RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 May 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 May 2016 (3rd Shift)

41. कथन पढ़े और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करे:
कथन :
इस सदी में, आधुनिक मनुष्य अपने द्वारा चुने गए विकल्पों के द्वारा अपने भाग्य को प्रभावित करता है, जो पिछले कुछ वर्षो के विपरीत है।
निष्कर्ष :
I. इससे पहले, वहाँ उनके लिए कम विकल्प उपलब्ध थे।
II. अतीत में भाग्य को प्रभावित करने के लिए कोई इच्छा नहीं थी।
निष्कर्ष चुनाव करें जो कथनों का सबसे अच्छा अनुसरण करता है
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I या तो II का अनुारण करता है।
(d) ना ही I और ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. त्वचा में नमीप्रदान (skin moisturizer) करने का काम कौन करता है?
(a) त्वचा द्वारा और अधिक पानी उत्पन्न करना।
(b) त्वचा से नमी की कमी को रोकना।
(c) त्वचा को फूला हुआ (puffy) बनाना।
(d) त्वचा के छिद्रो को खोलना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. मुक्केबाजी में दस्ताने रहित मुक्का, विरोधी के जबड़े को, दस्ताने सहित मुक्के की तुलना में ज्यादा जोर से लगेगा, क्योंकि दस्ताने रहित मुक्काः
(a) जबड़े को ज्यादा धक्का पहूँचाएगा।
(b) उस पर हवा का प्रतिरोध कम होगा।
(c) जबड़े पर ज्यादा जोर से लगेगा।
(d) दस्ताने सहित मुक्के से ज्यादा दमदार होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. दिये गए निर्देश के आधार पर प्रश्न का उत्तर देः
निम्नलिखित संख्याओं के पैटर्न को देखकर आगे आने वाली संख्यओं की जोड़ी का चुनाव करें:
21, 25, 18, 29, 33, 18
(a) 43 18
(b) 41 44
(c) 37 18
(d) 37 41

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित में से किस सर्जन ने 1865 में रोगाणु रोधक (antiseptic surgery) सर्जरी का शुरूआत की?
(a) हेनरी विलियम (Henry William)
(b) जॉन स्लिमन (John Sleeman)
(c) जोसफ लिस्टर (Joseph)
(d) एडवर्ड जेन्नेर (Edward Jenner)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. मानव शरीर में रक्त के परिसंचरण की खोज की?
(a) जोसफ (Joseph Lister)
(b) विलियम हार्वे (William Harvey)
(c) जोनॉन एसल्स (Jonon Esals)
(d) एडवर्ड जेन्नेर (Edward Jenner)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. अनिल अपने मित्र अनंत को एक कार 25,00000 रूपये में बेचता है। अनंत उसी कार को 10% की हानि पर स्नेहा को बेचता है। अनंत ने वह कार किस कीमत पर बेची?
(a) 23,000,00 रूपये
(b) 23,50,000 रूपये
(c) 22,000,00 रूपये
(d) 22,50,000 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. पौधों में जड़ों से ऊपर की तरफ पानी और पोषक तत्वों को ले जाने के लिए जिम्मेदार ऊतक निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) फ्लोएम (Phloem)
(b) पत्त्ता (Leaf)
(c) जाइलम (Xylem)
(d) स्टोमैटा (Stomata)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. यदि 3 x a x b = 396, जहाँ a और b सह अभाज्य संख्याएँ है, तो निम्नलिखित में से a+b का मान क्या होगा?
(a) 68
(b) 23
(c) 17
(d)26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. नीचे चार शब्द दिये गए है जिनमें से तीन एक से है और एक अलग है। बाकियों से कौन सा शब्द अलग है?
(a) Kiwi
(b) Eagle
(c) Emu
(d) Penguin

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. एक आदमी 12 कि.मी./घंटा की गति से चल रहा है। प्रत्येक किलोमीटर के बाद वह 5 मिनट विश्राम करता है। वह 5 कि.मी. की दूरी तय करने में उसे कितना समय लेगा?
(a) 45 मिनट
(b) 40 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 50 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. दो संख्याओं का अनुपात 6:11 तथा उनका योग 510 है। छोटी संख्या ज्ञात करें।
(a) 330
(b) 240
(c) 180
(d) 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. 1000 – 1150 वर्ग का मध्य मान ज्ञात करें।
(a) 1075
(b) 1076
(c) 1080
(d) 1085

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एलीशा ने कहा, उनकी माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है। उस महिला का एलीशा से क्या रिश्ता है?
(a) माँ
(b) बेटी
(c) बहन
(d) दादी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. नीचे चार शब्द दिए गए है जिनमें से तीन एक से है और एक अलग है। बाकियों से कौन सा शब्द अलग है?
(a) Lake
(b) Sea
(c) River
(d) Pool

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्नलिखित में से सबसे छोटी संख्या कौन सी है?
1/12, ⅗, ½, ⅘
(a) ½
(b) 1/12
(c) ⅗
(d) ⅘

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (57 – 59): जानकारी को ध्यान से पढ़े और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्त्तर दें।
नीचे दिये गये चित्र, लोगो के एक वर्ग को दर्शाते है। लोगो के एक वर्ग में से, G लड़कियों का समूह है और F उन लोगो का समूह है जिन्हे फल पसंद है।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

57. कौन सा वेन चित्र उन लड़को को दर्शाता है जिन्हे फल पंसद है?
(a) चित्र A
(b) चित्र B
(c) चित्र C
(d) चित्र D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. कौन सा वेन चित्र उन लड़कियों को दर्शाता है जिन्हे फल पंसद है?
(a) चित्र A
(b) चित्र B
(c) चित्र C
(d) चित्र D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. कौन सा वेन चित्र उन लड़कियों को दर्शाता है जिन्हे फल पंसद नहीं है?
(a) चित्र A
(b) चित्र B
(c) चित्र C
(d) चित्र D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. वॉशिग मशीन के काम करने का मुख्य सिद्वांत क्या है?
(a) डिफ्युजन (Diffusion)
(b) रिवर्स ओसमोसिस (Reveerse Osmosis)
(c) डिस्टीलेशन (Distillation)
(d) सेंट्रीफुगेशन (Centrifugation)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!