RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 19 April 2016 (2nd Shift)

41. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों का निर्धारण मांग और आपूर्ति द्वारा तय होता है।
2. जब खरीददार बहुत ज्यादा हो तो कीमतें बढ़ जाती है और जब विक्रेता ज्यादा हो तो कीमतें घट जाती है।
निष्कर्षः
I. कीमतों का निर्धारण खरीददार और विक्रेता तय करते है।
II. मौके पर कीमत निर्धारण बाजार द्वारा संचालित होता है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण कतरे है?
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता हैं।
(d) ना तो I न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. 3 वर्ष पहले, माया और शिखा की आयु का अनुपात क्रमशः 5:9 था। 5 वर्ष बाद यह अनुपात 3:5 हो जाएगा। माया की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 45
(c) 43
(d) 53

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. यदि जनसंख्या का मानक विचलन 10 है, तो इसका विचरण क्या होगा?
(a) 100
(b) 30
(c) 5
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. फ्लाविअन एम्फीथिएटर के रूप में जाना जानेवाला कोलोयिम (Colosseum) ______ में स्थित है।
(a) वेनिस
(b) रोम
(c) मिलान
(d) वेटिकन सिटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. Circumvent : Bypass :: Comprehensible : _____
(a) Understandable
(b) Unclear
(c) Grasping
(d) Apprehend

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. ______आइसक्रीम में एक स्टेबलाइजर (stablizer) के रूप में प्रयोग किया गया है।
(a) जिलेटिन
(b) चीनी
(c) दूध
(d) ट्राबेरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. एक महिला ने कहा कि राहुल के पिता के पिता मेरे पिता है। महिला राहुल से किर प्रकार संबंधित है?
(a) मां
(b) बुआ (Paternal aunt)
(c) बहन
(d) भतीजी/भांजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) की सदियो से विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति और विकास से संबंधित है।
(a) पहाड़ियां
(b) पवर्तत श्रृंखला
(c) समतल भूमि
(d) उपज मीठे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. शीतल पेय (soft drink) का प्रमुख घटक है।
(a) कार्बोनेटेड पानी
(b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(c) फॉस्फोरिक एसिड
(d) कैफीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. पहली 8 विषम अभाज्य संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 77
(b) 98
(c) 75
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. बांग्लादेश में आयोजित किया गया 2016 एशिया कप टी-20 भारत ____ विकेट से जीता था।
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (52-54) : निम्नांकित सारणी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में MSD, VK, RD और SR के प्रशंसकों की संख्या दर्शाती है। निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

52. SR और MSD के प्रसंशको की कुल संख्या में कितना अंतर है?
(a) 1500
(b) 1600
(c) 3000
(d) 3200

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. क्षेत्र 3 की तुलना में क्षेत्र 2 के प्रसंशको की संख्या में क्या अंतर है?
(a) क्षेत्र 2 में 2200 प्रसंशक ज्यादा है।
(b) क्षेत्र 2 में 2100 प्रसंशक कम है।
(c) क्षेत्र 2 में 2100 प्रसंशक ज्यादा है।
(d) क्षेत्र 2 में 2200 प्रसंशक कम है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. किसके प्रसंशकों की संख्या सबसे ज्यादा है?
(a) VK
(b) MSD
(c) RD
(d) SR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. एक कार की गति किस पर निर्भर नहीं करती?
(a) स्पीडोमीटर
(b) दिशा में बदलाव
(c) गति में बदलाव
(d) गतिवर्द्धन में बदलाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. पानी का क्वथनांक (Boiling point) _____ है।
(a) 210°F
(b) 212°F
(c) 214°F
(d) 208°F

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 1580 तथा 3800 को विभाजित करने पर शेष क्रमशः 8 तथा 1 बचता है।
(a) 262
(b) 131
(c) 65.5
(d) 393

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. एक मौसम विज्ञान-सम्बन्धी स्टेशन के आधार पर एक गुब्बारा 130 मी. लंबे तार द्वारा क्षैतिज से 60° पर जोड़ा गया है। जमीन से गुब्बारे की ऊचाई ज्ञात कीजिए। मान ले केबल में कोई लचक (slack) नहीं है।
(a) 110.32 मी.
(b) 173 मी.
(c) 162.28 मी.
(d) 112.58 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. मार्च 2016 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (नेशनल ग्रीन टिब्यूनल) ने यमुना के बाढ़ के मैदानों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए ___ पर 5 करोड़ रुपये का आरंभिक मुआवजा लगाया है।
(a) कल्कि अवतार फाउंडेशन
(b) आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन
(c) एमिसरीस ऑफ डिवाईन लाइट
(d) संत निरंकारी मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. दिए गए कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न के उत्तर दें। लोगों के किसी समूह का अचानक बिना किसी पूर्व योजना के और एक रोलेक्सड तरीके से एक साथ जमा होने को अनौपचारिक सभा कहा जाता है।
निम्नलिखित में से कौन सी अवस्था दिए गए कथन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) एक समूह हर महीने वेतन मिलने वाले दिन उत्सव मनाता है।
(b) आमंत्रित लोग शादी के रिसेप्शन के मौके पर इकट्ठा होते है।
(c) अंक सूची का पता चलते ही सर्वाधित अंक प्राप्त करने वाले 10 लोग एक दूसरे को बधाई देने के लिए। जमा होते है।
(d) लोग अमृतसर में बाघ सीमा पर बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए जमा होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!