21. वे मेटल डिटेक्टर, जिनसे होकर हवाई अड्डों पर लोग गुजरते है, वह किसके द्वारा संचालित होते है?
(a) सिविन लॉ
(b) न्यूटन का नियम
(c) फैराडे का नियम
(d) कूलंब का नियम
Show Answer/Hide
22. ओलंपिक में बैडमिंटन को आधिकारिक तौर पर किस वर्ष में शुरू किया गया?
(a) 1992
(b) 1972
(c) 1896
(d) 1968
Show Answer/Hide
23. चारमीनार का निर्माण निम्न में से किस व्यापक रूप से फैली बिमारी के उन्मूलन की याद में किया गया था?
(a) पीत ज्वर
(b) प्लेग
(c) कुष्ठ रोग
(d) कैंसर
Show Answer/Hide
24. एक व्यक्ति 2568 रुपये में एक कूकर बेचता है। यदि उसने इसे 2400 रुपये में खरीदा था, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 8%
Show Answer/Hide
25. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 313600 वर्ग मी. है। एक महिला को 4√2 मी/सेकेण्ड की दर से मैदान को विकर्णीय (तीरछे) तौर पर पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 मिनट
(b) 2 मिनट 20 सेकण्ड
(c) 2 मिनट 40 सेकण्ड
(d) 3 मिनट 10 सेकण्ड
Show Answer/Hide
26. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-’ है तो 512 – 8 + 5 ÷ 73 x 92 का मान क्या होगा?
(a) 339
(b) 395
(c) 401
(d) 490
Show Answer/Hide
27. 2015 में हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी में भारतीय पर्वतारोहियो द्वारा विजय प्राप्त की जाने वाली चोटी को क्या नाम दिया गया है?
(a) माउंट गाँधी
(b) माउंट कलाम
(c) माउंट मोदी
(d) माउंट इंदिरा
Show Answer/Hide
28. गणना कीजिए: 76567 x 99999
(a) 7656624333
(b) 7656623433
(c) 7857624333
(d) 7656624423
Show Answer/Hide
29. दो धनात्मक पूर्णांको का अनुपात 3 : 4 है। उनका योगफल 70 है। प्रत्येक पूर्णांक में कितना जोड़ा जाना चाहिए कि उनका अनुपात 5 : 6 हो जाए?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Show Answer/Hide
30. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन किसके द्वारा लॉन्च किया गया था
(a) नरेंद्र मोदी
(b) नवाज शरीफ
(c) बराक ओबामा
(d) जेम्स कैमरूम
Show Answer/Hide
31. 60, 120 और 225 का ल० स० (LCM) ज्ञात कीजिए।
(a) 360
(b) 1800
(c) 600
(d) 900
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से किस देश में, सिंधु नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) अफगानिस्तान
Show Answer/Hide
33. एक महिला ने 100 रु. 10% की वार्षिक ब्याज दर पर जमा किए। चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर पर अवधि के अंत में महिला को 121 रुपये प्राप्त हुए। उसने बैंक में कितने समय तक धनराशि रखी थी?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 2.5 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Show Answer/Hide
34. नीचे एक वाक्य के अंश दिए गए है। एक अर्थपूर्ण वाक्य बनाने के लिए इन अंशों के सही क्रम से चुने।
P : strategic interventions on building
Q : india must accelerate
R : human talent, quality, and technology
S: its productivity attainments through
(a) PQRS
(b) SRQP
(c) PRQS
(d) QSPR
Show Answer/Hide
35. एक दोहरे धनत्व वाली 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की भंडारण क्षमता कितनी है?
(a) 1.44 MB
(b) 1.44 GB
(c) 1.40 KB
(d) 1.40GB
Show Answer/Hide
36. रितु एक व्यक्ति के चित्र की ओर संकेत करते हुए कहती है, वह मेरे पुत्र की पत्नी के एकमात्र अविवाहित भाई के एकमात्र भतीजे के दादा है। वह व्यक्ति रितु से किस प्रकार संबंधित है।
(a) पति
(b) पिता
(c) ससुर
(d) दादा
Show Answer/Hide
37. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-’ हो तो 216 ÷ 3 + 48 – 6 x 21 का मान क्या होगा?
(a) 206
(b) 213
(c) 236
(d) 263
Show Answer/Hide
38. जब सीधे ऊपर की ओर फेंका गया एक पत्थर शीर्ष पर पहुँचता है, तो इसकाः
(a) वेग एवं त्वरण शून्य होता है
(b) वेग शून्य होता है तथा त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है।
(c) वेग लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है तथा त्वरण शून्य होता है।
(d) वेग लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है तथा त्वरण समान बना रहता है।
Show Answer/Hide
39. दुनिया का पहला कृत्रिम उपग्रह, जो 83.6 किलोग्राम के एक बीच बॉल के आकार का था, किसके द्वारा लॉन्च किया गया था?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) सोवियत संघ
(d) फ्रांस
Show Answer/Hide
40. बिहू नृत्य किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) हरियाणा
Show Answer/Hide