RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 19 April 2016 (2nd Shift) | TheExamPillar

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 19 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 19 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
19 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
19 April 2016 (Second Shift)

 

1. दूध में समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार (globules size) को कम करने की प्रक्रिया को ______ कहा जाता है।
(a) स्टैर्डडाईजेशन (Standardization)
(b) पाश्चराजेशन (Pasteurization)
(c) होमोजेनाईजेशन (Homogenization)
(d) फोर्टिफिकेशन (Fortification)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. 25 लीटर के एक मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 4: 1 है। कितना लीटर दूध और मिलाया जाना चाहिए कि अनुपात 16:1 हो जाए?
(a) 21
(b) 25
(c) 60
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. Courtroom : Judge :: Stadium : ______
(a) Landlord
(b) Organizer
(c) Referee
(d) Promoter

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. प्राचीन भारतीय कानूनी दस्तावेज ‘मनुस्मृति’ में लिखा गया था।
(a) तमिल
(b) हिंदी
(c) संस्कृत
(d) बंगाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. असंगत जोड़ी का पता लगाएं।
(a) नाइट्रोजन : हवा
(b) हाइड्रोजन : पानी
(c) यूरेनियम : सिक्के
(d) सल्फर : माचिस की तीली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. विश्व वेटलैंड दिन (Wetland day) हर साल ______ फरवरी को मनाया जाता है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. विंडोज 10 (Window 10) क्या है?
(a) एक उपयोगिता सॉफ्टवेयर
(b) एक ब्राउजर
(c) एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(d) एक ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. यदि a3 + b3 + c3 – 3abc = 0, है तो (a2 / bc + b22/ac – 3) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) – c2/ab
(b) – c2/bc
(c) – c3/ba
(d) – c/a

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. प्रातीय स्वायत्तता द्वारा प्रदान की गयी थी।
(a) भारत सरकार का अधिनियम 1935
(b) मॉटग्यू – चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(c) भारत सरकार का अधिनियम 1919
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. रेटिनॉल मुख्य रूप से _______ से संबंधित है।
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन D
(d) विटामिन E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ______ खगोलशास्त्री ने प्लूटों (Pluto) ग्रह का पता लगाया था।
(a) सिल्वेन एरण्ड (Sylvain Arend)
(b) जोसफ ऐशबूक (Joseph Asbrook)
(c) एडविन हबल (Edwin Hubble)
(d) क्लाइड टॉमबॉध (Clyde Tombaugh)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. मुकेश अपनी शर्ट पर 30%, 25%, 15% के क्रमानुसार छूट पाता है। एकल बराबर छूट (single equivalent discount) समान ज्ञात कीजिए।
(a) 52.34%
(b) 38.35%
(c) 55.38%
(d) 57.38%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें जो बाकियों से अलग हो।
(a) OMESU
(b) ROTINOM
(c) RETIAW
(d) RETNIRP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. दिया है: (a2 + b2) = 60 है, तो (a + b) + (a – b) का मान ज्ञात कीजिए
(a) 90
(b) 120
(c) 140
(d) 150

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. यदि ‘god is fair’ = ‘ge se fa’, ‘who is god’ = ‘ge we fa’ और ‘you are god’ =’nele fa’ है तो कौन सा कोड ‘is’ को दर्शाता है?
(a) se
(b) ge
(c) fa
(d) we

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ऑसट्रेलियन ओपन 2016 के दौरान टेनिस स्टार (The tennis star) को प्रतिबंधित दवाओं के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अंतिम रूप में निलंबित कर दिया गया था।
(a) मारिया शारापोवा (Maria Sharapova)
(b) सेरेना विलियम्स (Serena Williams)
(c) एना इवानोविच (Ana Ivanoic)
(d) एंडी मरें (Andy Murray)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. शीला अपने ग्राहकों को अंकित मूल्य पर अधिकतम कितने % की छूट दे सकती है कि उसे अपना सामान बेचने पर न तो लाभ हो और न ही हानि हो, यदि उसने पहले से ही क्रय मूल्य 25% ज्यादा मूल्य अंकित की रखी हो?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. तीन संख्याओं का अनुपात 3:5:10 तथा LCM 630 है। उनका HCF ज्ञात कीजिए।
(a) 21
(b) 42
(c) 63
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक स्टैंडर्ड पर्सनल कंप्यूटर में ‘स्टार्ट मेनू क्या है?
(a) हार्डवेयर का हिस्सा
(b) एक ऑप्शन और कमांड का सेट
(c) कुछ नहीं, केवल स्टेटस बार
(d) नेटवर्क से संबंधित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. स्लीप एपनिया (Sleep apnea) सोते समय से संबंधित है।
(a) चलने
(b) बात करने
(c) खर्राटे मारने
(d) मुस्कुराने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!