RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 12 April 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (3rd Shift)

21. यू एफ ओ (UFO) का विस्तार क्या है?
(a) अंडर फायर ऑब्जेक्ट (Under Fire Object)
(b) अनआईडेन्टिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Unidentified Flying Object)
(c) अनअप्रूव्ड फॉरिन ऑब्जेक्ट (Unapproved Foreign Object)
(d) अनआईडेन्टिफाइड फ्री ऑब्जेक्ट (Unidentified Free Object)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. अव्यवस्थित अक्षरों को उनके स्वाभाविक क्रम में पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुने।
(a) EARSUQ
(b) ONGPOYL
(c) NAEGRCELT
(d) RGETESNH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. फूलों की घाटी (Valley of Flowers) राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) असम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. नीचे दी गई सूची में से असंगत की पहचान करें।
(a) धारा
(b) पुल
(c) नहर
(d) नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. यदि EFMIJ का अर्थ DELHI हो तो IQBOS का डिकोडिग करने पर प्राप्त शब्द का अंतिम अक्षर होगा ।
(a) R
(b) T
(c) K
(d) M

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. ब्रिटिश द्वारा प्लासी युद्ध (Battle of Plassey) किसके नेतृत्व में लड़ा गया था?
(a) रॉबर्ट क्लाइव (Robert Clive)
(b) लॉर्ड डलहाउजी (Lord Dalhousie)
(c) वॉरन हेस्टिंग्स (Warren Hasting)
(d) जेम्स हार्टली (James Heartly)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. 12 आदमी और 16 औरते एक काम को 4 दिनों में पूरा कर सकते है। एक आदमी द्वारा अकेले इस काम को समाप्त करने में 80 दिन लगते है तो एक औरत द्वारा अकेले इस काम को समाप्त करने में कितने दिन लगेंगे।
(a) 160
(b) 150
(c) 130
(d) 175

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, अवधारणा है जिसकी पुष्टि विभिन्न परीक्षणों के जरिए की जाती है?
(a) पूर्वधारण (एसम्पशन)
(b) थियोरी
(c) उत्तर
(d) राय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों की सूची दी गई है?
(a) पहली अनुसूची
(b) दूसरी अनुसूची
(c) चौथी अनुसूची
(d) छठी अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. यदि एक जनसंख्या का मानक विचलन 3 है तो इसका कारण प्रसरण क्या होगा?
(a) 9
(b) 6
(c) 8
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. दिए गए विकल्पों में से युग्म चुने जो पहले युग्म के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो
गंवार : सभ्य : ____: ____
(a) निर्दयी : वीर
(b) जंगली : जानवार
(c) अंधेरा : रोशनी
(d) निरक्षर : किताब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ऑस्ट्रेलियन ग्रांड प्री, 2015 का विजेता (Australian Grand Prix) कौन है?
(a) लूयिस हैमिलटन (Louis Hamilton)
(b) किमी राइक्कोनन (Kimi Raikkonen)
(c) जेन्सन बट्टन (Jenson button)
(d) सेबेस्टियन वेट्टल (Sebastian Vettel)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. नीचे कथन और उसके दो निष्कर्ष I और II दिए गए है।
आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है।
कथनः
कुछ कलियां फूल है। सभी फूल पेड़ है। सभी पेड़ पत्तियां है।
निष्कर्षः
I कुछ पत्तियां कलियां है।
II. सभी फूल पत्तियां है।
निर्णय कीजिए कि निम्नलिखित में से नीचे दिए गए कौन से विकल्प दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) और II दोनो अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. बाईफोकल लेंस का आविष्कार किसने किया था?
(a) थॉमस एल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison)
(b) बेन्जमिन फ्रेंक्लिन (Benjamin Franklin)
(c) इवेंजलिस्टा (Evangelista)
(d) इसैक न्यूटन (Isaac Newton)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’, ‘-’ का अर्थ ‘भाग’ , ‘x’ का अर्थ ‘ऋण’ और ‘÷’ का अर्थ ‘योग’ हो तो 9 + 8 ÷ 8 – 4 x 9 का मान होगा।
(a) 65
(b) 11
(c) 26
(d) 56

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. यदि ‘>’ का अर्थ ‘ऋण’ ‘<’ का अर्थ ‘जोड़’ ‘*’ का अर्थ ‘गुणा’ और ‘#’ का अर्थ ‘भाग’ हो तो 27 < 81 # 9 > 6 का मान क्या होगा?
(a) 32
(b) 30
(c) 36
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. दो अलग-अलग दवाइयों में एल्कोहल की मात्रा क्रमशः 1.5% तथा 2.5% है। इन दोनो को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि प्राप्य नये मिश्रण में एल्कोहल की मात्रा 3.5% हो जाये?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 3 : 2
(d) 2 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (*)

38. एक निश्चित कूट भाषा में यदि PROMOTION को 365458957 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में MONITOR को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 4579856
(b) 4578956
(c) 4597866
(d) 4578596

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. चीन की विशाल दीवार (Great wall China) के निर्माण का श्रेय किसे जाता है?
(a) क्विन शि हुएग (Qin SHi Huang)
(b) फा-हीन (Fa-Hien)
(c) जुएनजांग अथवा हियून सैंग (Xuanzang or Hiuen Tsang)
(d) यीजिंग (Yijing)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, एक पृष्ठ पर मुद्रित प्रति इंच, पिक्सलों की संख्या का द्योतक है?
(a) प्रिंट मार्जिन
(b) रिसोल्यूशन
(c) फिल्टर
(d) कलर मोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!