Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 12 April 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 12 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
12 April 2016 (Third Shift)
1. एक महाविद्यालय में, 25% पुरूष अध्यापकों की संख्या महिला अध्यापिका की संख्या के 1/3 भाग के बराबर है। पुरूष अध्यापकों की संख्या तथा महिला अध्यापिकाओं की संख्या का अनुपात क्या है?
(a) 4:3
(b) 3:4
(c) 2:3
(d) 3:2
Click To Show Answer/Hide
2. प्रख्यात् टेन्निस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ (Steffi Graf) निम्नलिखित में से किस देश की निवासी है?
(a) यू एस ए (USA)
(b) इंग्लैंड
(c) जर्मनी
(d) स्विटजरलैंड
Click To Show Answer/Hide
3. यदि @ का अर्थ +, # का अर्थ -, $ का अर्थ x और * का अर्थ ÷ हो तो 16 @ 4 $ 5 # 72 * 8 = ? का मान क्या होगा?
(a) 27
(b) 26
(c) 36
(d) 35
Click To Show Answer/Hide
4. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोसफ विल्सन (Joseph Wilson)
(b) एविन लैंड (Edwin Land)
(c) मार्टिन कूपर (Martin Cooper)
(d) जॉन लॉयड राइट (John Lloyd Right)
Click To Show Answer/Hide
5. बहुपद (polynomial) 8x4 + 2x2y3 + 4 की डिग्री ज्ञात कीजिए।
(a) 4
(b) 5
(c) 0
(d) 1
Click To Show Answer/Hide
6. ______ से हिमनदी (ग्लेशियर) बनती है।
(a) पिघलता हुआ बर्फ
(b) बर्फ का जमाव
(c) भारी ओलावृष्टि
(d) भारी वर्षा
7. गरम शीशे को धीमे-धीमें ठंडा करने की प्रक्रिया को क्या कहते है?
(a) एन्नीलिंग (Annealing)
(b) हयूमिडिफाइंग (Humidifying)
(c) कंडन्सेशन (Condensation)
(d) डीकैटेशन (Decantation)
Click To Show Answer/Hide
8. यदि एक त्रिभुज के कोणो का अनुपात 1:4:7 है, तो सबसे बड़े कोण का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:2
(b) 2:3
(c) 7:1
(d) 3:5
Click To Show Answer/Hide
9. यदि (7x+5)° और (x+5)° संपूरक कोण है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Click To Show Answer/Hide
10. एक थोक विक्रेता एक रूपये की 7 हेयर क्लीप खरीदता है। 40% लाभ पाने के लिए उसे एक रूपये में कितनी क्लीप बेचनी चाहिए।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Click To Show Answer/Hide
11. किस राजा की कहानी, मुद्राराक्षस (Mudrarakshasa) नाटक का विषय है?
(a) जयचन्द
(b) चन्द्रगुप्त II
(c) चन्द्रपीड़
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
Click To Show Answer/Hide
12. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A): बेरी-बेरी एक विषाणुजनित संक्रमण है।
कारण (R): विटामिन की कमी बीमारियों का कारण बनती है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A गलत है लेकिन R सही है।
(b) A सही है लेकिन R गलत है।
(c) A और R दोनो गलत है।
(d) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
Click To Show Answer/Hide
13. पीडीए (PDA) का विस्तार क्या है?
(a) पर्सनल डाटा असिस्टेंट (Personal Data Assistant)
(b) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (Personal Digital Assistant)
(c) प्राइम डाटा असिस्टेंट (Prime Data Assistant)
(d) प्राइम डिजिटल असिस्टेंट (Prime Digital Assistant)
14. नीचे एक अभिकथन (A) और कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A) : घरेलू गैस सिलेंडरो में होने वाले रिसाव का पता लगाया जा सकता है।
कारण (R) : एलपीजी की गंध तीव्र होती है।
सही विकल्प चुने।
(a) A और R दोनो सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(b) A और R दोनो सही है और R, A उचित व्याख्या नहीं है।
(c) A और R दोनो गलत है।
(d) A सही है लेकिन R गलत है।
Click To Show Answer/Hide
15. आधुनिक भारतीय नवजागृति (Modern Indian Renaissance) का जनक किसे माना जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभाई पटेल
(c) विनोबा भावे
(d) राजा राम मोहन रॉय
Click To Show Answer/Hide
16. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जो 15, 18, 27 तथा 30 से पूर्णतः विभाजित है।
(a) 870
(b) 900
(c) 810
(d) 780
Click To Show Answer/Hide
17. एक निश्चित कूट भाषा में यदि TABLE को GZYOV लिखा जाता है तो CHAIR को लिखा जाएगः
(a) XRZSI
(b) XZSRI
(c) XSRZI
(d) XSZRI
Click To Show Answer/Hide
18. जिस प्रकार बॉक्सिंग संबंधित है रिंग से, उसी प्रकार टेनिस निम्नलिखित में से किससे संबंधित है।
(a) कोर्ट
(b) मैदान
(c) पुल
(d) अखाड़ा
Click To Show Answer/Hide
19. दिया गया है x + (1/x) = 15, तो 5x ÷ (5x2 – 11x + 5) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/5
(d) 1/11
Click To Show Answer/Hide
20. ओजोन सतह का संरक्षण संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) सितंबर 16
(b) जुलाई 4
(c) जनवरी 23
(d) मई 1
Click To Show Answer/Hide
Very good working you