RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 27 April 2016 (2nd Shift)

61. X भाई है Y का। Zपत्नी है Y की EX का पिता है। E पुत्र है Z का। तो E, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोता
(b) भतीजा/भाँजा
(c) भाई
(d) बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. M और R की आयु का अंतर उतना ही है जितना P और M की आयु के बीच है। M बड़ा है P से लेकिन R से छोटा है। यदि R और P की आयु का योग 66 है, तो Mकितना बड़ा है?
(a) 28
(b) 30
(c) 33
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. श्रृंखला में अनुपस्थित पद (?) ज्ञात करें।
AB, CE, FI, ?, OT
(a) JM
(b) GK
(c) HO
(d) JN

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. किसी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने 1907 में जर्मनी के स्टटगार्ट (Stuttgart) में सप्तऋषि नामक झंडा लहराया था?
(a) मैडम कामा
(b) महात्मा गाँधी
(c) दादाभाई नवरोजी
(d) लोकमान्य तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सी. राजगोपालचारी
(b) के. कामराज
(c) पोट्टी श्रीरामुलु
(d) सी. सुब्रमणयम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. 25 बैग का औसत भार 41 किलों है। एक बैग का भार गलती से 56 के स्थान पर 65 शामिल किया गया था। तो सही औसत मान ज्ञात कीजिए।
(a) 55.25
(b) 55.36
(c) 54.64
(d) 55.65

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. कथन और उसके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. हमनें दोषी को दंडित करने की इच्छाशक्ति नहीं होती जब तक कि वह कमजोर और गरीब नहीं होता।
2. अमीर और बड़े लोगों से संबंध रखने वाले लोग अपने हर गलत कृत्य से बच जाते है।
निष्कर्षः
I. अमीर लोग गलत कृत्य पर मिलने वाली सजा से बचने में सक्षम है।
II. यदि हम संकल्प करें तो न्याय सबके लिए बराबर होगा।
निर्णय कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. M ने कुछ धनराशि 1 वर्ष के लिए एक निश्चित साधारण ब्याज की दर पर उधार ली। लेकिन ब्याज की दर में 20% की वृद्धि कर दी जाती है जो 120 रूपये है। मूलधन ज्ञात कीजिए।
(a) रू. 4000
(b) रू. 5000
(c) रू. 6000
(d) रू. 7000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 391 और 318 से विभाजित करने पर शेष क्रमशः 7 और 6 बचता है।
(a) 20
(b) 23
(c) 24
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. ICC क्रिकेट विश्व कप T-20 – 2016 में मेजबान देश के अलावा अन्य कितनी संपूर्ण सदस्य टीमें थी?
(a) सात
(b) आठ
(c) नौ
(d) दस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. यदि कोण M और N की माप क्रमश: 60° और 30° है, तो (sinM) x (cotN) =?
(a) 1/2
(b) 3/2
(c) 3/2
(d) 0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एक आयत का क्षेत्रफल 448 वर्ग मीटर है। यदि इसकी लंबाई इसकी चौड़ाई से 12% अधिक हो तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
(a) 14m
(b) 16m
(c) 18m
(d) 20m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. एक नल एक टैंक को 50 मिनट में भर सकता है। यदि टैंक में एक छिद्र है जो टैंक को अकेला 2 घंटे में खाली कर सकता है तो अब टैंक कितने समय में भर जाएगा?
(a) 1 घंटा
(b) 1 घंटा 15 मिनट
(c) 1 घंटा 25 मिनट
(d) 1 घंटा 30 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. ISS किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station)
(b) इंटरनेशनल स्पेस सिस्टम (International Space System)
(c) इंडियन स्पेस स्टडीस (Indian Space Studies)
(d) इंटर-स्पेस स्पेक्ट्रोस्कोपी (Inter-Space Spectroscopy)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. Committee on Space Research (COSPAR) की आधि कारिक पत्रिका का नाम क्या है?
(a) खगोल भौंतिकी और अंतरिक्ष
(b) अंतरिक्ष विज्ञान समीक्षा
(c) अंतरिक्ष अनुसंधान में प्रगति
(d) अंतरिक्षीय अनुसंधान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नवीकणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) सौर
(b) वायु
(c) समुद्र की लहरे
(d) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. यदि ‘due to you’ को ‘ba da ca’, ‘he is due’ को ‘xeba le’ और ‘is due to’ को ‘ba xe ca’ कोडित किया जाता है तो ‘you’ = ?
(a) ba
(b) ca
(c) xe
(d) da

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. अधिकांश ______ नदियों और समुद्री तरंगों द्वारा जमा किए गए रेत और गाद (कीचड़) से बनते है।
(a) लेटराइट और लेटराइटिक मिट्टी
(b) जलोढ़ (एलूवियल) मिट्टी
(c) दलदली और कीचडदार मिट्टी
(d) नमकीन और क्षारीय (एल्कलाइन) मिट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. (0.2 x 0.2 x 0.2) (0.06 x 0.06 x 0.06) ÷ (0.12 x 0.12 x 0.12) = ?
(a) 0.008
(b) 0.001
(c) 0.002
(d) 0.006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. आग : जलन : : पानी : ?
(a) नदी
(b) H2O
(c) बाढ़
(d) बाँध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!