21. नीचे शब्दों की चार जोड़ीयां दी गई हैं जिनमें से तीन कुछ रूप से समान हैं और एक जोड़ी अलग है। कौन सी जोड़ी बाकियों से अलग है?
(a) Steel : Utensils
(b) Bronze : Statue
(c) Duralumin : Aircraft
(d) Wood : Rails
Click To Show Answer/Hide
22. एक समकोण त्रिभुज में कर्ण, लम्बवत् भुजा से 4 से.मी. अधिक है। जो कि आधार से 4 सेमी अधिक है। लम्बवत भुजा की लंबाई ज्ञात करें।
(a) 12 से.मी.
(b) 16 से.मी.
(c) 20 से.मी.
(d) 8 से.मी.
Click To Show Answer/Hide
23. 20 पेन और 46 पेंसिल को 235 रुपये में खरीदा गया। यदि पेंसिल का औसत मूल्य 2.50 रुपये है, तो पेन का औसत मूल्य (रुपये में) ज्ञात कीजिए।
(a) 6 रुपये
(b) 4 रुपये
(c) 8 रुपये
(d) 12 रुपये
Click To Show Answer/Hide
24. नीचे चार शब्द दिए गए है जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान है और एक भिन्न है। कौन सा शब्द बाकियों से अलग है?
(a) टोपी
(b) चूंघट
(c) हेलमेट
(d) पगड़ी
Click To Show Answer/Hide
25. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 125 रुपये और 10 रुपये मूल्यवर्ग के दो स्मरणीय सिक्के किसे श्रद्धांजलि देने के लिए जारी किये
(a) अब्दुल कलाम
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(d) बी. आर. अंबेडकर
Click To Show Answer/Hide
26. यदि sinθ = 40/41 है, तो cotθ है:
(a) 40/9
(b) 9/40
(c) 9/41
(d) 41/9
Click To Show Answer/Hide
27. एक परीक्षा में एक छात्र औसत 76 अंक प्राप्त करता है। 5 विषयों के कुल अंक 500 हैं। 4 विषयों में उसके अंक दिए गए है: नीचे दी गयी तालिका में छात्र द्वारा गणित में जिसे ‘x’ द्वारा दर्शाया गया है, प्राप्त अंकों की गणना कीजिए।
विषय | गणित | अंग्रेजी | संस्कृत | विज्ञान | सामाजिक विज्ञान |
प्राप्त अंक | X | 87 | 83 | 78 | 57 |
(a) 80
(b) 83
(c) 72
(d) 75
Click To Show Answer/Hide
28. यदि 5% चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर से 2 वर्ष के बाद 441 रुपये प्राप्त होते हैं, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।
(a) 400 रु०
(b) 390 रु०
(c) 380 रु०
(d) 350 रु०
Click To Show Answer/Hide
29. रवि, रोहन तथा राजेश अकेले एक कार्य को क्रमशः 10, 12 तथा 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि वे तीनों साथ मिलकर काम करते हैं तो यह काम कितने दिनों में पूरा हो जायेगा?
(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 3 दिन
(d) 8 दिन
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (30 – 32): बार रेखाचित्र (bar chart) का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. कंपनी द्वारा कीटनाशक दवाईयों का उत्पादन (1000 टन में)
30. किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में बढ़ोत्तरी का प्रतिशत महत्तम था?
(a) 2002
(b) 2001
(c) 1997
(d) 1996
Click To Show Answer/Hide
31. 1995 की तुलना में 2002 में कीटनाशक दवाईयों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी का प्रतिशत कितना था?
(a) 320%
(b) 300%
(c) 220%
(d) 200%
Click To Show Answer/Hide
32. 1996 और 1997 का औसत उत्पादन निम्नलिखित वर्षों की किस जोड़ी के औसत उत्पादन के बिल्कुल समान है?
(a) 2000 और 2001
(b) 1999 और 2000
(c) 1998 और 2000
(d) 1995 और 2001
Click To Show Answer/Hide
33. राहुल और राघव एक दूसरे से 110 कि.मी. की दूरी पर हैं तथा वे एक साथ एक ही समय में 20 कि.मी./घंटा और 24 कि.मी./घंटा की गति से एक दूसरे की ओर घुड़सवारी शुरू करते हैं। कितने घंटे की घुड़सवारी के बाद वे एक दूसरे से 22 कि.मी. की दूरी पर होंगे?
(a) 1 घंटे
(b) 1 घंटे 30 मिनट
(c) 2 घंटे
(d) 2 घंटे 30 मिनट
34. पेशेवर टेनिस खिलाड़ी ______ बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र के कोष के लिए नया UN सदभावना राजदूत बन गए।
(a) सानिया मिर्जा
(b) सेरेना विलियम्स
(c) रोजर फेडरर
(d) नोवाक जोकोविच
Click To Show Answer/Hide
35. रामपाल ने अर्जुन से कहा, कल मैंने मेरी दादी की बेटी के एकमात्र भाई को हरा दिया। रामपाल ने किसे हराया?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) भाई
(d) ससुर
Click To Show Answer/Hide
36. गुलनाबाद (Gulnabad) की लड़ाई महमूद होताकी के नेतृत्व में ______ साल में लड़ी गयी थी।
(a) 1770
(b) 1722
(c) 1712
(d) 1702
Click To Show Answer/Hide
37. दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौन सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है?
(a) सफेद
(b) पीला
(c) मैजेंटा
(d) सियान
Click To Show Answer/Hide
38. BCCI के प्रथम लोकपाल (आचार अधिकारी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति ए. पी. शाह
(b) न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे
(c) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(d) न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर
Click To Show Answer/Hide
39. गीतेश ने 4 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की 5% दर पर कुछ लोन लिया। यदि अदा किया गया कुल ब्याज 431.01 रुपये था तो मूलधन ज्ञात कीजिए।
(a) 2000 रु०
(b) 2050 रु०
(c) 2100 रु०
(d) 2150 रु०
Click To Show Answer/Hide
40. एक खास कोड भाषा में, यदि EXECUTE को 5351695 के रूप में कोड बद्ध किया गया हो और SCRIPT को 714279 के रूप में कोड बद्ध किया गया हो तो, EXIST का कोड क्या होगा?
(a) 23579
(b) 97532
(c) 23597
(d) 53279
Click To Show Answer/Hide