81. भारत का कौन सा राज्य जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
Click To Show Answer/Hide
82. 4413 वर्ग यूनिट के क्षेत्रफल वाले एक समभुज त्रिभुज के लिए उसके अन्त:वृत्त (incircle) और परिवृत्त (circumcircle) की त्रिज्याओं का अनुपात क्या है?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 2/3
Click To Show Answer/Hide
83. यदि 19x2 = 1002 – 902 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 9
(c) 11
(d) 12
Click To Show Answer/Hide
84. यदि विक्रय मूल्य 72 रुपये है तथा लाभ 20% है तो क्रय मूल्य ज्ञात करें।
(a) 60 रुपये
(b) 58 रुपये
(c) 61 रुपये
(d) 59 रुपये
Click To Show Answer/Hide
85. 92वें संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में निम्नलिखित भाषाओं में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a) मैथिली
(b) बोडो
(c) संथाली
(d) कन्नड
Click To Show Answer/Hide
86. यदि एक खास भाषा में, MANURE को EMRNUA के रूप में कोडबद्ध किया गया हो, तब LIVELY को उस कोड भाषा में कैसे कोडबद्ध किया जाएगा?
(a) YLLEVI
(b) YLVLEI
(c) YLLVEI
(d) YLVLIE
Click To Show Answer/Hide
87. ______ भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है, जिसे अंबा विलास के रूप में भी जाना जाता है और यह वोडेयार महाराजा का निवास भी था।
(a) मैसूर महल
(b) लेह महल
(c) मत्तानचे महल
(d) हम्पी
Click To Show Answer/Hide
88. यदि एक खास भाषा में, SCARCE को CSRAEC के रूप में कोडबद्ध किया गया हो, तब उस कोड भाषा में STABLE को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) TBSAEL
(b) BTSAEL
(c) BTELSA
(d) TSBAEL
Click To Show Answer/Hide
89. 400 मीटर रस्सी द्वारा घेरे गये एक आयताकार मैदान का अधिकतम क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a) 5000 मी2
(b) 6250 मी2
(c) 4000 मी2
(d) 10000 मी2
90. यदि 2x + 3 = 9 है, तो 3x + 2 का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 12
(b) 16
(c) 13
(d) 11
Click To Show Answer/Hide
91. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
(a) 36
(b) 48
(c) 38
(d) 30
Click To Show Answer/Hide
92.
निर्देशः
यहाँ तीन कथन दिए गए हैं जिनके साथ चार निष्कर्ष है। वह निष्कर्ष चुने जो दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
कथन :
कुछ कप्स पिन्स हैं।
कुछ पिन्स कवर्स हैं।
सभी कवर्स कलम हैं।
निष्कर्ष :
(1) कुछ कलम पिन्स हैं।
(2) कुछ कवर्स कप्स हैं।
(3) कोई भी कप पिन नहीं हैं।
(4) कुछ पिन्स कप्स हैं।
(a) केवल (1) और (2)
(b) केवल (2) और (4)
(c) केवल (2) और (3)
(d) केवल (1) और (4)
Click To Show Answer/Hide
93. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
कथन :
कंपनी ‘X’ ने अपने कर्मचारियों से आय और संपत्तियां घोषित करने को कहा परंतु कर्मचारियों के संघटन ने इसका जमकर विरोध किया और एक भी कर्मचारी अपनी आय घोषित करना नहीं चाहता था।
निष्कर्ष :
I. कंपनी ‘X’ के कर्मचारियों की अपने वेतन के अलावा कोई अतिरिक्त आय हो ऐसा जान नहीं पड़ता है।
II. कर्मचारियों का संघटन चाहता है कि पहले सभी वरिष्ठ अधिकारी अपनी आय की घोषणा करें।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I अथवा II अनुसरण करता है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Click To Show Answer/Hide
94. 2015 विंबलडन में मिश्रित युगल वर्ग (Mixed doubles) के विजेता ______ हैं।
(a) सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस (Sania Mirza & Leander Paes)
(b) सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर (Serena Williams & Roger Federer)
(c) मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस (Martina Hingis & Leander Paes)
(d) सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविच (Serena Williams & Novak Djokovic)
95. मेमोरी इकाइयों का सही मिलान करें।
a) 4 bit p) 1 MB
b) 1024KB q) 1 byte
c) 1024TB r) 1 nibble
d) 8 bit s) 1PB
(a) a-r, b-p, c-s, d-q
(b) a-p, b-s, c-q, d-r
(c) a-r, b-s, c-q, d-p
(d) a-r, b-q, c-s, d-p
Click To Show Answer/Hide
96. मानव मस्तिष्क कौन सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केंद्र होता है?
(a) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)
(b) सेरीब्रम (Cerebrum)
(c) कार्पस कालोसम (Corpus Callosum)
(d) मिड ब्रेन (Mid Brain)
Click To Show Answer/Hide
97. एक आदमी 3 रुपये के 10 संतरे खरीदता है और 3 रुपये में 8 के हिसाब से बेचता है, लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 25%
(c) 27%
(d) 30%
Click To Show Answer/Hide
98. विश्व जलवायु सम्मेलन जो COP-21 (2015) के नाम से लोकप्रिय है, _____ में आयोजित किया गया था।
(a) न्यूयॉर्क
(b) लन्दन
(c) पेरिस
(d) बर्लिन
Click To Show Answer/Hide
99. वह औरत कौन है, जिसने स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारतीय महिलाओं की जागृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें भारत की कोकिला के नाम से भी जाना जाता है।
(a) विजया लक्ष्मी पंडित
(b) दुर्गा बाई देशमुख
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भीकाजी कामा
Click To Show Answer/Hide
100. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Click To Show Answer/Hide
Read Also : |
---|