61. P एक काम को 60 दिनों में समाप्त कर सकता है और Q उसी काम को 50 दिनों में समाप्त कर सकता है। P और Q की कार्य क्षमताओं का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1/3
(b) 6/5
(c) 5/6
(d) 4/5
Show Answer/Hide
62. पाकिस्तानी फिल्म उद्योग ______ के रूप में जाना जाता है।
(a) पॉलीवुड
(b) लॉलीवुड
(c) कॉलीवुड
(d) मॉलीवुड
Show Answer/Hide
63. एक महिला की ओर संकेत कर मैने कहा कि उसके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है। महिला मुझसे किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर की बहन
(b) सास
(c) साली/भाभी (Sister-in-law)
(d) बहन
Show Answer/Hide
64. एक पतंग 50 मीटर की ऊँचाई पर उड़ रही है। यदि डोर की लंबाई 100 मीटर है, तो क्षैतिज जमीन से डोर के झुकाव का माप डिग्री है।
(a) 90
(b) 45
(c) 60
(d) 30
Show Answer/Hide
65. नीरज ने अपनी दुकान के लिए कुछ कमीजे 400 से 550 रुपये के क्रय मूल्य की रेन्ज में खरीदी और 450 से 650 रुपये की रेन्ज में बेच दी। 10 कमीजे बेचने पर उसका अधिकतम लाभ क्या हो सकता है?
(a) 2800 रुपये
(b) 2500 रुपये
(c) 2400 रुपये
(d) 2000 रुपये
Show Answer/Hide
66. एक बटन का माध्य (mean) 18 और मानक विचलन (standard deviation) 4.5 है। विचरण गुणांक (coefficient of variation) का मान क्या है?
(a) 50%
(b) 25%
(c) 100%
(d) 75%
Show Answer/Hide
निर्देश (67 – 69) : निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
भूरी, नीली, काली, वायलेट, सफेद, इंडिगो और पर्पल रंगों की सात बोतलें बाएं से दाएं एक पंक्ति में अनियमित क्रम में इस प्रकार रखी हुई हैं कि –
1. सफेद और पर्पल रंग की बोतलें किसी भी छोर पर नहीं है।
2. भूरी बोतल वायलेट बोतल के तुरंत दाएँ और सफेद बोतल के तुरंत बाएं है।
3. सफेद, वायलेट और भूरी बोतलें केंद्र में नहीं है।
4. काली बोतल पर्पल बोतल के तुरंत बाएं है।
5. नीली बोतल ना तो अंतिम से पहले वाली बोतल है और ना ही किसी छोर पर है।
67. पंक्ति के बीच में कौन सी बोतल है?
(a) काली बोतल
(b) इंडिगो बोतल
(c) नीली बोतल
(d) पर्पल बोतल
Show Answer/Hide
68. दाएं और बाएं छोर की बोतलें है।
(a) वायलेट और पर्पल
(b) इंडिगों और वायलेट
(c) काली और इंडिगों
(d) काली और वायलेट
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन का कथन सही है?
(a) इंडिगो बोतल पर्पल बोतल के तुरंत बाएं है।
(b) नीली बोतल पर्पल बोतल के तुरंत दाएं है।
(c) भूरी और काली बोतली के बीच कम से कम पांच बोतलें है।
(d) काली बोतल नीली बोतल के तुरंत दाएं है।
Show Answer/Hide
70. 20 प्रेक्षणों का माध्य (mean) 19 है। एक और प्रेक्षण शामिल | किया जाता है और नया माध्य (mean) 20 हो जाता है। 21वां प्रेक्षण है।
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 42
Show Answer/Hide
71. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल _____ मार्च को मनाया जाता है।
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Show Answer/Hide
72. यदि a= 2b/3, b=2c/3, तथा c=2d/3 है, तो b तथा d का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 8/9
(b) 4/9
(c) 4/3
(d) 5/27
Show Answer/Hide
73. त्रिभुज PQR इस प्रकार है कि PQ = 9 सेमी., QR = 6 PR = 7.5 से०मी० और त्रिभुज POR, त्रिभुज XYZ के समरूप है। यदि XY = 18 सेमी. है, तो YZ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 15 सेमी.
(b) 18 सेमी.
(c) 12 सेमी.
(d) 9 सेमी.
Show Answer/Hide
74. ______ उष्मा ट्रान्सफर का एक प्रकार नहीं है।
(a) प्रसार
(b) प्रतिबिंब
(c) संवहन
(d) विकिरण
Show Answer/Hide
75. डेविस कप 2015 का फाइनल में आयोजित किया गया था।
(a) ब्रिटेन (UK)
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c)बेल्जियम
(d) अजेंटीना
Show Answer/Hide
76. 1000 रुपये की एक धनराशि को दो भागों में इस तरह से उधार दिया जाता है कि पहले भाग का 5 साल के लिए 10% पर वार्षिक ब्याज, दूसरे भाग के 10 साल के लिए 5% पर वार्षिक ब्याज के बराबर है। 5% पर उधार दी गई राशि की गणना कीजिए।
(a) 500 रुपये
(b) 800 रुपये
(c) 1000 रुपये
(d) 1200 रुपये
Show Answer/Hide
77. कोई भी ऑनलाइन ‘डेमो’ (demo) _____है।
(a) एक इंटरैक्टिव प्रेजेनटेशन
(b) एक गैर इंटरैक्टिव प्रेजेनटेशन
(d) एक सक्रिय उपयोगकर्ता इंटरफेस
Show Answer/Hide
78. इकोकार्डियोग्राम अधिक नजदीकी से किससे संबंधित है?
(a) डॉपलर इफेक्ट
(b) जीमन इफेक्ट
(c) फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट
(d) चुंबकीय इफेक्ट
Show Answer/Hide
79. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें।
कथन : साइवर अपरधियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर का उपयोग कर, जनता को उनके सुरक्षित क्रेडिट कार्ड के विवरण पूछकर धोखा देने के पीछे मुख्य कारण है।
(i) लोगों को विश्वास दिलाना आसान है और
(ii) विदेशी से आने वाली कॉल्स का पता लगाना मुश्किल है।
दिए गए कथनों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) इन कॉल्स के पीछे केवल दो कारण होते है।
(b) लोगों को विदेशी कॉल्स पर पूरा भरोसा होता है।
(c) विदेशी कॉल्स का पता लगाना संभव नहीं है।
(d) साइवर अपराधी भोले भाले लोगों को धोखा देने के लिए अंतराष्ट्रीय कॉल्स को वरीयता देते है।
Show Answer/Hide
80. K के पिता की मां G की बहन है। S, G की पुत्री है। S, K के पिता से किस प्रकार संबंधित है?
(a) चचेरी बहन (Cousin sister)
(b) मा
(c) बुआ (Paternal Aunt)
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Show Answer/Hide