Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 03 May 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 03 May 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
03 May 2016 (Third Shift)
1. निम्नलिखित में से कौन से साउदी ब्लॉगर को यूरोपियन संसद के प्रतिष्ठित सखारोव मानव अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) मारलें जेम्स (Marlon James)
(b) रैफ बदावी (Raif Badawi)
(c) अनिरबन लाहिरी (Aniban Lahiri)
(d) खालिद बहाह (Khaled Bahah)
Click To Show Answer/Hide
2. एक समचतुर्भुज के विकर्णो की लंबाई 6 से.मी. तथा 8 से. मी. है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(a) 24 वर्ग से.मी.
(b) 240 वर्ग से.मी.
(c) 48 वर्ग से. मी.
(d) 140 वर्ग से. मी.
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से किसने शतरंज विश्वकप जीता?
(a) अभिजीत गुप्ता (Abhijeet Gupta)
(b) पीटर स्विडलर (Peter Svidler)
(c) मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen)
(d) सर्जे कार्जाकिन (SergeyKarjakin)
Click To Show Answer/Hide
4. किस धन राशि पर, 10% वार्षिक ब्याज की दर से 5 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की राशि 250 रूपये होगी?
(a) 500 रूपये
(b) 250 रूपये
(c) 350 रूपये
(d) 400 रूपये
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान बौद्विक तीर्थयात्रा का केंद्र है जहाँ गौतम बुद्ध ने आत्मज्ञान के बाद अपना पहला धर्मोपदेश दिया था?
(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) तक्षशिला
(d) पाटलीपुत्र
Click To Show Answer/Hide
6. पानी से भरा हुआ एक कागज का कप आग नहीं पकड़ता, क्योंकि
(a) कागज का अन्दरूनी भाग भीगा होता है।
(b) जल ऊष्मा का सुचालक है।
(c) कागज का कप उसमे भरे हुए पानी से ज्यादा गर्म नहीं हो सकता है।
(d) कागज ऊष्मा का कुचालक है।
Click To Show Answer/Hide
7. यदि a2b4 = 2025 है, जहाँ a और b अभाज्य संख्याएँ है, तो a x b का मान क्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 15
Click To Show Answer/Hide
8. उस चित्र को चुने जो बाकि तीन चित्रों से अलग है:
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
9. अकबर का मकबरा कहाँ पर है?
(a) अमरकोट
(b) सिंकदरा
(c) अहमदनगर
(d) दिल्ली
Click To Show Answer/Hide
10. UNFCCC का कौन सा अनुच्छेद सामान्य और समानता को लेकिन विभिन्नता प्रदान करनेवाले प्रदान करनेवाले सिद्वांत को उल्लेखित करता है, इसके साथ-साथ विकसित देशों के लिए जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने की आवश्यकता की जिम्मेदारी का भी उल्लेख करता है?
(a) अनच्छेद 4.7
(b) अनुच्छेद 3.6
(c) अनच्छेद 3.9
(d) अनुच्छेद 3.1
Click To Show Answer/Hide
11. कथन पढ़ें और दिए गए विकल्पों में एक निष्कर्ष का चयन करे:
कथन :
सर्वोत्तम उम्मीदवारों के मामले में MBA (वित्त) के लिए दाखला कमेटी के द्वारा वित्त काम के पिछले अनुभव की शर्त को माफ किया जा सकता है।
निष्कर्ष :
I. MBA (वित्त) के लिए कुछ छात्रों के पास वित्त में पिछला अनुभव होगा।
II. MBA (वित्त) के लिए कुछ छात्रों के पास वित्त में पिछला अनुभव नहीं होगा।
निष्कर्ष चुनाव करें जो कथनों का सबसे अच्छा अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) ना ही I और ना ही II अनुसरण करते है।
Click To Show Answer/Hide
12. तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, मुदासिर ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते बेटे की बेटी है” मुदासिर का तस्वीर में महिला के साथ क्या रिश्ता है? नीचे दिए गए विकल्पों में किसी एक का चयन कीजिए
(a) पिता
(b) भतीजा
(c) चचेरा भाई (Cosin)
(d) चाचा (Uncle)
Click To Show Answer/Hide
13. भारत में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को कौन लागू करता है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) भारतीय चुनाव आयोग.
Click To Show Answer/Hide
14. परिशुद्व संदर्भ में, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के योगदान के संदर्भ में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
Click To Show Answer/Hide
15 ऊष्माजनक (कैलोरिफक) की मात्रा निम्नलिखित में से किस में अधिकतम होती है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) वसा
(c) विटामिन
(d) प्रोटीन
Click To Show Answer/Hide
16. कथनों पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथन :
सभी कबूतर बाज है
कोई बाज कौआ नहीं है
निष्कर्षः
1. कोई कबूतर कौआ नहीं है
2. कोई कौआ कबूतर नहीं है
3. कुछ कौवे कबूतर है
4. कुछ कौवे बाज है
निष्कर्ष चुनाव करें जो कथनों का बेहतर अनुसरण करता है
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल 1 और 2 अनुसरण करते है
(c) केवल 2 और 3 का अनुसरण करते है
(d) केवल 2 का अनुसरण करता है
17. निम्नलिखित में से कौन ऐसी चीज है जिसे पहचान के उद्देश्य से रेडियो तरंगो का इस्तेमाल करके उत्पाद, जानवर, या व्यक्ति के साथ जोड़ा या लगाया जा सकता है?
(a) RFID tag
(b) OMR
(c) MICR
(d) ब्लूटूथ
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (18-20) : जानकारी को ध्यान से पढ़े और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें:
नीचे दी गई तालिका, तीन राज्यों में चार कंपनियों की आय (करोड़ में) को प्रस्तुत करती है। ये फर्म ACC लिमिटेड, BAC लिमिटेड CMC लिमिटेड और DLF लिमिटेड है:
इसके अलावा, यह भी पाया गया है:
TNके राज्य में, CMC लिमिटेड का सबसे बड़ा मार्केट शेयर है। BAC लिमिटेड के कुल आय का ACC लिमिटेड से 5 मिलियन रूपये का अंतर है।
18. निन्नलिखित दो कथनों के बारें मे क्या कहा जा सकता है?
कथन
1: ACC लिमिटेड का ओडिशा के बाजार में सबसे बड़ा शेयर है।
2: BAC लिमिटेड का आंध्रप्रदेश के बाजार में सबसे बड़ा शेयर है।
(a) दोनों कथन सही हो सकते है।
(b) कम से कम एक कथन सहीं होना चाहिए।
(c) ज्यादा से ज्यादा एक कथन सही है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Click To Show Answer/Hide
19. निन्नलिखित दो कथनों के बारें मे क्या कहा जा सकता है?
कथन
1: DLF लिमिटेड का TN बाजार में सबसे छोटा शेयर है।
2: ACC लिमिटेड का कुल आय DLF लिमिटेड की तुलना में ज्यादा है।
(a) अगर कथन 1 सही है तो कथन 2 जरूरी सही है।
(b) अगर कथन 1 सही है तो कथन 2 जरूर गलत है।
(c) दोनो कथन 1 और कथन 2 सही है।
(d) न तो कथन 1 और न ही कथन 2 सही है।
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित दो कथनों के बारें मे क्या कहा जा सकता है?
कथन
1: BAC लिमिटेड के सबसे कम आय TN से है।
2: ACC लिमिटेड का सबसे कम आय AP से है।
(a) अगर कथन 2 सही है तो कथन 1 जरूर गलत है।
(b) अगर कथन 1 गलत है तो कथन 2 जरूर सही है।
(c) दोनो कथन 1 सही है तो कथन 2 जरूर सही है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।
Click To Show Answer/Hide
Nice