61. श्रीलंकन राष्ट्र की पहली राजधानी कौन सी थी?
(a) जाफ्फना
(b) पोलोन्नारुवा
(c) अनुराधापुरा
(d) कैंडी
Click to show/hide
62. जिस बाजार में स्पर्धा की कमी हो तो उसे क्या कहते हैं?
(a) मोनोपोली (Monopoly)
(b) ओलिगोपोली (Oligopoly)
(c) पूर्ण स्पर्धा (Perfect competition)
(d) मार्केटाइजेशन (Marketization)
Click to show/hide
63. क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(a) टीक
(b) विल्लो
(c) बांबू
(d) रोजवुड़
Click to show/hide
64. यदि 15 व्यक्ति एक काम को 30 दिनों में कर सकते हैं तो दोगुनी क्षमता वाले 30 व्यक्ति उसी काम को कितने दिनों में कर सकते हैं?
(a) 7
(b) 3.5
(c) 5
(d) 7.5
Click to show/hide
65. हैरी पॉटर (Harry Potter) सीरिज में जैक थोर्न (Jack Thorne) द्वारा लिखी गई और 2016 के मध्य में प्रकाशित की जाने वाली पुस्तक का नाम क्या है?
(a) हैरी पॉटर एंड दि कस्र्ड चाइल्ड (Harry Potter and the Cursed Child)
(b) हैरी पॉटर एंड दि डेथली हैलोस (Harry Potter and the Deathly Hallows)
(c) फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टु फाइन्ड देम (Fantastic Beasts and Where to Find Them)
(d) दि टेल्स ऑफ बीडल दि बार्ड (The Tales of Beedle the Bard)
Click to show/hide
66. सील मछली द्वारा किए गए आवाज को क्या कहते हैं?
(a) बार्क (Bark)
(b) मू (Moo)
(c) स्क्रीच (Screech)
(d) ग्राउल (Growl)
Click to show/hide
67. भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है?
(a) केलोरीज (Calories)
(b) केल्विन (Kelvin)
(c) फैट (Fat)
(d) एम्पियर्स (Amperes)
Click to show/hide
68. टेन्निस के किस खिलाड़ी को पद्म भूषण पुरस्कार 2016 से पुरस्कृत किया गया है?
(a) सानिया मिर्जा
(b) लिएंडर पेस
(c) महेश भूपति
(d) रोहन बोपन्ना
Click to show/hide
निर्देश (69 – 71): निम्नलिखित सारणी को ध्यानपूर्वक पढे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
निम्नांकित सारणी द्वारा छह डिपार्टमेंटल स्टोर की बिक्री में 2010 से 2012 के बीच प्रतिशत बदलाव को दिखाया गया है।
69. वर्ष 2012 में किसी भी अन्य स्टोर के मुकाबले किस स्टोर की बिक्री सर्वाधिक थी?
(a) R
(b) P
(c) T
(d) Q
Click to show/hide
70. 2011 में स्टोर T की कुल बिक्री राशि, 2012 की कुल बिक्री राशि का कितना प्रतिशत है?
(a) 113
(b) 109
(c) 105
(d) 101
Click to show/hide
71. 2010 में स्टोर P की कुल बिक्री राशि 80 रुपये लाख थी। इसी स्टोर में 2012 में बिक्री राशि कितनी थी?
(a) 76.8 लाख
(b) 78.6 लाख
(c) 80 लाख
(d) 74 लाख
Click to show/hide
72. यदि BORDER को 579649 कोडित किया जाता है तो ORDER को कोडित किया जा सकता है।
(a) 79469
(b) 79649
(c) 76949
(d) 79667
Click to show/hide
73. निम्नलिखित समीकरण में ‘∝’ दर्शाता है ‘>’; ‘β’ दर्शाता है ‘<’; ‘ℽ’ दर्शाता है ‘से बड़ा नहीं’; ‘δ’ दर्शाता है ‘से छोटा नहीं’; और ‘μ’ दर्शाता है ‘=’
यदि 3 C δ 2 A and B ∝ C, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) 3Bμ2A
(b) BμA
(c) 3B ∝ G2A
(d) 2A ∝ 3B
Click to show/hide
74. रमेश को एक 50 मीटर भुजा वाले वर्गाकार पार्क के चारों ओर चक्कर लगाने में कितना समय लगेगा यदि वह 18 किमी/घंटा की दर से दौड़ता है?
(a) 40 सेकंड
(b) 20 सेकंड
(c) 80 सेकंड
(d) 160 सेकंड
Click to show/hide
75. दिए गए विकल्पों में से युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो।
मच्छर : मलेरिया :: ____ : ____
(a) मक्खी : भोजन
(b) सड़क : दुर्घटना
(c) मिट्टी : कटाव
(d) तम्बाकू : कैंसर
Click to show/hide
76. पानीपत के तीसरे युद्ध में अहमद शाह अब्दाली से किसने युद्ध किया था?
(a) मुगल
(b) लोदी
(c) मराठा
(d) खिलजी
Click to show/hide
77. यदि (sin A + cos A)/(sin A – cosA) = 5/4 है, तो (tan2A + 1)/(tan2A – 1) =?
(a) 41/40
(b) 12/13
(c) 40/41
(d) 3/5
Click to show/hide
78. अव्यवस्थित अक्षरों को उनके स्वाभाविक क्रम में पुनर्व्यवस्थित | करें और असंगत को चुनें।
(a) UTNA
(b) EINEC
(c)OMEHRT
(d) ROBEHRT
Click to show/hide
79. फेसबुक (Facebook) की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(a) 2002
(b) 2004
(c) 2008
(d) 2009
Click to show/hide
80. स्वाति और अपर्णा की उम्र का गुणनफल 120 है. यदि तीन वर्ष की उम्र में अपर्णा की आयु स्वाति की आयु से 2 वर्ष अधिक है, तो स्वाति की आयु ज्ञात करें।
(a) 18
(b) 20
(c) 24
(d) 16
Click to show/hide