RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (1st Shift)

21. 4 अव्यवस्थित वाक्यों P, Q, R और S को एक एक अर्थपूर्ण पैराग्राफ बनाने के लिए पुनर्व्यवस्थित करें।
P: criket is a religion in India and
Q: most of the other sports suffer
R: due to the extra importance given to criket as a game
S: it is known to all
(a) PQSR
(b) PSQR
(c) QSPR
(d) SPRQ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यालयी (official) भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) 15
(b) 18
(c) 22
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. राम से कौशल्या है तो कर्ण से है
(a) द्रौपदी
(b) गंगा
(c) वृषाली
(d) कुंती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. 1893 में विश्व की धर्मसंघीय संसद में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) लेखराज खूबचंद कृपलानी
(c) भक्ति विनोदा ठाकुर
(d) उपासनी महाराज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक साड़ी 5% की छूट के बाद 5871 में बेची जाती है। उसका मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 5577
(b) 6880
(c) 6180
(d) 5734

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. उस राशि का 3 वर्ष के लिए 7% की दर पर चक्रवृद्वि ब्याज ज्ञात कीजिए? जिसका 3 वर्ष में 7% की दर पर साधारण ब्याज 18,900 होगा। (निकटतम रूपये में पूर्णांकित)
(a) 19,746
(b) 18,390
(c) 20,254
(d) 21,053

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. एक कार 24 घंटे के लिए 62 किमी०/घंटा और 1 घंटे के लिए 68 किमी०/घंटा की चाल से यात्रा करती है। तय की गई कुल दूरी में इसकी औसत चाल क्या होगी?
(a) 65
(b) 64
(c) 63
(d) 61

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित शहरो में से किसे प्राचीन समय में ‘डेसिनगनाडु’ कहा जाता है?
(a) कोल्लम
(b) मैसूर
(c) मुदराई
(d) चित्तौड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. मिस्र के प्रतीकयुक्त लेखों की प्राचीन शैली को क्या कहते हैं?
(a) हाइरोग्लिफिक्स (Hieroglyphics)
(b) क्यूनीफार्म (Cuneiform)
(c) हाईटाइट (Hitite)
(d) जेपोटेक (Zapotec)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. जॉन ने एक लॉटरी जीती जिसमें सरकार ने 35% टैक्स काट लिया और ⅞ वॉ भाग जॉन को तथा शेष टिकट विक्रेता को अदा किया। यदि टिकट विक्रेता को 22, 343,75 प्राप्त हुए है, तो लॉटरी की राशि क्या थी?
(a) 2,23,437
(b) 275,000
(c) 264,384
(d) 178,750

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. वेक्टर राशि का उदाहरण क्या है?
(a) वजन
(b) तापमान
(c) वेग
(d) लबाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. रेमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता अंशु गुप्ता निम्नलिखित में से किस गैर सरकारी संगठन (NGO) से संबद्ध है?
(a) प्रयन्न
(b) अक्षय पात्र
(c) गूंज
(d) उड़ान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (33 से 35 तक के लिए) निम्नांकित सारणी पाँच राज्यों M, N, O, P, और Q में गरीबी रेखा तथा लिंग के आधार पर जनसंख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाती है।

राज्य गरीबी रेखा से नीचे जनसंख्या % पुरुषों (M) और महिलाओं का अनुपात (F)
गरीबी रेखा से नीचे  गरीबी रेखा से ऊपर
M : F  M : F
40  7:6  8:7
N 30 3:2 4:3
O 26 1:1 4:3
P 17 1:2 4:5
Q 20 2:3 3:4

33. यदि राज्य 0 की गरीबी रेखा से ऊपर की पुरूष जनसंख्या 1.7 मिलियन है तो राज्य Q की कुल जनसंख्या क्या होगी?
(a) 4.6 million
(b) 5.36 million
(c) 5.63 million
(d)4.92 million

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि राज्य N की गरीबी रेखा से नीचे की पुरूष जनसंख्या 2.6 मिलियन है और राज्य Q के लिए यह 6 मिलियन है तो राज्य N और Q की कुल जनसंख्या का अनुपात होगा?
(a) 4.33:10
(b) 2.33:10
(c) 3:5.5
(d) 1 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. राज्य P की गरीबी रेखा से ऊपर की महिला जनयंख्या क्या होगी यदि यह ज्ञात हो कि राज्य P की कुल जनसंख्या 9 मिलियन है?
(a) 4.32 मिलियन
(b) 5.32 मिलियन
(c) 3.32 मिलियन
(d) 6.32 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. 22 मीटर व्यास वाले वृत्त के आकर में एक बगीचा बलाया गया है। यहाँ बगीचे के केंद्र में खेल के मैदान के लिए 4 मी० त्रिज्या का एक वृत्ताकार भाग है। बना हुआ यह वृत्ताकार रिंग, घास द्वारा ढके जाने के लिए कहा गया है। तो इस वृत्ताकार रिंग का क्षेत्रफल वर्गमीटर में ज्ञात कीजिए?
(a) 1470.8
(b) 572.6
(c) 330
(d) 707.14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. एक रेलगाड़ी 435 कि.मी. की दूरी 2 घंटे 30 मिनट में तय करती है। इसकी चाल मीटर प्रति सेकेण्ड में ज्ञात कीजिए?
(a) 47.4
(b) 45.8
(c) 43.5
(d) 48.3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. रोलरकोस्टर की सवारी में कौन सा बल कार्य करता है?
(a) अपकेंद्री (Cetrifugal)
(b) अभिकेन्द्री (Centripetal)
(c) गुरूत्वीय (Gravitational)
(d) अभिलंब (Normal)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निम्नांकित चित्र का अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दें।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

39. संयक्त परिवार संयुक्त परिवार में रहने वाले अविवाहित व्यक्ति जो डॉक्टर नहीं है उनको कौन सी संख्या दर्शाती है?
(a) 2
(b) 4
(c) 1
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. संयुक्त परिवार में रहने वाले अविवाहित डॉक्टरों को कौन सी संख्या दर्शाती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!