RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 18 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 18 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
18 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
18 April 2016 (First Shift)

 

1. एक बंटन का माध्य 11 है और मानक विचलन 5 है। विचरण गुणांक का मान क्या है?
(a) 45.45%
(b) 35.35%
(c) 25.25%
(d) 55.55%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारतीय रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली किसने डिजाइन की है?
(a) TCS
(b) CRIS
(c) Google
(d) CMS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. वास्तविक a, b और c के लिए यदि a2 + b2 + c2 = ab+bc+ca है, तो (a+b+c)2 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 9a2
(b) 81a2
(C) 27a2
(d) 243a2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. चार शब्दों में से एक शब्द वर्ग-समूह है जिससे अन्य तीन सदस्य संबंधित है। वर्ग-समूह को पहचानें।
(a) हवाई
(b) क्यूबा
(c) आइसलैंड
(d) ग्रीनलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. औसतन, कितनी बार बिजली, धरती पर गिरती है?
(a) प्रति सेकंड 100 बार
(b) प्रति दिन 100 बार
(c) प्रति दिन 1000 बार
(d) प्रति घंटा 100 बार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 29 निम्नांकित में से कौन से अधिकार प्रदान करता है?
(a) अपराध की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा
(b) मानव जाति में अवैध क्रय-विक्रय निषेध
(c) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
(d) धार्मिक आधार पर कर निषेध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक वयस्क मानव के शरीर में कितने लीटर खून होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. मेकैफे, (McAfee)______ है।
(a) एंटी वाइरस सॉफ्टवेयर
(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) आउटपुट उपकरण
(d) कंप्यूटर उपकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. चॉक का रासायनिक नाम क्या है?
(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) कैल्शियम नाइट्रेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम फॉस्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. C2 के किस मान के लिए समीकरण 6x + 2y = 2 और 33 + y = C2 की प्रणाली संपाती (coincident) होगी?
(a) 4
(b) 0
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. 2022 के राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) खेल कहाँ खेले जाएंगे?
(a) ग्लासगो (Glasgow)
(b) डरबन (Durban)
(c) गोल्ड कोस्ट (Gold Coast)
(d) नई दिल्ली (New Delhi)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत के बंटवारे की घोषणा किस तारीख को की गई थी?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 3 जून 1947
(c) 17 जुलाई 1947
(d) 1 जुलाई 1947

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक संख्या प्रणाली में, 14528 को एक संख्या से विभाजित करने पर सुरेश को भागफल 83 और शेष 3 प्राप्त होता है। भाजक क्या है?
(a) 165
(b) 185
(c) 195
(d) 175

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यालँग सँगो (Yarlung Tsangpo) का प्रचलित नाम क्या है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्रा
(c) महानदी
(d) सतलज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (15-17) : निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़े और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में छह सदस्य हैं। परिवार में एक दम्पति के माता-पिता और उनके बच्चे हैं। अर्जुन राजू का पुत्र है और इलामति अर्जुन का पुत्री है। दिव्या रानी की पुत्री है जो इलामति की मां है और बानू अर्जुन की मां है।

15. निम्नलिखित युग्मों में से बच्चों के माता-पिता कौन से हैं?
(a) राजू और बानू
(b) अर्जुन और बानू
(c) राजू और रानी
(d) अर्जुन और रानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. परिवार में कुल कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. दिव्या और इलामति का आपस में क्या संबंध है?
(a) बहन बहनें
(b) मां और पुत्री
(c) दादी/नानी और पोती/नातिन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. किस नेटवर्क पर पहला SMS भेजा गया था?
(a) एयरटेल (Airtel)
(b) वोडाफोन (Vodafone)
(c) वेरीजोन (Verizone)
(d) डिजिसेल (Digicel)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ATM का विस्तार क्या है?
(a) एनी टाइम मनी (Any Time Money)
(b) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine)
(c) ऑटोमेटेड टॉकिंग मीडिया (Automatic Talking Media)
(d) एनलॉग टाइम मशीन (Analog Time Machine)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. तारे मुख्यतः किससे बने होते हैं?
(a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन और कार्बन
(c) हाइड्रोजन और हेलियम
(d) ऑक्सीजन और हेलियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!