61. {10, 11, 9, 11, 9} समूह का मानक विचलन है:
(a) 1/√5
(b) 2/√5
(c) 3/√5
(d) 0
Show Answer/Hide
62. ‘बिस्मार्क ऑफ इंडिया’ ‘Bismark of India’ किसे कहा जाता है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) सरोजिनी नायडू
(d) लोकमान्य तिलक
Show Answer/Hide
63. सलमान ने कहा, “रहीम का पुत्र मेरे पुत्र का मामा है,” रहीम का सलमान से क्या रिश्ता है?
(a) साला
(b) ससुर
(c) पिता
(d) दादा
Show Answer/Hide
64. रूसी सुखोई 24 (SU-24) विमान को नवंबर 2015 में किसके द्वारा मार गिराया गया था?
(a) सीरिया
(b) उत्तरी कोरिया
(c) अफगानिस्तान
(d) तुर्की
Show Answer/Hide
65. सूर्य के अध्ययन के लिए इसरो (ISRO) द्वारा 2019-20 में प्रक्षेपित किए जाने वाले अंतरिक्ष यान का नाम क्या है?
(a) सूर्य
(b) आदित्या
(c) रवि
(d) भास्कर
Show Answer/Hide
66. 2 ½ दर्जन सेबों का क्रय मूल्य रूपये 300 है, प्रत्येक सेब को रुपये 15 में बेचा गया। तो लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 30%
(b) 50%
(c) 40%
(d) 25%
Show Answer/Hide
67. डी आर डी ओ (DRDO) द्वारा विकसित ‘आकाश’ है
(a) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली।
(b) सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली।
(c) हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली।
(d) मिसाइल प्रणाली नहीं।
Show Answer/Hide
68. जब मानव शरीर का तापमान सामान्य शारीरिक तापमान से लगभग 2-3.5° F फारेनहाइट कम हो जाता है, तो इस स्थिति को कैसे जाना जाता है
(a) बुखार
(b) हाइपोथर्मिया
(c) हाइपरथर्मिया
(d) हाइपरपायरेक्सिया
Show Answer/Hide
69. (sec2 Ө + 2tanӨ cotӨ – tan2Ө) का मान है?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) मैग्रोव जैव विविधता को बनाए रखते है।
(b) मैग्रोव आम प्रदान करते है।
(c) मैग्रोव बाढ़ को रोकते है।
(d) शहरीकरण के कारण मैन्ग्रोव नष्ट हो रहे है।
Show Answer/Hide
71. तीन क्रमागत सम संख्याओं का योगफल 42 है। मध्य संख्या को ज्ञात कीजिए।
(a) 12
(b) 18
(c) 16
(d) 14
Show Answer/Hide
72. भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) फ्रांस के राष्ट्रपति
(b) चीन के राष्ट्रपति
(c) भूटान के प्रधानमंत्री
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
73. विश्व तंबाकू निषेध No – Tobacco दिवस कब मनाया जाता
(a) 1 मई
(b) 31 मई
(c) 1 जून
(d) 30 जून
Show Answer/Hide
निर्देश (74 – 76): निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें.
सात छात्र S, Y, O, R, H, T व I एक कतार में अव्यवस्थित क्रम में खड़े है.
1. T के बाएँ से दूसरे और Y से बाएँ से पाँचवे पर I खड़ा है.
2. S के दाएँ से तीसरे पर R है तथा R के तुरंत बाएँ O
3. दाएँ सिरे पर Y है.
74. बाएँ सिरे पर कौन खड़ा है?
(a) H
(b) T
(c) I
(d) S
Show Answer/Hide
75. अधिकतम एक व्यक्ति ______ के बीच खड़ा है।
(a) Hऔर R
(b) T और Y
(c) O और S
(d) I और H
Show Answer/Hide
76. कतार के बीच में जो व्यक्ति खड़ा है, उसके तुरंत बाद दाई और कौन खड़ा हैं?
(a) S
(b) R
(c) I
(d) O
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित अनुक्रम में कितने 7 है, जिसके तुरंत बाद 9 है, और जिनके तुरंत पहले 5 नहीं है?
51799757987879579
(a) 6
(b) 1
(c) 2
(d) 4
Show Answer/Hide
78. श्रेणी 3, 4, 6, 8, 12, ?, 18 में (?) का मान मालूम करें।
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Show Answer/Hide
79. विवरण और उनके बाद के कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है.
विवरण:
I. एक थैले में 2 सफेद, 3 काली, 4 लाल व 6 हरी गेंद
II. थैले में से अव्यवस्थित रूप से 2 गेंद का चयन किया गया है.
निष्कर्षः
I. काली गेंद के चयन होने की संभावना 1/5 है.
II. लाल गेंद के चयन होने की संभावना 6/15 है.
दिए गए विवरणों में से किस निष्कर्ष का तर्कसंगत ढंग से मेल होता है.
(a) केवल निष्कर्ष I का मेल होता है
(b) केवल निष्कर्ष II का मेल होता है
(c) दोनो निष्कर्ष I व II का मेल होता है
(d) I और II दोनों का मेल नहीं होता है
Show Answer/Hide
80. बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम ______ है।
(a) बाइनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम
(b) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(c) बिगनर्स इनपुट ऑपरेशन सिंबल
(d) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस
Show Answer/Hide