81. एक त्रिभुज PQR की भुजा के मध्यबिंदु D, E तथा F के रूप में चिहिनत है। यदि त्रिभुज का परिमाप 480 मीटर है, तो त्रिभुज DEF का परिमाप क्या होगा?
(a) 480 मीटर
(b) 720 मीटर
(c) 960 मीटर
(d) 120 मीटर
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य संविधान की छठी अनुनसूची का पालन नहीं करता जो जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन एवं नियंत्रण से संबंधित है?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
Show Answer/Hide
83. यदि एक वितरण का मानक विचलन 4 है, तो प्रसरण का मान क्या है?
(a) 8
(b) 9
(c) 16
(d) 12
Show Answer/Hide
84. यदि POLICE को QLMRDV से कोडित किया जाता है तो HOSPITALका कोड क्या होगा?
(a) IPTQJUBM
(b) SLHKRGZO
(c) INTOJSBK
(d) ILTKJGBO
Show Answer/Hide
85. निम्न में से कौन सा विकल्प दिए गए समीकरण का हल है-
(2x – 7y = 16)
(a) (8, -1)
(b) (5, -5)
(c) (6, 1)
(d) (9, 2)
Show Answer/Hide
86. भौतिकी एवं रसायन विज्ञान में दो बार नोबेल पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र महिला कौन है?
(a) डोरोथी होडकिन (Dorothy Hodgkin)
(b) मैरी क्यूरी (Marie Curie)
(c) मारिया मेयर (Maria Mayer)
(d) अदा योनाथ (Ada Yonath)
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नो को परस्पर बदलन होगा?
63 ÷ 7 + 5 x 3 – 46 = 2
(a) ÷ और –
(b) x और +
(c) ÷ और x
(d) x और –
Show Answer/Hide
88. विद्या देवी भंडारी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था
(b) वह मॉरीशस की पहली राष्ट्रपति है
(c) वह नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति है
(d) वह एशिया का सबसे वृद्ध महिला है
Show Answer/Hide
89. इनमें से सामाजिक सिद्धांत क्या है जो यह समझाने का प्रयास करता है कि, क्यों समाज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के बीच संबंधो पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य करता है कि समाज का निर्माण हो?
(a) संरचनात्मक व्यावहारिकता (Structural Functionalism)
(b) प्रतीकात्मक अन्योन्यक्रिया (Symbolic Interaction)
(c) संघर्ष (Conflicts)
(d) निश्चयात्मकता (Positivism)
Show Answer/Hide
90. आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व है:
(a) संक्रमण धातु
(b) क्षारीय भू धातु
(c) उत्कृष्ट गैस
(d) क्षारीय धातु
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित मंदिरों में से किसे यूरोपीय नाविकों द्वारा ब्लैक पैगाडा भी कहा जाता था?
(a) कोणार्क मंदिर
(b) जगन्नाथ मंदिर
(c) ब्रहमेश्वर मंदिर
(d) मुक्तेश्वर मंदिर
Show Answer/Hide
92. भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (Chakravarti Rajagopalachari)
(b) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
(c) लुईस माउंटबेटन (Louis Mountbatten)
(d) एडवर्ड लॉ (Edward Law)
Show Answer/Hide
93. 1939 में इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress, INC) छोड़ने के बाद, सुभाष चंद्र बोस ने किसका गठन किया?
(a) फारवर्ड ब्लॉक (Forward Bloc)
(b) स्वराज पार्टी (Swaraj Party)
(c) सोशलिस्ट पार्टी (Socialist Party)
(d) गदर पार्टी (Ghadar Party)
Show Answer/Hide
94. पोलियों वैक्सीन की खोज किसके द्वारा की गई थी?
(a) आइजक न्यूटन (Issac Newton)
(b) मैरी क्यूरी (Marie Curie)
(c) जोनास सॉल्क (Jonas Salk)
(d) अल्बर्ट आईन्स्टाईन (Albert Einstein)
Show Answer/Hide
95. 72, 108 तथा 180 का म० स० (HCF) ज्ञात कीजिए।
(a) 72
(b) 24
(c) 12
(d) 36
Show Answer/Hide
96. प्रथम दो शब्दों के मध्य संबंध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात करें।
CAT : KITTEN : : DONKEY : ______
(a) FOAL
(b) FAWN
(c) CUB
(d) KID
Show Answer/Hide
97. यदि P 416,11 से विभाजित हो, तो P का निम्नतम प्राकृतिक मान ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित वितरण का माध्य क्या है?
21, 23, 43, 65, 76, 23, 98, 34, 62, 89
(a) 51.4
(b) 53.4
(c) 58.7
(d) 55.3
Show Answer/Hide
99. ISRO द्वारा निर्मित पहला विशिष्ट मौसम उपग्रह, METSAT क्या है?
(a) भू-समकालिक उपग्रह
(b) पृथ्वी की निचली कक्षा में रहने वाला उपग्रह
(c) ध्रुवीय कक्षा उपग्रह
(d) डीप स्पेस प्रोब सैटेलाइट
Show Answer/Hide
100. चोल राजवंश के अंतिम शासक कौन थे?
(a) राजाराजा चोल III
(b) राजेंद्र चोल III
(c) विजयालय चोल
(d) कोलूडुंगा चोल III
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|