RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016 Answer Key

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (3rd Shift)

41. तमिलनाडु ओडिशा और छोटानागपुर और मेघालय के छोटे हिस्से में पाई जाने वाली _______ का रंग लाल होता है और यह कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है।
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लेटराइट मिट्टी
(d) रेगुर मिट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. एक व्यक्ति धारा की दिशा में दो घंटे में 16 कि.मी. दूरी तय करता है। यदि वह समान समय में धारा के विपरीत दिशा में आधी दूरी तय करता है तो धारा की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 4 कि.मी./घंटा
(b) 2 कि.मी./घंटा
(c) 3 कि.मी./घंटा
(d) 1 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 41
(b) 64
(c) 35
(d) 61

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. 98534 में से कौन सी छोटी से छोटी संख्या घटाई जाए कि प्राप्त संख्या 824 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
(a) 484
(b) 478
(c) 422
(d) 375

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. A, B तथा C एक काम को क्रमशः 4, 5 तथा 6 घंटे में पूरा कर सकते हैं। यदि वे सब मिल कर काम करते हैं और उन्हें पूरे काम की मजदूरी 777 रुपये मिलती है, तो A का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 300 रुपये
(b) 315 रुपये
(c) 326 रुपये
(d) 175 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
कथनः
वर्ष 1930 में ‘ABC’ सरकार द्वारा अभिनियमित किया गया द ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट ओएसए (The Official Secret Act OSA) देश ‘X’ में भ्रष्टाचार का एक प्रमुख स्रोत लग रहा है।
निष्कर्षः
I. देश ‘X’ में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए द ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट को तुरंत ही समाप्त कर देना चाहिए।
II. ‘ABC’ सरकार का इरादा सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना था।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I अथवा II अनुसरण करता है।
(d) ना I और ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. x2 + 7x + 10 के गुणनखंड है:
(a) (x – 5) (x – 2)
(b) (x + 5) (x + 2)
(c) (x – 5) (x + 2)
(d) (x – 4) (x + 2)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2014 के लिए 24वां सरस्वती सम्मान किसे दिया था?
(a) गोविंद मिश्रा
(b) सुगथाकुमारी
(c) एम. वीरप्पा मोइली
(d) दिलीप पारुलेकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित में से पूर्ण वैध संचार चैनल (Full Duplex communication channel) का एक उदाहरण कौन सा है?
(a) रेडियो प्रसारण
(b) टेलीविजन प्रसारण
(c) वॉकी टॉकी
(d) टेलीफोन की बातचीत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. Apollo 11, पहला कृत्रिम उपग्रह जिससे मनुष्य चाँद पर उतरा था, किस वर्ष में प्रक्षेपित किया गया था?
(a) 1975
(b) 1968
(c) 1969
(d) 1958

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. एक अच्छा क्रिकेट क्षेत्र रक्षक एक तेज गेंद को कैच करने के लिए अपने हाथ गेंद के अनुसार करता हैं क्योंकि ।
(a) वह संपर्क के समय को कम करता है जिससे संपर्क के बल में वृद्धि हो जाती है।
(b) वह संपर्क के समय में वृद्धि करता है जिससे संपर्क के बल में कमी आ जाती है।
(c) वह गेंद लपकने से डरता है और इसलिए अपने हाथ पीछे खींच लेता है।
(d) वह संपर्क के समय को कम करता है जिससे संपर्क के बल में कमी आ जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. एक व्यक्ति का खर्च फरवरी तथा मार्च के महीनों में 50000 रुपये बढ़ गया है। यदि जनवरी में उसका खर्च 50000 रुपये था तो उसका जनवरी से मार्च तक का औसत खर्च (रुपये में) ज्ञात कीजिए।
(a) 100000
(b) 150000
(c) 75000
(d) 50000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53.
निर्देशः
यहाँ तीन कथन दिए गए हैं जिनके साथ चार निष्कर्ष है। वह निष्कर्ष चुनें जो दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन :
कुछ छवियां जवाब हैं।
कुछ जवाब विडीयो हैं।
सभी विडीयो कविताएं हैं।
निष्कर्षः
(1) कुछ विडीयो जवाब हैं।
(2) कुछ कविताएं छवियां हैं।
(3) सभी छवियां कविताएं हैं।
(4) कुछ कविताएं जवाब हैं।
(a) केवल (1) और (2)
(b) केवल (1) और (4)
(c) केवल (1) और (3)
(d) केवल (2) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. तीन घड़ियाँ क्रमशः प्रत्येक घंटे, दो घंटे तथा तीन घंटे पर बजने के लिए डिजाइन की गयी हैं। यदि वे तीन घंटे पहले एक साथ बजी थी, तो अब से कितने घंटे बाद एक साथ बजेगी?
(a) 3 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 2 घंटे
(d) 1 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 6, 8, 12 और 16 से पूर्णतः विभाजित हो जाए।
(a) 48
(b) 24
(c) 64
(d) 80

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. गैल्वनीकरण जंग से बचाने वाली एक प्रक्रिया है जिसमें स्टील और लोहे पर ______ की कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
(a) निकल (Nickel)
(b) मैग्नीशियम (Magnesium)
(c) कॉपर (तांबा) (Copper)
(d) जिंक (Zinc)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. निम्नलिखित में से भारत के सिविल सेवा का जनक किसे माना जाता है?
(a) लार्ड कार्नवालिस (Lord Cornwallis)
(b) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
(c) लार्ड वेलेस्ले (Lord Wellesley)
(d) लार्ड विलियम बेंटिंक (Lord William Bentinck)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है?
(a) हेलकोलोजी (Helcology)
(b) हेप्टोलोजी (Hepatology)
(c) हेटेरोलोजी (Heterology)
(d) जेरीऐट्रिक्स (Geriatrics)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. थॉमस कप निम्नलिखित में से किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) हॉकी
(b) बैडमिंटन
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. एक आदमी का परिचय देते हुए, शमिता ने कहा, “वह मेरी माँ की माँ का एकमात्र पुत्र है।” शमिता का उस आदमी से किस तरह से संबंधित है?
(a) माँ
(b) चाची (Aunt)
(c) बहन
(d) भतीजी/भांजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!