Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 27 April 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 27 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
27 April 2016 (Third Shift)
1. एक दुकानदार 1000 रुपये अंकित मूल्य वाला एक पैन ड्राइव क्रमिक रूप से क्रमशः 10% और 15% की छूट के बाद खरीदता है। यदि वह 35 रुपये पैक करवाने में खर्च करता है और 1,000 रुपये में इसे बेच देता है तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) कोई लाभ नहीं
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%
Click To Show Answer/Hide
2. माइक्रोवेव ओपन में धातु के बर्तन की जगह चीनी मिट्टी के बर्तन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि
(a) चार्ज धातु की सतह पर जमा हो सकता है और एक झटका लगने का खतरा रहता है।
(b) चीनी मिट्टी के बर्तन ऊष्मा के बेहतर कंडक्टर होते हैं और इसलिए भोजन जल्दी से पक जाता है।
(c) धातु के बर्तन को रासायनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है जो भोजन खराब होने का कारण बन सकता
(d) चीनी मिट्टी के बर्तन धातु के कंटेनर की तुलना में सस्ते होते हैं।
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (3 – 5): नीचे दी गई आकृति का अभ्यास करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दें।
3. किस संख्या के द्वारा, कॉलेज में प्रशिक्षित अविवाहित प्राध्यापकों को दर्शाया जाता है?
(a) 6
(b) 5
(c) 7
(d) 4
4. किस संख्या द्वारा, कॉलेज में प्रशिक्षित विवाहित प्राध्यापक दर्शाए गए है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
5. यदि रेवनशो कॉलेज प्रबंधन को पढ़ाने के लिए केवल विवाहित प्रशिक्षित प्राध्यापकों की जरूरत हो, तब संख्या 7 क्या दर्शाती है?
(a) कॉलेज में विवाहित व्याख्याता
(b) प्रशिक्षित व्याख्याता
(c) अविवाहित प्रशिक्षित व्याख्याता
(d) विवाहित प्रशिक्षित व्याख्याता
Click To Show Answer/Hide
6. यदि कक्षा I में 20 छात्रों की आयु का औसत 10 वर्ष है और कक्षा II में 25 छात्रों की आयु का औसत 12 वर्ष है। सभी छात्रों की औसत आयु (वर्ष में) ज्ञात कीजिए।
(a) 11
(b) 11.111
(c) 10.50
(d) 10.85
Click To Show Answer/Hide
7. यदि a/b= 1/4 ; b/c= 1/8 और a=2 है, तो c का मान है:
(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) 64
Click To Show Answer/Hide
8. राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य सच नहीं है?
(a) राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री का पद केंद्र में राष्ट्रपति के पद के समरूप होता है।
(b) राज्यपाल केवल उन व्यक्तियों को मंत्री नियुक्त करता है जिनके लिए मुख्यमंत्री सिफारिश करता है।
(c) मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है।
(d) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को तब तक निष्कासित नही किया जा सकता जब तक उसके पास विधानसभा में बहुमत प्राप्त है।
Click To Show Answer/Hide
9. अमृत योजना का नाम किसके नाम पर रखा गया है? (आदिवासी क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक पहल)
(a) महात्मा गांधी
(b) अब्दुल कलाम
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) इंदिरा गांधी
10. एक टेनिस खिलाड़ी खेले गये 16 मैचों में से 12 मैच हार गया है। जीते हुए मैचों की संख्या दशमलव में ज्ञात कीजिए।
(a) 0.667
(b) 0.067
(c) 0.50
(d) 0.333
Click To Show Answer/Hide
11. मानव रक्त प्लेटलेट्स _______ छोड़ते है जो रक्त के थक्के बनाने (clotting) में मदद करता है।
(a) प्रोथ्रोमबिन (Prothrombin)
(b) फाइब्रिन (Fibrin)
(c) फ्रुक्टोज (Fructose)
(d) सुक्रोज (Sucrose)
Click To Show Answer/Hide
12. यदि √5 = 2.236 है; तो √5/2 है:
(a) 1.851
(b) 1.118
(c) 2.236
(c) 1.782
Click To Show Answer/Hide
13. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
कथन :
इस नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता MTECH है। हालांकि, जो उम्मीदवार MTECH की अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठे हैं वे भी आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष :
I. सभी उम्मीदवार जो अभी पोस्ट ग्रेजुएट होने वाले हैं वे चुने गए उम्मीदवारों की सूची में होंगे।
II. न्यूनतम MTECH योग्यता वाले सभी उम्मीदवार चुने गए उम्मीदवारों की सूची में होंगे।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसारण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसररण करता है।
(c) या तो I अथवा II अनुसरण करता है।
(d) ना I और ना ही II अनुसरण करते है।
Click To Show Answer/Hide
14. दिए गये विकल्पों 1,2,3,4 में से आकृति X को पूर्ण करें
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
15. निर्देश :
यहाँ तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद चार निष्कर्ष है। वह निष्कर्ष चुनें जो दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन :
सभी दरवाजे चाबियाँ हैं।
सभी चाबियाँ बल्ले हैं।
सभी घड़ीयाँ बल्ले हैं।
निष्कर्ष :
(1) कुछ बल्ले दरवाजे है।
(2) कुछ घड़ीयाँ चाबियाँ है।
(3) सभी चाबियाँ दरवाजे है।
(a) केवल (1) और (2)
(b) केवल (1)
(c) केवल (2)
(d) केवल (1) और (3)
16. एक वाहनचालक जयपुर से भानगढ़ के लिए चार अलग-अलग मार्ग जानता है। भानगढ़ से अलवर के लिए वह तीन अलग-अलग मार्ग जानता है और अलवर से कार्लिस्ले (Carlisle) के दो मार्गों की जानकारी उसे है। जयपुर से कार्लिस्ले (Carlisle) जाने के लिए वह कितने मार्गों को जानता है?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 60
Click To Show Answer/Hide
17. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है। यदि दोनों संख्याओं में से 3 घटा दिया जाए तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है। संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 16
(b) 20
(c) 21
(d) 22
Click To Show Answer/Hide
18. मूली किसका एक उदाहरण है?
(a) गट्टा (bulb)
(b) जड़
(c) कंद
(d) फल
Click To Show Answer/Hide
19. मांट्रियल सम्मेलन 1987 में कौन सा बड़ा फैसला लिया गया था?
(a) विकसित देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
(b) विकसित देश 2010 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
(c) विकासशील देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
(d) विकासशील देश 2020 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे।
Click To Show Answer/Hide
20. पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में, CER किसे संदर्भित करता है?
(a) सर्टिफाइड इमिसन रिडक्शन (Certified Emission Reductions)
(b) कैप्ड इमिसन रिपोजीटरी (Capped Emission Repository)
(c) सर्टिफाइड एमिशन रिपोजीटरी (Certified Emission Repository)
(d) कैप्ड एमिशन रिडक्शन (Capped Emission Reductions)
Click To Show Answer/Hide