41. नीचे एक अभिकथन (A) और कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A) : हम सर्दियों में सफेद कपड़े पहनना पसंद करते है।
कारण (R) : सफेद कपड़े ऊष्मा के अच्छे परावर्तक है।
सही विकल्प चुने।
(a) A सही है लेकिन R गलत है।
(b) A गलत है लकिन R सही है।
(c) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या
(d) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या नहीं है।
Show Answer/Hide
42. एक संख्या प्रणाली में, 11509 को एक संख्या से विभाजित करने पर मुकेश को भागफल 71 और शेष 7 प्राप्त होता है। भाजक क्या है?
(a) 132
(b) 172
(c) 182
(d) 162
Show Answer/Hide
43. कोयना बांध, किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Show Answer/Hide
44. एक-समान संबंधों वाला सही विकल्प चुने।
Produce : Waste :: Contrast : ?
(a) Correct
(b) Match
(c) Contradict
(d) Oppose
Show Answer/Hide
45. कंप्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक (मेकैनिकल) भाषा का प्रयोग किया गया था?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
Show Answer/Hide
46. चाकू किसका उदाहरण है:
(a) लीवर
(b) वेड्ज
(c) इन्क्लाइंड प्लेन
(d) पुल्ली
Show Answer/Hide
47. मैग्नीशिया मिल्क (Milk of Magnesia) का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है?
(a) घुट्टी (लैक्सेटिव)
(b) दर्दनाशक
(c) शामक औषधि (सिडेटिव)
(d) एंटीबायोटिक
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस ग्रह का आकार, पृथ्वी के आकार के निकट है?
(a) मर्करी
(b) मार्स
(c) वीनस
(d) सैटर्न
Show Answer/Hide
49. यदि A दर्शाता हो +, B दर्शाता हो ‘-’, C दर्शाता हो ‘÷’, D दर्शाता हो ‘x’ तो पद 9 D 48 C 6 B 16 A 3 का मान होगा।
(a) 53
(b) 35
(c) 59
(d) 56
Show Answer/Hide
50. जलाल, अमित और फिरोज एक साझेदारी में शामिल होते है। जलाल अमित द्वारा किये गये निवेश का 4 गुना निवेश करता है और अमित फिरोज द्वारा किये गये निवेश का 3/ 4 गुना निवेश करता है। वित्तीय वर्ष के अंत में उन्हे 19000 रूपये का लाभ होता है। जलाल का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 15000
(b) Rs. 12000
(c) Rs. 13000
(d) Rs. 10000
Show Answer/Hide
51. कितने अंतरिक्ष यात्रियों ने चांद की सैर की है?
(a) 2
(b) 5
(c) 8
(d) 12
Show Answer/Hide
52. डॉक्टरों द्वारा ठोस वस्तुओं को भेदने हेतु एवं हवाईअड्डों में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है?
(a) ध्वनि तरंग
(b) एकस-रे
(c) इलेक्ट्रो मैग्नटिक
(d) यांत्रिकी
Show Answer/Hide
53. FIFA का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) सेप्प ब्लैट्टर (Sepp Blatter)
(b) गियान्नी इनफैन्टनो (Gianni Infantino)
(c) इस्सा हयातौ (Issa Hayatou)
(d) दुन्गा (Dunga)
Show Answer/Hide
54. स्वतंत्रता के समय, भारत में कितने रजवाड़े थे?
(a) 347
(b) 490
(c) 565
(d) 418
Show Answer/Hide
55. उस वास्तुकार का नाम बताएं जिसने नई दिल्ली को डिजाइन किया है।
(a) ली कोबूजियर (Le Corbusier)
(b) सर एडविन लुटयंस (Sir Edwin Lutyens)
(c) एंड पॉल (Andrew Paul)
(d) जॉर्ज बेकर (George Baker)
Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
(i) एक परिवार में छह सदस्य है जिसमें दो विवाहित जोड़े है।
(ii) संध्या वकील है जो इंजीनियर के साथ विवाहित है और वो चारू तथा सूरज की मां है। (iii) भुवनेश अध्यापक है और अरूणा से विवाहित है।
(iv) अरूणा का एक पुत्र और एक पोता है।
(v) दो विवाहित महिलाओं में से एक गृहिणी है।
(vi) परिवार में एक विद्यार्थी और एक पुरूष डॉक्टर है।
56. परिवार में पोती के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य है?
(a) वह डॉक्टर है
(b) वह अध्यापिका है
(c) वह विद्यार्थी है
(d) डेटा अपर्याप्त है
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन गृहिणी है?
(a) चारू
(b) अरुणा
(c) संध्या
(d) कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. अरुणा चारू से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) माता
(c) दादा (Granfather)
(d) दादी/नानी (Grandmother)
Show Answer/Hide
59. तीन संख्याएँ दी गयी है जिसमें दूसरी संख्या पहली की तीन गुनी है तथा तीसरी की 2 गुनी है। यदि तीनो संख्याओं का औसत 66 है, तो पहली संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 36
(b) 54
(c) 108
(d) 72
Show Answer/Hide
60. एक टावर के शीर्ष से उसके तल से 25 मीटर की दूरी पर उन्नयन कोण 60° है। टावर की सन्निकट ऊचाई ज्ञात कीजिए।
(a) 20.3m
(b) 15.3m
(c) 36.3m
(d) 43.3m
Show Answer/Hide
Very good working you