21. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A):
हम गर्म और आर्द्र जलवायु में सहज महसूस करते हैं।
कारण (R):
पसीना आर्द्र जलवायु में तेजी से सूखता है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A सही है लेकिन R गलत है।
(b) A गलत है लेकिन R सही है।
(c) A और R दोनों सही है और R, A की उचित व्याख्या है।
(d) A और R दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युतीय ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(a) ट्रांसफॉर्मर
(b) बैटरी
(c) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(d) पहिया
Click To Show Answer/Hide
23. अव्यवस्थित अक्षरों को उनके स्वाभाविक क्रम में पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुनें।
(a) LAFC
(b) UKCGIDLN
(c) RILNIGHE
(d) BCU
Click To Show Answer/Hide
24. स्टेनलेस स्टील का आविस्कार किसने किया था?
(a) विलियम होवार्ड लिवेन्स (William Howard Livens)
(b) जोसेफ अस्प्दीन (Joseph Aspdin)
(c) हैरी ब्रियरली (Harry Brearley)
(d) जेम्स डाइसन (James Dyson)
Click To Show Answer/Hide
25. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते है?
(a) ट्रांस्पिरेशन
(b) रेस्पिरेशन
(c) पर्पिरेशन
(d) इवैपोरेशन
Click To Show Answer/Hide
26. यदि IRON को GOKI लिखा जाता है तो KNIFE को लिखा जा सकता है:
(a) IKAEY
(b) IEKAY
(c) IKEAY
(d) IAKEY
Click To Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उष्णता का कुचालक (बैड़ कंडक्टर) है?
(a) लकड़ी
(b) हीरा
(c) पानी
(d) माइका
Click To Show Answer/Hide
28. भारत का पहला सुरक्षा सैटलाइट कौन-सा है?
(a) INSAT-2B
(b) GSAT-7
(c) GSAT-6
(d) IRS-1A
29. निम्नलिखित में से कौन सा अनुपात सबसे बड़ा है?
(a) 7 : 15
(b) 15 : 23
(c) 17 : 25
(d) 21 : 29
Click To Show Answer/Hide
30. sin6 A + cos6 A – 1 किसके बराबर है?
(a) 3sin2 A cos2 A
(b) 1 – 3sinAcosA
(c) 1 + 3sin2A cos2A
(d) 0
Click To Show Answer/Hide
31. दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से नहीं दिया गया युग्म ज्ञात करें।
32 : 13 :: __ : __
(a) 51 : 36
(b) 83 : 121
(c) 71 : 81
(d) 47 : 65
Click To Show Answer/Hide
32. रमेश एक फोन 5% की हानि पर बेचता है। यदि उसने इसे 200 रुपये अधिक मूल्य पर बेचा होता तो उसे 15% का लाभ होता। 25% का लाभ कमाने के लिए उसे इसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) रु. 1175
(b) रु. 1150
(c) रु. 1225
(d) रु. 1250
Click To Show Answer/Hide
33. यदि चिह्नों + और = तथा संख्याओं 2 और 4 को परस्पर बदल दिया जाए तो निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सही होगा?
(a) 4 + 2 ÷ 6 = 1.5
(b) 2 +4 ÷ 6 = 8
(c) 2 + 4 ÷ 3 = 3
(d) 4 ÷ 2 + 3 = 4
Click To Show Answer/Hide
34. यदि एक जनसंख्या का मानक विचलन 7 है तो इसका प्रसरण (variance) क्या होगा?
(a) 14
(b) 21
(c) 49
(d) 28
Click To Show Answer/Hide
35. चिह्नों के सही समूह का चयन करें जो दिए गए समीकरण के अनुरूप हो?
5 0 3 5 = 20
(a) +, -, +
(b) x, +, x
(c) -, +, x
(d) x, x, x
36. यदि X वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 6, 7, 8, 9 तथा 12 से विभाजित करने पर शेष क्रमश: 2, 3, 4, 5 और 8 बचता है। तो X का 150% ज्ञात कीजिए।
(a) 750
(b) 500
(c) 1000
(d) 1200
Click To Show Answer/Hide
37. किसे अपनी नॉवल ‘ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ सेवन किल्लिंग्स’ (‘A Brief history of seven killings’) के लिए वर्ष 2015 में मैन बुकर पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
(a) मार्लन जेम्स (Marlon James)
(b) रिचार्ड फ्लेनगन (Richard Flanagan)
(c) अरविंद अडिगा (Arvind Adiga)
(d) ई. ओ. विल्सन (E. O. Wilson)
Click To Show Answer/Hide
38. साहित्य के प्रख्यात समर्थक राजा भोज, किस वंश से जुड़े थे?
(a) चालुक्या
(b) चोला
(c) परामरा
(d) पाला
Click To Show Answer/Hide
39. उस किले का नाम बताएं जिसका निर्माण विश्व प्रख्यात संगीतकार रिचार्ड वैग्नर (Richard Wagner) के सम्मान में बनाया गया था?
(a) बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle)
(b) न्यूशवॉन्स्टीन कैसल (Neuschwanstein Catle)
(c) कॉनवी कैसल (Conwy Castle)
(d) क्रोनबोर्ग (Kronborg)
Click To Show Answer/Hide
40. 50 रुपये का 6 महीनों में प्रत्येक महीने के लिए 10 पैसे प्रति रुपये की दर से साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) रु. 35
(b) रु. 40
(c) रु. 25
(d) रु. 30
Click To Show Answer/Hide