21. काली मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) यह मिट्टी खनिज पदार्थो से समृद्व है जो ज्वालामुखी द्वारा बाहर निकाले गए लावा के जमने से बनती है।
(b) यह कपास की खेती के लिए उपयुक्त है।
(c) इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है।
(d) यह महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पाई जाती है।
Show Answer/Hide
22. माध्यिका (median) ज्ञात कीजिए, जब बहुलक (mode) = 15, माध्य (mean) = 30 है।
(a) 15
(b) 45
(c) 25
(d)20
Show Answer/Hide
23. यदि A + B = 90° है, तो tan ((A+B)/2) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1/12
(b) 1
(c) 180
(d) 90
Show Answer/Hide
24. यदि 3 वर्ष में 100 रूपये की राशि 110 रूपये हो जाती है, तो साधारण ब्याज की उसी दर पर 60 रूपये की राशि 5 वर्ष में कितनी हो जायेगी।
(a) 80 रूपये
(b) 90 रूपये
(c) 70 रूपये
(d) 100 रूपये
Show Answer/Hide
25. एडम अब ईव से उम्र में तीन गुना बड़ा है। पांच साल पहले, एडम ईव से उम्र में चार गुना बड़ा था। ईव की उम्र (बर्षो में) कितनी है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
Show Answer/Hide
26. इंडियन रिमोट सेंसिग सैटेलाइट का प्रयोग निम्नलिखित में से किस में नही होता है?
(a) T.V. सेवा प्रदान करने के लिए
(b) बंजर भूमि (wasterland) के नक्शे प्रदान करने के लिए
(c) सतह का तापमान नापने के लिए
(d) भूमि जल का सर्वेक्षण करने के लिए
Show Answer/Hide
27.
उस चित्र को चुने जो बाकि तीन चित्रों से अलग है:
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
निर्देश (28-30) : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर देंः
1. ऐलिस, बिशाल, सिंडी, दीपक, सरोज और फिरोज छः दोस्त है जो केन्द्र की ओर मूंह करके एक वृत्त में बैठे है।
2. फिरोज, सरोज के बायीं ओर से चौथे स्थान पर है।
3. ऐलिस दीपक और सरोज के बीच नहीं है लेकिन कोई और है।
4. सिंडी, फिरोज के बिलकुल बायीं ओर है।
28. सरोज का स्थान कौन सा है?
(a) फिरोज के बायीं ओर
(b) बिशाल के दाहिनी ओर तीसरे स्थान पर
(c) सिंडी और बिशाल के बीच
(d) कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
29. दीपक के बिल्कुल दायीं ओर कौन बैठा है?
(a) बिशाल
(b) ऐलिस
(c) फिरोज
(d) सरोज
Show Answer/Hide
30. अगर फिरोज और सरोज अपने स्थानों को एक दूसरे के साथ बदलते है तो निम्नलिखित जोडीयों में से कौन सी जोडी साथ में बैठेगी?
(a) ऐलिस और दीपक
(b) सरोज और फिरोज
(c) सिंडी और ऐलिस
(d) दीपक और सरोज
Show Answer/Hide
31. कथनों को पढ़ें और दिये गये विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथन :
कुछ कीवी कबूतर है
कोई भी कबूतर मोर नहीं है
निष्कर्षः
1. कुछ कीवी मोर है
2. कुछ कीवी मोर नहीं है
3. कुछ मोर कीवी नहीं है
निष्कर्ष चुनाव करे जो कथनों का बेहतर अनुसरण करता है
(a) केवल 2 और 3 अनुसरण करता है
(b) केवल 1, 2 और 3 अनुसरण करते है
(c) केवल या तो 1 या 3 और 2 का अनुसरण करते है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Show Answer/Hide
32. सार्क सूफी समारोह (SAARC, Sufi festival) सूफी नृत्य, संगीत और कविता का तीन दिवसीय आननंदोत्सव का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में किया गया था?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) साँची
(d) जयपुर
Show Answer/Hide
33. बेकिंग सोडा प्रभावकारी:
(a) बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट है।
(b) कीटाणुनाशक है।
(c) लॉन्ड्री डिटर्जेंट है।
(d) अपघर्षक है।
Show Answer/Hide
34. किस भारतीय ने सर्वप्रथम रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay) जीता था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) विनोबा भावे
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Show Answer/Hide
35. (sin30° cos 60°) / (tan 60° cot30°) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1/12
(b) ¾
(c) 4/3
(d) 1
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान शूरसेन की राजधानी थी जो 16 महाजनपद में से एक था?
(a) श्रावस्ती
(b) विराटनगर
(c) तक्षशिला
(d) मथुरा
Show Answer/Hide
37. बहुपद 10x2y2 + 5xy + 2x2y + 3 का मान क्या है?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 0
Show Answer/Hide
38. यदि a + b= x तथा ab=y है, तो (a2 + b2) का मान क्या होगा?
(a) x2
(b) x2 + 2y
(c) x2 – 2y
(d) abx
Show Answer/Hide
39. दिये गए निर्देश के आधार पर प्रश्न का उत्तर देः
निम्नलिखित संख्याओं के पैटर्न को देखकर आगे वाली संख्याओं की जोड़ी का चुनाव करें:
11, 16, 21, 31, 36, 41
(a) 4752
(b) 4652
(c) 4549
(d) 4651
Show Answer/Hide
40. भारत के कौन से गर्वनर जनरल ने सती उन्मुलन, ठगी का दमन, कन्या भ्रूण हत्या और मानव बलि का दमन जैसे सामाजिक सुधारों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सर चार्ल्स मेटाकाल्फ (Sir Charles Melcalfe)
(b) लार्ड हेस्टिंगस (Sir Lord Hestings)
(c) लार्ड विलियम बैंटिक (Lord William Bentinck)
(d) लार्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)
Show Answer/Hide
Nice