41. कौन सी संख्या उन व्यक्तियों को दर्शाती है जो संयुक्त परिवार में रहते है परंतु ना तो अविवाहित है और ना ही डॉक्टर है?
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 1
Show Answer/Hide
42. यू. एन. कंज्यूमर बिल में पारिभाषित अधिकारी में उपभोक्ता अधिकार निम्न में से कौन नहीं है?
(a) चयन करने का अधिकार
(b) सुरक्षा का अधिकार
(c) प्रतियोगिता का अधिकार
(d) निवारण का अधिकार
Show Answer/Hide
43. सरल कीजिए: {[(x4)3-2a][x2a+1)a]} ÷ {[x3a-5)2][xa+1)2a-1]}
(a) x4a
(b) x23-14a
(c) x22-7a
(d) x23
Show Answer/Hide
44. मीथेन के जलने पर क्या होता है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है
(b) कार्बन राख शेष रह जाती है
(c) कार्बोनेट बनता है
(d) कार्बन डाइऑक्साइड एवं पानी निकलता है
Show Answer/Hide
45. श्रेणी 7, 14, 21, 28 ……. में कितने पदों का योग 952 है?
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 19
Show Answer/Hide
46. किस देश के प्रधानमंत्री के निवास को “Temple trees”, कहा जाता है?
(a) नेपाल
(b) म्यांमार
(c) श्री लंका
(d) बांग्लादेश
Show Answer/Hide
47. दुखी से हंसमुख है तो सहिष्णु से क्या है?
(a) उदास (Gloomy)
(b) भयानक (Dire)
(c) सहनशील (Patient)
(d) प्रतिवादी (Protesting)
Show Answer/Hide
48. सरल कीजिए :
{13 + [25 ÷ (3 + 7)] – (2 x 6)}
(a) 3.5
(b) 0.5
(c) 2.8
(d) 4
Show Answer/Hide
49. XYZ कंपनी अपने लाभ या हानि को अपने साझेदारों X, Y और Z में क्रमश: 1/3, 1/2, 1/6 के अनुपात में बॉटती है। यदि Z को उसके हिस्से के रूप में ₹1,76,802 प्राप्त होते है तो Y द्वारा प्राप्त राशि ज्ञात कीजिए ?
(a) 5,30,401
(b) 88,401
(c) 3,53,604
(d)2,65,203
Show Answer/Hide
50. चार्ली एक बेड 22% की छूट के बाद 16,725 में खरीदता है। बाद में यह पाता है कि वही स्टोर उस बेड को ऑनलाइन 15% छूट के बाद ₹15,685 में बेच रहा था। स्टोर से खरीदे गए बेड के अंकित मूल्य और आनलाइन बेड के अंकित मूल्य से क्या अंतर है? (निकनतम रूपये में पूर्णांकित)
(a) 2989
(b) 2785
(c) 2897
(d) 2888
Show Answer/Hide
51. 4 सेमी भुजा वाले एक घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है?
(a) 16 वर्ग सेमी
(b) 96 वर्ग सेमी
(c) 64 वर्ग सेमी
(d) 32 वर्ग सेमी
Show Answer/Hide
52. टाटा मोटर्स ने मूल रूप से ‘जीका’ नाम की कार का नाम बदलकर क्या रखा है?
(a) कूगा
(b) नेक्सॉन
(c) टियागो
(d) हेक्सा
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन सी एक अर्मूत परिसंपत्ति है?
(a) साख (Goodwill)
(b) प्राप्य वस्तुएँ (Receivables)
(c) स्टॉक (Stock)
(d) नकदी (Cash)
Show Answer/Hide
54. नीचे कथन और उनके कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों?
कथनः
कुछ स्मारक घड़ियाँ है। कोई भी घड़ी समय नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कोई भी स्मारक समय नहीं है।
II. सभी घड़ियाँ स्मारक है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते है।
Show Answer/Hide
55. टकला माकन रेगिस्तान कहाँ पाया जाता है?
(a) सऊदी अरब (Saudi Arabia)
(b) नामीबिया (Namibia)
(c) चीन (China)
(d) अमेरिका (USA)
Show Answer/Hide
56. चार पहियों की परिधि 16 cm, 24 cm, 32 cm और 40 cm हैं वे एक साथ घुमना शुरू करते हैं। यदि प्रत्येक पहिया एक पूरा चक्कर लगाता है तो उनके द्वारा कम से कम कितनी दूरी तय की जाएगी?
(a) 480 cm
(b)40 cm
(c) 520 cm
(d) 560 cm
Show Answer/Hide
57. आसुत जल (distilled water) में मछली क्यों जीवित नहीं रह सकती है?
(a) उससे साँस नहीं ले सकती
(b) परासरण (Osmosis) मछली के शरीर के तरल पदार्थों को पतला कर देता है
(c) इसमें ऑक्सीजन नहीं होता है
(d) इसमें भोजन नहीं होता है
Show Answer/Hide
58. कैबिनेट मिशन, जिसने 1946 में कैबिनेट मिशन योजना तैयार की थी, इसमें निम्नलिखित गणमान्य व्यक्त्यिों में से कौन शामिल थे?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) सर पेथिक लॉरेंस
(c) क्लेमेंट अटली
(d) लार्ड माउंटबाटेन
Show Answer/Hide
59. सबसे छोटी अभाज्य संख्या और 0 को छोड़कर किसी भी पूर्ण संख्या का गुणनफल क्या होगा?
(a) हमेशा शुन्य
(b) हमेशा एक
(c) हमेशा सम संख्या
(d) हमेशा विषम संख्या
Show Answer/Hide
60. एक कक्षा में लड़कियों का अनुपात लड़को के अनुपात से 5:3 है। यदि कक्षा की कुल क्षमता 48 थी और 16.67% लड़कियाँ अनुपस्थित थी, तो उपस्थित लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 15
(b) 18
(c) 5
(d) 25
Show Answer/Hide