41. यदि A का अर्थ ‘-’, C का अर्थ ‘+’, B का अर्थ ‘÷’, E का अर्थ ‘x’ है तो 6 C 78 B 3 A 4 E 6 का मान क्या होगा?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Show Answer/Hide
42. 12, 16, 20 और 24 का ल. स. (LCM) ज्ञात कीजिए।
(a) 180
(b) 220
(c) 240
(d) 260
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित कथनों को पढ़े और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
कथन :
1. कुछ स्तनधारी विलुप्त हो चुके है और कुछ लुप्त होने की कगार पर है।
2. सभी डायनासोर विलुप्त हो चुके है।
3. कुछ सरीसृप लुप्त होने की कगार पर है और कुछ पहले से ही विलुप्त हो चुके है।
कौन सा विकल्प दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है?
A. सभी डायनासोर स्तनधारी है।
B. कोई भी सरीसृप विलुप्त होने के खतरे से बाहर नहीं है।
C. कोई भी डायनासोर लुप्त होने की कगार पर नहीं है।
D. कुछ सरीसृप डायनासोर है जो विलुप्त हो चुके है।
Show Answer/Hide
44. मनुष्य के शरीर में, वर्टेब्रा (Vertebrae) निम्न में से किसका भाग है?
(a) आँत
(b) यकृत
(c) रीड़ की हड्डी
(d) मस्तिष्क
Show Answer/Hide
45. दही में मुख्यतः कौन सा एसिड होता है?
(a) बेन्जॉइक (Benzoic)
(b) फ्युमेरिक (Fumaric)
(c) लैक्टिक (Lactic)
(d) मैलिक (Malic)
Show Answer/Hide
46. 5 किलो गेहूँ और 10 किलो मसूर का क्रय मूल्य क्रमश: 70 रूपये और 80 रूपये प्रति किलो है। बिक्री करने पर 10% लाभ गेहूँ पर और 20% लाभ मसूर पर प्राप्त होता है। तो सभी चीजो का विक्रय मूल्य कितना था?
(a) रु. 1375
(b) रु. 1345
(c) रु. 1400
(d) रु. 1350
Show Answer/Hide
47. स्मार्ट सिटी (smart city) अभियान के तहत निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘स्मार्ट सिटी (smart city)’ की विशेषता नहीं है?
(a) सस्ता आवास, विशेष रूप से गरीबों के लिए
(b) जल की पर्याप्त आपूर्ति
(c) निःशुल्क स्वास्थय एवं शिक्षा
(d) टिकाऊ पर्यावरण
Show Answer/Hide
48. X एक काम का 25%, 20 दिनों में पूरा करता है। Y, X के साथ शामिल हो जाता है और वे मिलकर बचे हुए काम को 15 दिन में करते है। तो Y उसी काम को अकेला कितने दिनो में कर सकता है?
(a) 30 दिन
(b) 25 ½ दिन
(c) 26 ⅔ दिन
(d) 26 ⅓ दिन
Show Answer/Hide
49. किस सिद्धांत या नियम के आधार पर वस्तुएँ पानी में तैरती है ?
(a) न्यूटन के गति का तीसरा नियम (Newton’s third law of motion)
(b) हूक्स नियम (Hooke’s Law)
(c) फराडेस नियम (Faraday’s Law)
(d) आर्किमीडिस सिद्धांत (Archimedes principle)
Show Answer/Hide
50. 9, 5, 9, 3, 4, 7, 8, 4, 8, 9, 5, 9 आंकड़ों का परिसर ज्ञात कीजिए।
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 4
Show Answer/Hide
51. निम्न में से कौन सी नदी गंगा नदी की उपनदी नहीं है।
(a) यमुना
(b) गोमती
(b) कोसी
(d) मानस
Show Answer/Hide
52. मिजोरम की राजधानी का नाम क्या है?
(a) शिलॉग
(b) ऐजवाल
(c) कवरत्ती
(d) इम्फाल
Show Answer/Hide
53. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A) : टंगस्टन फिलामेंट प्रकाश बल्ब बनाने में प्रयोग किया जाता है।
कारण (R) : टंगस्टन का उच्च गलनांक होता है। सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(b) A और R दोनो सही है लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है लेकिन R गलत है।
(d) A गलत है लेकिन R सहीं है।
Show Answer/Hide
54. 20 वस्तुओं का एक बॉक्स 20% की छूट के बाद 6400 रूपये में । खरीदा गया। प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) रु. 300
(b) रु. 350
(c) रु. 400
(d) रु. 450
Show Answer/Hide
55. एक मूलधान की परिपक्वता मूल्य 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2 वर्ष में 14400 रूपये हो जाता है? मूलध न ज्ञात कीजिए।
(a) रू. 9000
(b) रू. 9500
(c) रू. 10000
(d) रू. 10500
Show Answer/Hide
56. 3 संख्याएँ दी गयी है। दूसरी संख्या 3 गुना है पहली संख्या का। तीसरी संख्या 2 गुना है दूसरी संख्या का। यदि उनका औसत 70 है, तो तीनो में से सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Show Answer/Hide
57. मृग मरीचिका (मिराज) मुख्यत : रोशनी के _____ से बनती है।
(a) प्रतिबिंब (Reflection)
(b) छितराव (Diffusion)
(c) अपवर्तन (Refraction)
(d) बिखराव (Scattering)
Show Answer/Hide
58. ______ रोग, मुख्यतः व्यावसायिक स्वास्थय खतरो के कारण होता है।
(a) सईफिलिस (Syphilis)
(b) सिर्रहोसिस (Cirrhosis)
(c) सिलिकोसिस (Silicosis)
(d) पार्किन्संस (Parkinson’s)
Show Answer/Hide
59. यदि sin Ө = 15/17 है, तो cot Ө है।
(a) 8/17
(b) 15/8
(c) 8/15
(d) 17/8
Show Answer/Hide
60. अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करे और उस एक को चुने जो बाकियों से अलग हो।
(a) OLEMN
(b) PEALP
(c) OGREAN
(d) OTTOPA
Show Answer/Hide