RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 April 2016 (3rd Shift)

41. यदि 4x + 5y = 14 तथा x – 5y= 16 है, तो x तथा yके मान होंगे?
(a) 10 तथा -6/5
(b) 6 तथा 2
(c) 10 तथा 6/5
(d) 6 तथा -2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. सूचना का अधिकार (आरटीआई) (RTI) अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ऑस्टियोपोरोसिस किस रोग से संबंधित है
(a) हड्डी
(b) दिल
(c) गुर्दा
(d) फेफड़े

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यूनेस्को (UNESCO) का वैश्विक विरासत स्थल, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल किस भारतीय शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. राम ने शिव को 3 वर्षों के लिए रूपये 6000 तथा कृष्णा को 5 वर्षों के लिए रूपये 8000 एकसमान सारधाण ब्याज की वार्षिक दर से उधार दिए, उसे दोनो से कुल रूपये 5220 ब्याज राशि मिली। ब्याज की वार्षिक दर का प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 6%
(b) 7%
(c) 8%
(d) 9%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. 103 वे भारतीय वार्षिक विज्ञान कांग्रेस का आयोजन ______ में किया गया था
(a) बंगलुरू
(b) मैसूर
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. tan (-405°) का मान है? ।
(a) 1
(b) -1
(c) ∞
(d) 0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. एक गतिशील वस्तु अनिवार्य रूप से ______ प्राप्त करती है
(a) गतिज ऊर्जा (Kinetic energy)
(b) स्थितिज ऊर्जा (Potential energy)
(c) यांत्रिक ऊर्जा (Machenical energy)
(d) ताप ऊर्जा (Heat energy)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (49 – 51): एक बार चार्ट चार छात्रों S1, S2, S3,व S4 के भौतिकी व रसायन शास्त्र में प्राप्तांक दर्शाता है बार चार्ट पर विचार करते हुए उस पर आधारित सवालो के जवाब दीजिए।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

49. सभी छात्रों के रसायन शास्त्र व भौतिकी के कुल प्रतिशत अंको का अनुपात कितना है?
(a) 94%
(b) 96%
(c) 98%
(d) 102%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. छात्र S3 का S1 से भौतिकी में प्राप्त कुल अंको का अनुपात कितना है?
(a) 11/19
(b) 15/19
(c) 13/19
(d) 17/19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. छात्र S2 का S4 से दोनो विषयों में प्राप्त कुल अंको का अनुपात कितना है?
(a) 25/31
(b) 30/31
(c) 36/31
(d) 31/25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52.
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper
a का मान क्या है?
(a) 65°
(b) 75°
(c) 105°
(d) 115°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्नलिखित एजेंटो में से कौन सा पेयजल की शुद्धिकरण (शोधन) के लिए अच्छा है?
(a) उत्प्रेरक (कैटेलिटिक) एजेंट (Catalytic agent)
(b) अपचायक (रिड्यूसिंग) एजेंट (Reducing agent)
(c) स्टरलाइजिंग एजेंट (Sterling agent)
(d) ऑक्सीडाइजिंग एजेंट (Oxidising agent)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. 9 औरतें एक कार्य को 50 दिनों में पूरा कर सकती है, यदि 6 औरतें और बढ़ा दी जाएँ तो यह कार्य कितने दिए पहले पूरा हो जायेगा?
(a) 30
(b) 20
(c) 15
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. कार B, कार A से दोगुणी रफ्तार से दौड़ती है। यदि कार A, 2 घंटे में 90 किलोमीटर की दूरी तय करती है तो कार B की रफ्तार कितनी होगी?
(a) 90 किमी/घंटा
(b) 80 किमी/घंटा
(c) 100 किमी/घंटा
(d) 70 किमी/घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. भारत-पाकिस्तान कारगिल Kargil युद्ध का कोड नाम ______ था।
(a) ऑपरेशन ब्लू स्टार Operation Blue Star
(b) ऑपरेशन विजय Operation Vijay
(c) ऑपरेशन विराट Operation Viraat
(d) ऑपरेशन कारगिल Operation Kargil

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारत की सबसे लंबी सीमा किस देश के साथ है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) चीन
(d) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेंट
(d) मैडम कामा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) का तात्पर्य है
(a) बैक्टीरिया का तकनीकी अध्ययन।
(b) शरीर में रसायनों का तकनीकी अध्ययन।
(c) मानव शरीर रचना विज्ञान के क्षेत्र में तकनीक का इंफ्युजन।
(d) औद्योगिक प्रक्रियाओं में सजीवों का उपयोग।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. उस विकल्प का चयन करे जो दिए गए जोड़े जैसे संबंध दर्शाता हो-
बाघ : शावक
(a) हाथी : बछड़ा
(b) कुत्ता : शावक
(c) तेंदुआ: बिल्ली का बच्चा
(d) घोड़ा : हिरन का बच्चा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!