, दोनों छात्र और शिक्षक ज्ञान की गुणवत्ता को मूल्यवान समझते थे ना कि मात्रा को।
निष्कर्षः
I. ज्ञान की मात्रा को महत्व देना व्यर्थ है।
II. प्राचीन भारत में शिक्षकों और छात्रों के बीच शैक्षिक मूल्यों की एक पहचान थी।
निष्कर्ष चुनाव करें जो कथनों का सबसे अच्छा अनुसरण करता है
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष अनुसरण II करता है।
(c) I या तो II अनुसरण करता है।
(d) ना ही I और ना II ही अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. A एक कामगार के रूप में B से तीन गुना तेज है इसलिए वह B से 26 दिन पहले एक काम पूरा कर लेता है. यदि वे एक साथ मिलकर काम करें तो उस काम को समाप्त करने में कितना समय लेगे?
(a) 12 दिन
(b) 4/39 दिन
(c) 10 दिन
(d) 9 ½ दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. यदि i : m = 2 : 5 तथा m : n = 7 : 11 है, तो i : n = ?
(a) 14 : 55
(b) 55 : 11
(c) 2 : 11
(d) 2 : 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. अगर एक विशेष भाषा में, FRIEND को GSJFOE के रूप में कोड किया जाता है, उस भाषा में ENEMY को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) FOFZN
(b) FONFZ
(c) FOFNZ
(d) FOZFN

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!