21. मोहन 83 से कम सभी विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग करना प्रारंभ करता है। उसे क्या परिणाम मिलता है।
(a) 1456
(b) 1681
(c) 1437
(d) 1671
Show Answer/Hide
22. एक कोण इसके पूरक के पाँचवे हिस्से से 60° अधिक है। सबसे छोटा कोण डिग्री में ज्ञात कीजिए।
(a) 65°
(b) 35°
(c) 25°
(d) 45°
Show Answer/Hide
23. काकोरी ट्रेन डकैती 1925 में ______ द्वारा आयोजित की गई थी।
(a) स्वराज पार्टी
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) अनुशीलन समिति
(d) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
Show Answer/Hide
24. ______ भारत के तीसरे मुगल सग्राट थे।
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) जहांगीर
Show Answer/Hide
25. समुद्र के पानी के अलवणीकरण (desalination) के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली तकनीको में से एक है।
(a) निस्पंदन (Filtration)
(b) आसवन (Distillation)
(c) वाष्पीकरण (Evaporation)
(d) संघनन (Condensation)
Show Answer/Hide
26. यदि a = 5, b = 4, c = 8 है, तो (a3 + b3 + c3 -3 abc)/(ab + bc + ca – a2 – b2 – c2) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 15
(b) 17
(c) -17
(d) -15
Show Answer/Hide
27. किसी निश्चित कूट भाषा में 324 का अर्थ ‘are you alright’, 783 का अर्थ ‘you come home’ और 9271 का अर्थ ‘we are at home’ है। कौन सा अंक ‘come’ दर्शाता है।
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 3
Show Answer/Hide
28. नीचे एक अभिकथन A और एक कारण R दिया गया है।
अभिकथन (A) : बिजली के तार आम तौर पर तांबे के बने होते है।
कारण (R) : तांबां एक अच्छा सुचालक है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(b) A और R दोनो सही है लेकिन R,A की उचित व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है लेकिन R सही है।
Show Answer/Hide
29. 10000 रुपये पर प्रतिवर्ष 20% चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। 2 वर्ष बाद मिलने वाली धनराशि की गणना कीजिए यदि ब्याज छमाही प्रभारित होता है।
(a) 10041 रुपये
(b) 14641 रुपये
(c) 12000 रुपये
(d) 13660 रुपये
Show Answer/Hide
30. गोलकोंडा किला के दौरान बनाया गया था।
(a) विजयनगर साम्राज्य
(b) कुतुब शाही राजवंश
(c) सातवाहन राजवंश
(d) होयसल राजवंश
Show Answer/Hide
31. राम, मोहन से तीन गुना तथा मोहन, सोहन से दो गुना तेज है। 42 मिनट में सोहन द्वारा तय की दूरी, मोहन द्वारा कितने समय में तय की जाएगी?
(a) 18 मिनट
(b) 21 मिनट
(c) 20 मिनट
(d) 22 मिनट
Show Answer/Hide
32. फुटबॉल का खेल के रूप में भी जाना जाता है।
(a) रग्बी (Rugby)
(b) पोकर (Poker)
(c) सॉकर (Soccer)
(d) पिंग पोंग (Ping-Pong)
Show Answer/Hide
33. हैली धूमकेतु की कक्षीय अवधि _____वर्ष है।
(a) 25
(b) 50
(c) 75
(d) 100
Show Answer/Hide
34. 10 व्यक्ति X दिनों में एक काम कर सकते है। यदि 20 व्यक्ति दोगुनी क्षमता से उसी काम को 5 दिनों में कर सकते। है, तो X का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 40
(b) 15
(c) 20
(d) 30
Show Answer/Hide
35. एक समूह के 19 सदस्यों की औसत आयु 24 वर्ष है। यदि संकाय (faculty) की आयु भी शामिल कर ली जाए, तो औसत आयु 4 महीने बढ़ जाती है। संकाय (faculty) की आयु क्या है?
(a) 35 वर्ष
(b) 30 वर्ष 8 माह
(c) 37 वर्ष 4 माह
(d) 32 वर्ष 8 माह
Show Answer/Hide
36. Night blindness : Sight :: Speech : ______
(a) Talk
(b) Stutter
(c) Speak
(d) Lecture
Show Answer/Hide
37. यदि ‘how are you’ को ‘ne kl se’ में, ‘where are you’ को ‘ne bl se’ में और ‘you were here’ को ‘ke ne jo’ में लिखा जाता है, तो ‘how you here’ को लिखा जाएगा।
(a) ke ki ne
(b) se ne ki
(c) ne bl ke
(d) bl se ne
Show Answer/Hide
38. एक कारखाने में, 60 श्रमिक 7 दिन में 130 मीटर कपड़े सिल सकते है, 70 श्रमिकों द्वारा 5 दिनो में कितने लम्बे कपड़े सिले जायेंगे?
(a) 100 मी.
(b) 90 मी.
(c) 85 मी.
(d) 110 मी.
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा म्यांमार के साथ सीमा साँझा नहीं करता?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर
Show Answer/Hide
40. यदि गणितीय चिहन ‘÷’ का अर्थ ‘x’, ‘+’ का अर्थ ‘-‘ और ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ हो तो 24 + 48 – 12 x 4 ÷ 2 = ?
(a) 6
(b) -6
(c) 16
(d) 28
Show Answer/Hide