Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 28 April 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 28 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
28 April 2016 (Third Shift)
1. यदि sinA = 1/√2 तथा cosB= √3/2 है, तो (A + B) का मान क्या है?
(a) 60°
(b) 75°
(c) 105°
(d) 90°
Click To Show Answer/Hide
2. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है?
(a) अग्न्याशय
(b) यकृत
(c) छोटी आँत
(d) गुर्दे
Click To Show Answer/Hide
3. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(a) रश्मि शर्मा
(b) रूपाली रेपाले
(c) आरती साहा
(d) शिखा टंडन
Click To Show Answer/Hide
4. एक तेल के टैंक को भरने में 15 मिनट लगते है। हालाकि तेल टैंक एक निकास पाईप के माध्यम से खाली किया जा रहा है, जो इसे 30 मिनट में खाली कर सकता है। यदि यह निकास पाईप खुला रहता है, तो इस टैंक को पूरी तरह से भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 20 मिनट
(b) 25 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 40 मिनट
5. जीवित चीजों पर मृदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
(a) एन्ड्रोलॉजी (Andrology)
(b) एडाफोलॉजी (Edaphology)
(c) एग्रोबायोलॉजी (Agrobiology)
(d) डेस्मोलॉजी (Desmology)
Click To Show Answer/Hide
6. नीचे दिए गए कथन(नो) के आधार पर, सर्वाधिक अनुसरण करने वाले निष्कर्ष(र्षो) को चुनें:
कथन:
I. एक विज्ञापन कहता है, “6 महीनों में अपने पैसे तिगुना करें”।
निष्कर्षः
I. आश्वासन वास्तविक नहीं है।
II. लोग अपने धन को बढ़ते हुए देखना चाहते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) ना तो निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Click To Show Answer/Hide
7. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 16
Click To Show Answer/Hide
8. नीचे दिए गए कथन(नो) के आधार पर, सर्वाधिक अनुसरण करने वाले निष्कर्ष(र्षो) को चुनेः
कथन :
I. अधिकांश लोग अपने बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में करा रहे है क्योकि वहाँ शिक्षा के मानक सार्वजनिक स्कूलों की तुलना में ज्यादा बेहतर है।
निष्कर्ष :
I. सार्वजनिक स्कूलों को शिक्षा के अपने स्तर में सुधार हेतु गंभीर प्रयास करने चाहिए।
II. सभी सार्वजनिक स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) ना तो निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
9. राहुल X रुपये 3 वर्ष के लिए y% ब्याज की दर पर निवेश किया। श्याम ने 12 वर्ष के लिए उसी दर पर समान धनराशि का निवेश किया। राहुल द्वारा अर्जित साधारण ब्याज का श्याम द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात ज्ञात करें।
(a) 1:3
(b) 1:4
(c) 2:3
(d) 4:1
Click To Show Answer/Hide
10. अनिल, विनय से दोगुना सक्षम है। यदि अनिल एक कम को बिनय की तुलना में 20 दिन पहले पूरा कर सकता है, तो दोनो मिलकर इसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 11.11 दिन
(b) 13.33 दिन
(c) 13.83 दिन
(d) 14 दिन
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (11 – 13) : नीचे दी गई जानकारी को पढ़े और आगे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक कंपनी के तीन उत्पादों के पोषण जानकारी नीचे दी गई है।
पोषण जानकारी | |||
उत्पाद बादाम (प्रति 100 ग्राम ) | उत्पाद अखरोट (प्रति 100 ग्राम ) | उत्पाद किशमिश (प्रति 100 ग्राम ) | |
प्रोटीन | 12.2 | 5.7 | 6.1 |
कार्बोहाइड्रेट (ग्राम) | 46.6 | 64.7 | 65.1 |
फैट (ग्राम) | 37.5 | 26.4 | 21.7 |
फाइबर (ग्राम) | 5.4 | 1.4 | 2.9 |
सोडियम (ग्राम) | 96 | 111 | 110 |
11. उत्पाद अखरोट में प्रोटीन, उत्पाद किशमिश के फैट का कितना प्रतिशत है?
(a) 26.27%
(b) 32.36%
(c) 23.32%
(d) 62.27%
Click To Show Answer/Hide
12. उत्पाद बादाम में सोडियम, फाइवर का कितना प्रतिशत है?
(a) 1.78%
(b) 1777.7%
(c) 1.5%
(d) 1532.7%
Click To Show Answer/Hide
13. सभी उत्पादों में औसत कार्बोहाइड्रेट तत्व (ग्राम में) कितना है?
(a) 55.8
(b) 58.8
(c) 57.2
(d) 56.3
14. परमाणु बम का आविष्कार करने वाली टीम का हिस्सा निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) अल्फ्रेड नोबेल
(b) जूलियस ओपनहीमर
(c) जॉन डाल्टन
(d) रॉबर्ट बेकन
Click To Show Answer/Hide
15. 42 छात्रों की एक कक्षा में 18 लड़कियों है। कक्षा में कुल छात्रों में से लड़कों का प्रतिशत क्या है? (निकटतम पूर्णांक मान)
(a) 43%
(b) 53%
(c) 57%
(d) 59%
Click To Show Answer/Hide
16. पहला एंग्लों-बर्मी युद्ध कब हुआ था?
(a) 1892-1893
(b) 1885-1886
(c) 1824-1826
(d) 1852-1853
Click To Show Answer/Hide
17. जल शोधन में कौन सी प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?
(a) परासरण (Osmosis)
(b) विपरीत परासरण (Reserve Osmosis)
(c) साइटोलिसि (Cytolysis)
(d) टर्गर दाब (Turgor pressure)
Click To Show Answer/Hide
18. दिए गए भिन्नों को सी आरोही क्रम में लिखे?
(a) 3/7, 15/41, 19/35, 7/11
(b) 15/41, 3/7, 19/35,7/11
(c) 3/7, 15/41, 7/11, 19/35
(d) 19/35, 7/11, 15/41, 3/7
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिहनों को परस्पर बदलना होगा?
5 x 36 – 9 + 31 ÷ 41 = 10
(a) ÷ और –
(b) x और +
(c) ÷ और x
(d) x और –
Click To Show Answer/Hide
20. भारतीय पुरुषों की वाटर पोलो टीग ने एशियाई खेलो में किस वर्ष स्वर्ण पदक जीता?
(a) 1970
(b) 2010
(c) 1951
(d) 1982
Click To Show Answer/Hide