81. रवींद्रनाथ टैगोर को ‘गुरुदेव’ की उपाधि किसने दी थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) लाला लाजपत राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
Click To Show Answer/Hide
82. यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 2:3:7 है, तो सबसे बड़े कोण का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:2
(b) 2:3
(c) 7:1
(d) 3:5
Click To Show Answer/Hide
83. दो संख्याओं का अनुपात 5:6 है। यदि दोनों संख्याओं में 6 जोड़ दिया जाता है तो अनुपात 7:8 हो जाता है तो संख्याएँ है:
(a) 10 & 12
(b) 20 & 24
(c) 15 & 18
(d) 5 & 6
Click To Show Answer/Hide
84. यदि STUDENT को 103 कोडित किया जाता है तो SCHOOL का कोड क्या होगा?
(a) 72
(b) 27
(c) 37
(d) 73
Click To Show Answer/Hide
85. दो बसों की गति का अनुपात 11:9 है। यदि दूसरी बस 270 कि.मी. की दूरी 15 घंटे में तय करती है तो पहली बस की गति क्या है?
(a) 23 कि.मी./घंटा
(b) 11 कि.मी./घंटा
(c) 2 कि.मी./घंटा
(d) 22 कि.मी./घंटा
Click To Show Answer/Hide
86. दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से नहीं दिया शब्द युग्म ज्ञात करें।
माता : बच्चा :: बादल 😕
(a) बारिश
(b) बिजली
(c) पानी
(d) मौसम
Click To Show Answer/Hide
87. 2000 रुपये 40% की दर से वार्षिक चक्रवर्धित किये जाते हैं। चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर तीसरे वर्ष के लिए ब्याज की राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 1500
(b) 1600
(c) 1568
(d) 1750
88. 14 प्रेक्षणों (observations) का माध्य 11 है। इनमें एक प्रेक्षण और नया माध्य 12 हो जाता है। 15वां प्रेक्षण है।
(a) 20
(b) 24
(c) 26
(d) 28
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (89 – 91) : निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई। जानकारी पर आधारित हैं।
एक विज्ञापन एजेंसी ने पता लगाया कि उसके 170 ग्राहकों में से 115 इंडियन एक्सप्रेस पढ़ते हैं, 110 द हिन्दू पढ़ते हैं और 130 टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं। 85 इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं, 75 इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू पढ़ते हैं, 95 द हिन्दू और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं तथा 70 तीनों अखबार पढ़ते हैं।
89. कितने इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं। पर द हिन्दू नहीं पढ़ते?
(a) 10
(b) 20
(c) 15
(d) 30
Click To Show Answer/Hide
90. कितने केवल द हिन्दू पढ़ते हैं?
(a) 5
(b) 10
(c) 25
(d) 35
Click To Show Answer/Hide
91. कितने केवल इंडियन एक्सप्रेस पढ़ते हैं?
(a) 15
(b) 25
(c) 5
(d) 10
Click To Show Answer/Hide
92. ओजोन का रासायनिक (केमिकल) फॉर्मुला क्या है?
(a) 0
(b) 02
(c) 03
(d) 04
Click To Show Answer/Hide
93. सीता 72 से कम सभी विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग करना शुरू करती है। उसे क्या परिणाम प्राप्त होता है?
(a) 1196
(b) 1296
(c) 1331
(d) 1276
Click To Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(d) ऑक्सीजन
95. दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से नहीं दी गयी संख्या ज्ञात करें।
7528 : 5362 : 4673 : ?
(a) 2351
(b) 2541
(c) 2451
(d) 2531
Click To Show Answer/Hide
96. दो कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II नीचे दिए गए है। आपको दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो।
कथनः
A: सभी मां आंटी हैं।
B: सभी आंटी महिलाएं हैं।
निष्कर्षः
I. सभी महिलाएं मां हैं।
II. सभी महिलाएं आंटी हैं।
निर्णय कीजिए कि नीचे दिए गए कौन से विकल्प दिए गए। कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(d) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।
Click To Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित विकल्पों में से उस एक को चुनें जो भिन्न है।
(a) कॉफी
(b) चावल
(c) तम्बाकू
(d) गन्ना
Click To Show Answer/Hide
98. 5 महिलाएँ एक काम को 36 दिनों में कर सकती है। यदि एक आदमी और महिला के कार्य करने की क्षमता का अनुपात 3:1 हैं तो उसी काम को समाप्त करने में 5 आदमी कितने दिन लेंगे?
(a) 12 दिन
(b) 15 दिन
(c) 18 दिन
(d) 108 दिन
Click To Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से किसे अरेबियन समुद्र की रानी कहा जाता है?
(a) मुंबई
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) कोची
(d) सुरत
100. (x6 – x4 – x5 – x4 – x2 – 4) के घटक क्या हैं?
(a) (x – 1)
(b) (x + 1)
(c) दोनों (x – 1) और (x + 1)
(d) न तो (x – 1) और न ही (x + 1)
Click To Show Answer/Hide
Read Also : |
---|