RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 May 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 May 2016 (3rd Shift)

81. हवारहित स्थान में गिरते हुए एक पंख और एक सिक्के का गति वर्धन (acclerations) एक समान होगा क्योंकि
(a) गुरुत्वाकर्षण बल हवारहित स्थान में काम नहीं करता है।
(b) प्रत्येक वस्तु का भार और उसके द्रव्यमान का अनुपात एक समान होता है।
(c) हवारहित स्थान में प्रत्येक वस्तु के लिए गुरूत्वाकर्षण बल एक समान होता है।
(d) उनकी गति एक समान होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. स्वदेश में डिजाइन किये गए और निर्मित किये गये कौन से पहले टारपीडो लॉन्च और रिकवरी वेसल को भारतीय जल सेना में शामिल किया गया है?
(a) INS विक्रमादित्य
(b) INS सिन्धुरक्षक
(c) INS अरूत्रधारिणी
(d) INS विक्रांत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. 0.05 + 0.09 + 0.15 – 0.02 – 0.05 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) -0.22
(b) 0.22
(c) 0.24
(d) 0.27

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. आमतौर से भोजन किस में पचता है:
(a) यकृत
(b) पेट
(c) बड़ी आंत
(d) छोटी आंत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. एक वेवसाइट अपने “com” डोमेन नाम के साथ निम्नलिखित में से किसे दर्शाती है?
(a) कॉमन ऑर्गेनाइजेशन
(b) कमांड ऑर्गेनाइजेशन
(c) कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन
(d) मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. सहजीवन का एक रूप जो परस्पर क्रिया करते हुए एक प्रजाति को लाभ पहुँचाता है पर किसी दूसरे को प्रभावित नहीं करता, उसे क्या कहा जाता है?
(a) पेरीसिटीसम (Parasitism)
(b) कोमंसलिसम (Commensalism)
(c) म्यूचुएलिस्म (mutualism)
(d) प्रेडेशन (Predation)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. दी गई आकृति में, ∠PQS = ∠TQR = ½ ∠SQT है। ∠PQS + ∠TQR का मान ज्ञात करें।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper
(a) 55°
(b) 90°
(c) 45°
(d) 70°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. एक विशेष कोड भाषा में, अगर Sing को 2978 के रूप में कोड किया जाता है और DANCE को 35741के रूप में कोड किया जाताहै, तो DINING को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 937978
(b) 399778
(c) 397978
(d)397987

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. यदि n – 1/n = 2 तथा n + 1/n = 5 है, तो n2 -1/n2 का मान क्या होगा?
(a) 29
(b) 10
(c) 21
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. x वस्तुओं का क्रयमुल्य 20 वस्तुओं के विक्रयमूल्य के बराबर है। यदि लाभ 25% है, तो x का मान ज्ञात करें ?
(a) 30 रूपये
(b) 35 रूपये
(c) 25 रूपये
(d) 20 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. A और B एक काम को क्रमश: 15 और 20 दिनों में पूरा कर सकते है। वे 6 दिनों तक एक साथ काम करते है और उसके बाद B काम छोड़ देता है। बाकि काम A द्वारा कितने दिनों में पूरा किया जाएगा?
(a) 4 दिन
(b) 7 दिन
(c) 8 दिन
(d) 4 ½ दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. दिये गए निर्देश के आधार पर प्रश्न का उत्तर देः निम्नलिखित संख्याओं के पैटर्न को देखकर आगे आनेवाली संख्याओं की जोड़ी का चुनाव करें:
75, 65, 85, 55, 45, 85, 35
(a) 55, 15
(b) 25, 85
(c) 35, 25
(d) 85, 35

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. x, 2x, 3x, 4x, x, 2x प्रेक्षणों का अवलोकन 45 है x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 22.5
(b) 25
(c) 45
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्नलिखित में से किस भारतीय अभिनेता को एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड के विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?
(a) अभिताभ बच्चन
(b) दिलीप कुमार
(c) शाहरूख खान
(d) सलमानखान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. अगर एक विशेष भाषा में, VICTORY को WJDUPSZ के रूप में कोड किया जाता है, तो उस भाषा में SUCCESS को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) VIDDFTT
(b) VDTDFTT
(c) DFTTVDT
(d) TVDDFTT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, सहवास ने कहा, “उसकी माँ का भाई मेरी माँ के पिता का इकलौता बेटा है।” सहवास का तस्वीर में महिला के साथ क्या रिश्ता है?
(a) माँ
(b) पापा
(c) बहन
(d) दादी माँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. भिन्न ¾ में 2/7 का व्युतक्रम (reciprocal) जोड़ा जाता है। योगफल का व्युत्क्रम (reciprocal) क्या है?
(a) ¼
(b) 4/17
(c) 44/21
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. HCF ज्ञात करें।
1/7, 9, ⅔, ⅝
(a) 1/7
(b) 9
(c) ⅔
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. मुस्लिम सेना पर विजय के उपलक्ष्य में राणा कुम्भा द्वारा निर्मित विजय स्तंभ (Tower of Victory) कहाँ पर है?
(a) उदयपुर (Udaipur)
(b) चित्तौडगढ़ (Chitorgadh)
(c) अजमेर (Ajmer)
(d) मकराना (Makrana)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. एक विशेष कोड भाषा में अगर DOCTOR को 367168 के रूप में कोड किया जाता है और MEDICINE के 42397952 रूप में कोड किया जाता है, तो MENTOR को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 421568
(b) 168524
(c) 421586
(d)425168

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!