21. ________ 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बॉक्सर थी।
(a) पिंकी रानी
(b) मैरी कॉम
(c) रेनू गोरा
(d) छोटू लौरा
Show Answer/Hide
22. प्रधानमंत्री की आबोहवा परिवर्तन परिषद में ______ सदस्य शामिल है।
(a) 13
(b) 5
(c) 18
(d) 8
Show Answer/Hide
23. एक क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना ______ के सिद्धांत पर आधारित है।
(a) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
(b) घर्षण बल
(c) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव
(d) गतिशील प्रौद्योगिकी
Show Answer/Hide
24. भारत में लेफ्टिनेंट गवर्नर ।
(a) की नियुक्ति सेना द्वारा की जाती है।
(b) केंद्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते है।
(c) भारत के लोगो द्वारा चुने जाते है।
(d) मुख्यमंत्री की मंत्रियों की परिषद के प्रति जवाबदेह है।
Show Answer/Hide
25. शब्द ‘हब’ (hub) के साथ क्या सच नहीं है?
(a) इसे LAN के भागों को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(b) Hub एक सोंफ्टवेयर है।
(c) PC में जोड़ने का आम बिंदु है।
(d) इसमें एकाधिक पोर्ट समाविष्ट है।
Show Answer/Hide
26. S की माँ K की पुत्री है जिसका पति उनके एकमात्र पुत्र C का पिता है। S, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) भतीजी/भाँजी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
Show Answer/Hide
27. यदि कंजूस (Miser) : उपव्ययी (Spendthrift) है तो रात (Night) : ______
(a) चाँद (Moon)
(b) सूर्य का प्रकाश (Sunlight)
(c) दिन (Day)
(d) अंधेरा (Darkness)
Show Answer/Hide
28. ______ हीट एक्सचेंजर प्रवाह का एक प्रकार नहीं है।
(a) प्रति प्रवाह
(b) काउंटर प्रवाह
(c) समानांतर प्रवाह
(d) क्रमिक प्रवाह
Show Answer/Hide
29. भारत का लोक नृत्य नहीं है।
(a) मोहिनीअट्टम (Mohiniattam)
(b) लावणी (Lavani)
(c) कालबेलिया (Kalbelia)
(d) रौफ (Rouff)
Show Answer/Hide
30. दो संख्याओं का LCM उनके HCF का 6 गुना है। यदि उनमें से तक संख्या 45 तथा HCF और LCM का योग 315 है,तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 190
(b) 360
(c) 270
(d) 300
Show Answer/Hide
31. यदि अभाज्य, सम और विषम स्थानों के अक्षरो को क्रमशः 4, 5 और 3 से कोइबद्ध किया जाए तो EDUCATION का कोड होगा
(a) 453454345
(b) 454534345
(c) 453435355
(d) 453434545
Show Answer/Hide
32. पहले भारतीय अंतरिक्ष यान आने ______ प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया।
(a) प्रथम
(b) दुवितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Show Answer/Hide
33. 1093 * 1093 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1194649
(b) 1162481
(c) 1424649
(d) 1428481
Show Answer/Hide
34. निर्वात में एक माध्यम में प्रकाश की गति के अनुपात को क्या कहा जाता है?
(a) रिफ्लेक्टिव इंडेक्स
(b) रिफ्रेक्टिव इंडेक्स
(C) मेडिवेक इंडेक्स
(d) एयर क्वालिटी इंडेक्स
Show Answer/Hide
35. एक विक्रेता को अपने क्रय मूल्य पर 32% लाभ की आशा करता है। यदि एक दिन में उसकी बिक्री 528 थी। उसकी लाभ राशि क्या थी?
(a) रु. 120
(b) रु. 128
(c) रु. 132
(d) रु. 140
Show Answer/Hide
36. ODI क्रिकेट के प्रारूप में विश्व सीरीज कप मूल रूप से ______ द्वारा आयोजित किया गया था।
(a) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (Australian Cricket Board)
(b) इंटरनेशनल क्रिकेट कान्फरेन्स (International Cricket Conference)
(c) केरी फ्रेंन्सिस बुलमोर पेंकर (Kerry Francis Bullmore Packer)
(d) टेस्ट एंड कंट्री क्रिकेट बोर्ड (Test and country Cricket Board)
Show Answer/Hide
37. सपना और अनुभा की आयु का गुणनफल 150 है। यदि अनुभा की 4 गुना आयु सपना की आयु से 10 वर्ष अधिक है, तो सपना की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 20
(b) 27
(c) 19
(d) 17
Show Answer/Hide
38. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
39. यदि 5x2 – 6x – 5 = 0 है, तो (x – 1/x)2 का मान ज्ञात करें।
(a) 16/25
(b) 36/25
(c) 64/25
(d) 81/25
Show Answer/Hide
40. शब्दों के चार युग्म दिए गए है। असंगत को चुनें।
(a) भूमध्य रेखा (Equator) : गरम (Hot)
(b) ध्रुव (Pole) : ठंडा (Cold)
(c) नदी (River) : गरम (Hot)
(d) शीतऋतु Winter) : ठंडा (Cold)
Show Answer/Hide