RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (3rd Shift)

81. यदि एक सरल रेखा PQका मध्य बिंदु S है और R S से एक भिन्न बिंदु है कि PR = RQ, तो
(a) ∠PRS = 90°
(b) ∠QRS = 90°
(c) ∠PSR = 90°
(d) ∠QSR <90°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. बैंड-ऐड का आविष्कार किसने किया था?
(a) एर्ल डिक्सन (Earle Dickson)
(b) एलन ग्रांट (Alan Gant)
(c) लूइस पैस्चर (Louis Pasteur)
(d) फ्रैंक एप्परसन (Frank Epperson)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. कौन सा अंतरिक्ष यात्री, अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में 340 दिन बिताकर वापस धरती को लौटा?
(a) स्कॉट केली (Scott Kelly)
(b) मिखाइल कोर्निएको (Mikhail Kornienko)
(c) एरिक बो (Eric Boe)
(d) डगलस हर्ली (Douglas Hurley)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. 10 प्रेक्षणों का माध्य 17 है। इनमें एक प्रेक्षण और जोड़ा जाता है और नया माध्य 16 हो जाता है। 11वां प्रेक्षण है।
(a) 16
(b) 8
(c) 6
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. गुणनफल ज्ञात कीजिए
0.5 x 0.05 x 0.005 x 500
(a) 0.0625
(b) 0.00625
(c) 0.06255
(d) 0.625

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. यदि (x + 1/x) = 2 है, तो (x3 + 1/x3) = (x18 + 1/x18) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 2/9
(b) 5
(c) 1
(d) 1/9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. यदि एक संख्या के 5/7 का 70%, 90 है तो वह संख्या क्या है?
(a) 150
(b) 180
(c) 160
(d) 190

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी की जगह पर किन्हे नियुक्त किया गया है?
(a) अलोक कुमार वर्मा
(b) राकेश मारिया
(c) दत्तात्रेय पड़सलगिकर
(d) नीरज कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. हवा महल का निर्माण किसने किया था?
(a) महराजा भगवत सिंह
(b) महाराजा जगजीत सिंह
(c) महाराजा सवाई प्रताप सिंह
(d) महाराजा जसवंत सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. निम्नलिखित भिन्नों का LCM ज्ञात कीजिए।
2/3, 8/9, 16/27, 32/81
(a) 32/81
(b) 81/32
(c) 32/3
(d) 11/41

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. 500 रुपये का 7% की वार्षिक दर से और 700 रुपये का 10% की वार्षिक दर से और 1000 रुपये का 4% की वार्षिक दर से 3 वर्ष का कुल साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 435
(b) 500
(c) 700
(d) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. अरूण और अमित एक काम को क्रमशः 9 तथा 12 दिनों में कर सकते है। यदि वे एक दिन छोड़कर एक दिन कार्य करें तथा अमित शुरूआत करता है तो कार्य का 35/36 भाग कितने दिनों में समाप्त होगा?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 5 दिन
(d) 8 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. विश्व में सबसे तेज जमीनी जानवर कौन सा है?
(a) कुत्ता
(b) चीता
(c) बाघ
(d) घोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. अपर्णा एक वस्तु पर उसके क्रय मूल्य से 50% अधिक मूल्य अंकित करती है। लगभग 10% लाभ पाने के लिए कितने प्रतिशत छूट दी जानी चाहिए?
(a) 27%
(b) 25%
(c) 35%
(d) 37%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. 4 वर्ष पहले, विकास और राहुल की आयु का अनुपात 3 : 5 था। 6 वर्ष बाद, यह अनुपात 4 : 5 हो जायेगा। राहुल की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 15
(c) 14
(d) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सीखी और साझा की गई मान्यताओं का द्योतक है?
(a) संस्कृति
(b) जातीयता
(c) समुदाय
(d) अवतरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. किस खेल का यूकोजूना (Yokozuna) रैंक उच्चतम है?
(a) सूमो रेसलिंग (Sumo Wrestling)
(b) जूड़ो (Judo)
(c) जुजित्सु (Jujitsu)
(d) केन्ड़ो (Kendo)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. एक बंटन का माध्य 15 है और मानक विचलन 5 है। विचरण गुणांक का मान क्या है?
(a) 16.66%
(b) 66.66%
(c) 33.33%
(d) 100%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. नीचे दी गई सूची में से असंगत की पहचान करें।
(a) सांप
(b) छिपकली
(c) सरीसृप
(d) मगरमच्छ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. एक लाइट हाउस की समुद्र तल से ऊँचाई 20 मीटर है। लाइट हाउस के शीर्ष से एक समुद्री जहाज का अबनमन कोण 30° है। जहाज की लाइट हाउस के तल से दूरी कितनी
(a) 16m
(b) 20.3m
(c) 20m
(d) 30m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!