RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 22 April 2016 (1st Shift)

41. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए, जिससे 60, 150 और 285 को विभाजित करने पर प्रत्येक में समान शेष आए।
(a) 30
(b) 25
(c) 45
(d) 55

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. कथनों का अनुसरण करते कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. जनता की आपूर्ति हेतु दूध का परीक्षण करने के लिए बहुत सारे प्रयास किए जाते है।

2. गायों और भैसों की अत्यधिक अस्वास्थ्यकर परिस्थिति में रहने से पैदा होने वाले संक्रमण पर ध्यान देने का कोई प्रयास नहीं किया जाता।
निष्कर्षः
I. दूध देने वाले जानवरों का कल्याण समान रूप से महत्वपूर्ण है।
II. दूध की आपूर्ति करने वाले स्रोत अत्यधिक दूषित बने हूए है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (है)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण कतरा है।
(c) I और II दोनो अनुसरण करते है।
(d) ना तो I न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. ब्लू-रे (Blue ray) डिस्क एक ______ है।
(a) वाद्य यंत्र
(b) मेडिकल उपकरण
(c) डाटा संग्रहण प्रणाली
(d) शैक्षिक किट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ______ एक बोर्ड का खेल नहीं हैं।
(a) साँप और सीढ़ी (Snake and ladder)
(b) शतरंज (Chess)
(c) ब्रिज (bridge)
(d) चेकर्स (Checkers)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. यदि ‘this is done’ को 792; ‘that is remaining’ को 824 और ‘remaining is done’ को 298 से कोडबद्ध किया जाता है। तो कौन सा अंक ‘done’ दर्शाता है?
(a) 4
(b) 7
(c) 2
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुने जो बाकियों से अलग हो।
(a) ACETREH
(b) UETSTND
(c) YIBLRRA
(d) KRTMAE

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. मानव शरीर का औसत तापमान ______ है।
(a) 34°C
(b) 35°C
(c) 36°C
(d) 37°C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. ______ भारत में महात्मा गाँधी का पहला सफल सत्याग्रह था।
(a) खेड़ा
(b) बारडोली
(c) चंपारण
(d) नमक मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. एक वितरण का माध्य 80 और मानक विचलन 16 है। विचरण गुणांक का मान क्या है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 60%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. एक बस 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है और 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचती है। यदि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चली होती, तो यह सिर्फ 8 मिनट की देरी से पहुँचती। बस के द्वारा अपनी यात्रा पूरा करने के लिए सही समय है।
(a) 8 मिनट
(b) 10 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 15 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. यदि 3x4 – (a+2)x3 – x2 – 4 का गुणनखंड (x – 2) है, तो a का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) -1
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. 2009 से 2014 के बीच की अवधि के दौरान भारत में ______ थी।
(a) सभी पार्टी की सरकार
(b) गठबंधन सरकार
(c) एकल पार्टी सरकार
(d) राष्ट्रीय सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. P, Q की माँ है जो R की बहन है। S, R का पुत्र है। P S से किस सरकार संबंधित है?
(a) नानी
(b) माँ
(c) सास
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. आकाशगंगा का आकार, (the Milky Way), ______ हैं।
(a) नियमित
(b) अनियमित
(c) सर्पिल
(d) अण्डाकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. फोर्स (Forbes) के 2016 दुनिया के अरबपतियों के रैकिंग सूची में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी कौनसे नंबर पर है?
(a) 24
(b) 36
(c) 19
(d) 47

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. एक दवा पर्यवेक्षक 0.05% दवाओं को दोषपूर्ण दवाओं के रूप में खारिज कर देता है। 4 दवाओं को खारिज करने के लिए कितनी दवाओं की जाँच की जाएगी?
(a) 5000
(b) 8000
(c) 6000
(d) 8500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. विटामिन A किससे संबंधित है?
(a) कोबालामिन (Cobalamin)
(b) रेटिनॉल (Retinol)
(c) एस्कोर्बिक एसिड (Ascorbic acid)
(d) एमिनो एसिड (Amino acid)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. कप्यूटर के सन्दर्भ में ‘ऑनलाईन’ (Online) का अर्थ निम्न में से क्या नहीं होता है?
(a) नेटवर्क में कनेक्टिविटी की स्थिति
(b) एक गैर कार्यात्मक इकाई में कनेक्टिविटी की स्थिति।
(c) एक स्थिति जहाँ वास्तविक समय में लेनदेन किया जा सकता है।
(d) रिमोट सर्वर तक की पहुँच।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. 1500 रुपये की राशि का साधारण ब्याज पर मिश्रधन 2 वर्ष में 1800 रुपये ही जाता है। यदि ब्याज की दर से 5% की वृद्धि की जाए, तो मिश्रधन कितना हो जाएगा?
(a) रु. 1500
(b) रु. 1900
(c) रु. 1950
(d) रु. 2000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. गुडगाँव में सभी महिलाओं की सर्व प्रथम दोपहिया सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू हुई ______ उसे कहा गया था।
(a) बिक्सी ब्लू
(b) बिक्सी पिंक
(c) बिक्सी ग्रीन
(d) बिक्सी रेड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!