81. निम्न में से कौन सा नियम गैस से संबंधित नहीं है?
(a) बॉयल का नियम (Boyle’s Law)
(b) जूल का नियम (Joule’s Law)
(c) एवोगेड़ो का नियम (Avogadro’s Law)
(d) चार्ल्स का नियम (Charles’s Law)
Show Answer/Hide
82. हवाई संचरण का कारण नहीं होता है।
(a) ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis)
(b) चिकनपॉक्स (Chickenpox)
(c) मीसल्स (Measles)
(d) हिपैटिटिस बी (Hepatitis B)
Show Answer/Hide
83. रोशनी के अपवर्तन का उदाहरण क्या नहीं है?
(a) तारों के जगमगाइट का प्रभाव
(b) मृगतृष्णा
(c) पार्शविक विपरीतता (Lateral inversion)
(d) माध्यम के जरिए पारित होते समय रोशनी की किरण में झुकाव
Show Answer/Hide
84. X और Y नाम के माता-पिता अपने चार विवाहित पुत्रो, एक विवाहित पुत्री और एक अविवाहित पुत्री के साथ एक संयुक्त परिवार में रहते है। दो पुत्रों में से प्रत्येक के दो पुत्रियाँ और एक पुत्र है। अन्य दो पुत्रों में से प्रत्येक के दो पुत्र और एक पुत्री है। परिवार में कुल कितने पुरूष सदस्य है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Show Answer/Hide
85. एक आदमी प्रातः 6:30 am पर चलना प्रारंभ करता है और 30 कि. मी. की दूरी तय करना चाहता है। उसकी प्रांरभिक चाल 6 कि.मी प्रति घंटा है और 3/5 दूरी तय करने के बाद वह अपनी चाल में 2 कि.मी प्रति घंटा की कमी कर देता है। वह अपनी यात्रा किस सयम समाप्त करेगा?
(a) 11.00am
(b) 12.30 pm
(c) 11.30pm
(d) 12.00 pm
Show Answer/Hide
86. यदि CAR=22 और BUS = 42 है तो TRAM= ?
(a) 62
(b) 52
(c) 72
(d) 42
Show Answer/Hide
87. यदि WORK=7935, ROCK=3587 और WART= 1945 हो तो कौन सा अंक T को दर्शाएगा?
(a) या तो 9 या 1
(b) या तो 8 या 1
(c) या तो 4 या 5
(d) या तो 1 या 4
Show Answer/Hide
88. यदि ‘+’ का अर्थ का ‘भाई’, ‘x’ का अर्थ ‘की मां’, ‘-’ का अर्थ ‘का पिता’ और ‘÷’ का अर्थ ‘का पुत्र’ है तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ यह होगा कि V, Wका भतीजा/भांजा है?
(a) V + U – W
(b) V + U + W
(c) V x W – U
(d) V + W – U
Show Answer/Hide
89. श्रृंखला में अनुपस्थित पद (?) ज्ञात करें।
3, 5, 9, 11, ? , 33, 65
(a) 23
(b) 21
(c) 17
(d) 15
Show Answer/Hide
90. 5/8, 3/4, 13/16, 7/12 में से सबसे छोटा भिन्न क्या है?
(a) 5/8
(b) 3/4
(c) 13/16
(d) 7/12
Show Answer/Hide
91. एक रेलगाड़ी पहले 40 कि.मी की दूरी 80 कि.मी/घंटा की चाल से और बाकी 30 कि.मी. की दूरी 60 कि.मी/घंटा की चाल से तय करती है। तो इसकी औसत चाल ज्ञात कीजिए।
(a) 62 कि.मी/घंटा
(c) 64 कि.मी/घंटा
(b) 65 कि.मी/घंटा
(d) 70 कि.मी/घंटा
Show Answer/Hide
92. दो वर्गों M और N के विकर्णो का अनुपात 2:1 है। तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?
(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 1:4
(d) 4:1
Show Answer/Hide
93. येरवाडा जेल कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) पुणे
(c) गोवा
(d) नागपुर
Show Answer/Hide
94. एक सीरियल पोर्ट (serial port) निम्न में से क्या कर सकता है।
(a) केवल हाई ड्राइव से सूचना का अंतरण।
(b) केवल हार्ड ड्राइव में सूचना का अंतरण।
(c) हार्ड ड्राइव में और से, सूचना का अंतरण।
(d) ना तो हाई ड्राइव से और न ही इसमें सूचना का अंतरण।
Show Answer/Hide
95. म्यानमार के पहले सिविलियन राष्ट्रपति का नाम बताएँ?
(a) हितन कयॉव (Htin Kyaw)
(b) मयिंत स्वे (Myint Swe)
(c) हेनरी वैन थियो (Henry Vain Thio)
(d) थीइन सीइन (Thein Sein)
Show Answer/Hide
96. संकल्प : निर्धारण : : सर्वसम्मति : ______
(a) अंतर
(b) मतैक्य
(c) तय
(d) परिणाम
Show Answer/Hide
97. कथन और उसके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
खोज टीम का मानना है कि 2016 में मोजाम्बिक के नजदीक पाया गया विमान का मलबा है जो संभवतः MH370मलेशियाई विमान की हो सकता है जो 2014 में टेक ऑफ के बाद गायब हो गया था।
निष्कर्षः
I. मोजाम्बिक के पास पाया गया मलबा निश्चित रूप से MH370 विमान का था।
II. खोज टीम निष्कर्ष के बारे में गलत है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
98. गली के पीले लाइट में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) नियॉन
(b) नाइट्रोजन
(c) फॉसफोरस
(d) सोडियम
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कौन सा नाम गोल्फ के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) गुरमीत सिंह
(b) एच.एस. प्रणॉय
(c) एस.एस.पी. चॉवरासिया
(d) चेतन आनंद
Show Answer/Hide
100. भारतीय रूपए के विनियम दर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) मुख्यतः उसका मूल्य US डॉलर के अनुसार होता है।
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस पर निर्णय लिया जाता है।
(c) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसे प्रकाशित किया जाता है।
(d) बाजार की शक्तियों द्वारा इस पर निर्णय लिया जाता है।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|