Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 22 April 2016 के प्रथम पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 22 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
22 April 2016 (First Shift)
1. उन्नयन कोण ज्ञात कीजिए जब पेड़ की ऊँचाई 16√3 मीटर और पेड़ की छाया की लंबाई 16 मी है।
(a) 90°
(b) 45°
(c) 30°
(d) 60°
Click To Show Answer/Hide
2. श्रृंखला में से अनुपस्थित पद (?) ज्ञात करें।
2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, ?
(a) 66
(b) 68
(c) 72
(d) 74
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (3 – 5):
P, Q, R, S और T एक पंक्ति में आपकी तरफ मुँह करके बैठे है। निम्नलिखित जानकारियों के आधार पर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दें।
1. S, T के ठीक बाद है।
2. R दाएँ से दूसरा और Q के बाद है।
3. P अंतिम स्थान पर है और T के बाद है।
3. मध्य में कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
Click To Show Answer/Hide
4. बाएँ से दूसरा कौन है?
(a) R
(b) T
(c) Q
(d) P
Click To Show Answer/Hide
5. दाएँ छोर पर कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
Click To Show Answer/Hide
6. यदि COCKPIT को CPTCOKI लिखा जाता है तो CAPTAIN को लिखा जाएगा
(a) PANACTI
(b) PANCAIT
(c) APNCATI
(d) PANCATI
Click To Show Answer/Hide
7. 30 व्यक्तियों द्वारा 8 दिनों में एक काम का 1/3 हिस्सा पूरा किया जा सकता है। अगले 10 दिनों में बाकी काम खत्म करने के लिए कितने और अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?
(a) 10
(b) 18
(c) 12
(d) 9
8. टूथपेस्ट की सामग्रियों में से एक नहीं है।
(a) फ्लोराइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) मैग्नीशियम कार्बोनेट
Click To Show Answer/Hide
9. 15 वी सदी में, बाबर ने खेल को भारत में लोकप्रिय बनाया।
(a) गोल्फ
(b) पोलो
(c) कबड्डी
(d) कराटे
Click To Show Answer/Hide
10. यदि जनसंख्या का मानक विचलन 11 है, तो जनसंख्या का प्रसरण क्या होगा?
(a) 44
(b) 121
(c) 22
(d) 33
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (11 – 13) : निम्नांकित सारणी एक पुस्तकालय की 3 शाखाओं में उपलब्ध विषयवार किताबों की सूची दर्शाती है।
विषय | शाखा I | शाखा II | शाखा III |
मिथ्या कथा | 130 | 70 | 240 |
विज्ञान | 260 | 140 | 120 |
आईटी | 65 | 280 | 180 |
इतिहास | 195 | 210 | 60 |
11. शाखा 1 की कथा साहित्या और विज्ञान की किताबों की कुल संख्या और शाखा II की आई.टी और इतिहास की किताबो की कुल संख्या के बीच अंतर है।
(a) 90
(b) 100
(c) 110
(d) 120
Click To Show Answer/Hide
12. शाखा 1 की विज्ञान की किताबों की संख्या का, शाखा III की कथा साहित्य की किताबों की संख्या के साथ अनुपात है।
(a) 13:24
(b) 13:6
(c) 12:13
(d) 13:12
Click To Show Answer/Hide
13. शाखा III की इतिहास की किताबों की संख्या. सभी तीनों शाखाओं की इतिहास की किताबों की औसत संख्या से कितनी कम है?
(a) 100
(b) 115
(c) 95
(d) 85
Click To Show Answer/Hide
14. यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 2:3:5 है, तो सबसे बड़े कोण और सबसे छोटे कोण के योग का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:2
(b) 2:3
(c) 7:1
(d) 3:5
Click To Show Answer/Hide
15. ______ अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाले/वाली पहले/पहली भारतीय थे/थी।
(a) कल्पना चावला
(b) राकेश शर्मा
(c) सुनीता विलियम्स
(d) रवीश मल्होत्रा
Click To Show Answer/Hide
16. श्रृंखला में से अनुपस्थित पद (?) ज्ञात करें।
WUT, SQP, ?, KIH, GED
(a) LOM
(b) OML
(c) MOL
(d) OLH
निर्देश (17 – 19): निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
100 प्रकृतिवादियों के एक समूह में से, 15 केवल तितलियाँ देखना चाहते है, 30 केवल पक्षी देखना चाहते है, 10 मधुमक्खी और तितलियाँ दोनो देखना चाहते है, 20 पक्षी और मधुमक्ख्यिों दोनो देखना चाहते है, 5 मधुमक्खी और चमगादड़ दोनो देखना चाहते है। तथा बाकी बचे लोग केवल चमगादड़ देखना चाहते है।
17. कितने प्रकृतिवादी चार प्रजतियों में से कम से कम दो को देखना चाहते है?
(a) 15
(b) 25
(c) 30
(d) 35
Click To Show Answer/Hide
18. केवल चमगादड़ देखना वाले प्रकृतिवादियों की संख्या है
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) कोई भी नहीं
Click To Show Answer/Hide
19. केवल चमगादड़ देखना चाहने वाले प्रकृतिवादियों का केवल तितलियाँ देखना चाहने वालों से अनुपात है।
(a) 3/4
(b) 2/3
(c) 4/3
(d) 3/2
Click To Show Answer/Hide
20. दिएं गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें। कथन : सुनील के पास केवल 108 रुपये है। उसे एक साबुन एक तेल की बोतल, एक किलों आलू और एक चॉकलेट खरीदनी है। सुनील निम्न में से कौन सा संयोजन खरीदेगा?
(a) 44 रुपये की तेल की बोतल, 23 रुपये की चॉकलेट, 21 रुपये का साबुन और 16 रुपये का आधा किलो आलू।
(b) 40 रुपये की तेल की बोतल, 20 रुपये का चॉकलेट, 17 रुपये का साबुन और 34 रुपये का एक किलो आलू।
(c) 12 रुपये का आधा किलो आलू, 23 रुपये का साबुन, 15 रुपये की चॉकलेट और 39 रुपये की तेल की बोतल।
(d) 50 रुपये की चॉकलेट, 7 रुपये का साबुन, 30 रुपये का तेल की बोतल और 29 रुपये प्रति किलो का एक किलो आलू।
Click To Show Answer/Hide