RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 29 April 2016 के तृतीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
29 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
29 April 2016 (Third Shift)

 

1. विक्रम व विवेक एक कार्य को 50 दिनो मे पूरा कर सकते है। दोनों ने 20 दिनों तक मिलकर कार्य किया तथा फिर कार्य को छोड़ दिया। बताइए उनके द्वारा किया गया कार्य कितना है?
(a) 3/5
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 2/5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. यदि P का अर्थ ‘÷’, Q का अर्थ ‘+’, R का अर्थ ‘-’ तथा S का अर्थ ‘x’ है, तब 10 R 192 P 48 S 48 P 96 Q 1 का मान है
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में समानता मालूम करें:
गिद्ध, पतंग, चमगादड़, उल्लू
(a) ये सभी रात्रि में उड़नेवाले पक्षी है।
(b) ये सभी स्तनधारी है।
(c) ये सभी उड़ सकते है।
(d) कोई समानता नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ऊँचाई पर उड़ते हुए विमान के केबिन के अंदर का दबाब ______ होता है।
(a) बाहर के समान
(b) बाहर से कम
(c) बाहर की तुलना में अधिक
(d) समुद्र तल पर सामान्य वायुमंडलीय दबाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ग्लूकोमीटर (Glucometer) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?
(a) यह एक चिकित्सक उपकरण है।
(b) यह एक गैर-चिकित्सक उपकरण है।
(c) इसका उपयोग हवा में ऑक्सीजन (oxygen) I के स्तर को नापने के लिए किया जाता है।
(d) इसका उपयोग हवा में नाइट्रोजन (nitrogen level) के स्तर को नापने के लिए किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है, तीन जोड़े संबंधित है और एक कुछ मुद्दे पर भिन्न है, भिन्न जोड़ा पहचाने।
(a) Hudrogen : Suphate Acid
(b) Chlorine : Salt
(c) Oxygen : Water
(d) Nitrogen : Hydrochloric Acid

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10 दर्जन सेब, 15 दर्जन आम, 20 दर्जन संतरे बेचने के लिए के लिए रखे गये। यदि प्रत्येक में से क्रमशः 1/2, 1/3 तथा 1/4 फल बिक गए, तो कुल कितने फल बाकी रह गए है?
(a) 420
(b) 380
(c) 180
(d) 360

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. न्यूरोलॉजिकल जन्मगत विकारों के कारण रूप में ज्ञात जीका (ZIKA) वायरस किसके द्वारा फैलता है?
(a) चूहे के काटने से
(b) मच्छर के काटने से
(c) सांप के काटने से
(d) बंदर से काटने से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारत सरकार द्वारा रूपये चिन्ह ₹ को किस वर्ष में अपनाया गया था?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. सातान्यतः निम्नलिखित में से कौन सा कैंसर का कारण नहीं है?
(a) पर्यावरणीय कारक
(b) अनुवांशिक उत्परिवर्तन
(c) अनुवांशिक संशोधन
(d) ट्रांसमिशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. इन आंकड़ो 1, 9, 5, 4, 2, 1, 9, 9, 2, 1, 9, 1, 2, 1 का मध्य (mean) था बहुलक (mode) क्या है?
(a) 4 तथा 9
(b) 5 तथा 1
(c) 4 तथा 1
(d) 5 तथा 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘Cow’ को किसके द्वारा पर्सनेलटी ऑफ द इयर 2015 घोषित किया गया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट (Mocrosoft)
(b) गूगल (Google)
(c) याहू इंडिया (Yahoo India)
(d) फेसबूक (Facebook)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. 360 तथा 450 का सबसे बड़ा गुणनखंड क्या है?
(a) 90
(b) 45
(d) 10
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एक अभाज्य संख्या (prime number)
(a) यह एक धनात्मक पूर्णांक नहीं है।
(b) इसका कोई भाजक नहीं है।
(c) केवल खुद से तथा एक से विभाजित होती है।
(d) दो से अधिक भाजक होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. विस्तार कीजिए: (s+2)3
(a) s3 + 3s2 + 12s +8
(b) s3 + 3s2 + 6s +8
(c) s3 + 6s2 + 12s +8
(d) s3 +6s2 + 6s + 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. विश्व पर्यावरण दिवस ______ को मनाया जाता है।
(a) 5 अप्रैल
(b) 15 मई
(c) 5 जून
(d) 15 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. यह कथन कि मानव के लिए यह छोटा सा कदम, मानवता के लिए एक बड़ी छलांग है। “That’s one small step for man, one giant leap for mankind.” किसके द्वारा कहा गया है।
(a) लिंडन जॉनसन (Lyndon Johnson)
(b) रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon)
(c) नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong)
(d) जॉन एक कैनेडी (John F Kenedy)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (18-20) : निम्नलिखित आकृति का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें.
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

18. वे खिलाड़ी जो शतरंज व टेनिस दोनों खेलते हैं उनकी तुलना में शतरंज नहीं खेलनेवाले खिलाड़ियों की संख्या कितनी अधिक है?
(a) 5
(b) 10
(c) यह एक समान है।
(d) इसे मालूम नहीं किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. वे टेनिस खिलाड़ी जो हॉकी के खिलाड़ी नहीं है, उनकी संख्या कितनी है
(a) 10
(b) 50
(c) 55
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. हॉकी के खिलाड़ियों का शतरंज के खिलाड़ियों से कितना अनुपात है।
(a) 9/18
(b) 10/18
(c) 11/18
(d) 15/18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!