81. Avalanche: Ice:: Volcano : ______
(a) Lava
(b) Sand
(c) Heat
(d) Earth
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौनसा हृदय के कार्य को अधिक उपयुक्त रूप से बताता है।
(a) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram)
(b) इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)
(c) स्टेथोस्कोप (Stethoscope)
(d) लिपिड प्रोफाइल (Lipid profile)
Show Answer/Hide
83. चार्ल्स विल्किनसन का भगवद गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले कौनसे वर्ष में प्रकाशित किया गया था?
(a) 1685
(b) 1725
(c) 1785
(d) 1885
Show Answer/Hide
84. यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 2:3:5 है, तो सबसे बड़े कोण का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:2
(b) 5:2
(c) 5:3
(d) 3:5
Show Answer/Hide
85. दुनिया के अरबपतियों (विलियनरों) की फोर्स 2016 की रैकिंग में नबर 1 पर कौन है?
(a) वॉरेन बुफे (Warren Buffet)
(b) ऐमान्सियो ओर्टेगा (Amancio Ortega)
(c) बिल गेट्स (Bill Gates)
(d) कार्लोस स्लिम हेलु (Carlos Slim Helu)
Show Answer/Hide
86. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. युवाओं के बीच ऑनलाइन शॉपिंग की लत अब एक आम बाते हो गई है।
2. इससे स्पष्ट होता है कि उनमें से ज्यादातर इस लत से मुक्ति पाने के लिए परामर्श चाहते है।
निष्कर्षः
I. सभी युवा ऑनलाइन शॉपिंग के आदी है।
II. सभी युवा इस लत से मुक्ति पाने के लिए परामर्श चाहते है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है?
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
87. किसी निश्चित कुट भाषा में 329 का अर्थ ‘you are bad’, 419 का अर्थ ‘bad is good’ और 195 का अर्थ ‘nothing is bad’ है। ‘good’ दर्शाता है।
(a) 9
(b) 4
(c) 1
(d) 3
Show Answer/Hide
88. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को __ कहा जाता है।
(a) सार्वजनिक खाता (Public account)
(b) समेकित खाता
(c) बजट
(d) राजस्व खाता
Show Answer/Hide
89. राम कुल यात्रा का 4/9वां भाग बस द्वारा, 5/18 वां भाग रेल द्वारा और शेष भाग 10 कि.मी. पैदल चलकर पूरी करता है। तो कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 42 कि.मी.
(b) 90 कि.मी.
(c) 36 कि.मी.
(d) 18 कि.मी.
Show Answer/Hide
90. मार्च 2010 में भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्यों में अप्रैल-मई 2016 में निर्धारित विधानसभा चुनावों की घोषणा की है।
(a) 3
(b) 7
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
निर्देश (91-93) : निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
75 पक्षी प्रेमियों में से, 15 केवल सनबर्ड देखना चाहते है, 10 केवल फ्लाईकैचर देखना चाहते है, 12 सनबर्ड और नटहैच दोनो देखना चाहते है, 15 केवल बीईटर देखना चाहते है, 13 सनबर्ड और बीईटर दोनो देखना चाहते है, 5 फ्लाईकैचर और नटहैच दोनो देखना चाहते है तथा बाकी बचे लोग केवल नटहैच देखना चाहते है।
91. सनबर्ड और फ्लाईकैचर देखना चाहने वाले पक्षी प्रेमियों में अंतर है।
(a) 12
(b) 25
(c) 30
(d) 15
Show Answer/Hide
92. नटहैच पसंद करने वाले और बीईटर पसंद करने वाले पक्षी प्रेमियों में अनुपात है:
(a) 11/14
(b) 10/7
(c) 11/20
(d) 30/8
Show Answer/Hide
93. कितने पक्षी प्रेमी बर्ड केवल एक पक्षी देखना चाहते है?
(a) 30
(b) 40
(c) 45
(d) 50
Show Answer/Hide
94. 186 # 31 # 36 # 30 से एक संतुलित समीकरण प्राप्त करने के लिए # चिह्न को गणितीय चिह्नों ‘+’,’÷’,’-‘ अथवा ‘=’ से बदलें।
(a) + ÷ =
(b) – = +
(c) – + ÷
(d) ÷ = –
Show Answer/Hide
95. श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
____, FHJ, KMO, PRT,?
(a) UVZ
(b) UXZ
(c) UVW
(d) UWY
Show Answer/Hide
96. श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
9, 4, 16, 6, 36, 9, 81, ?
(a) 12
(b) 10
(c) 11
(d) 13
Show Answer/Hide
97. ऐतिहासिक खगोल विज्ञान के अनुसार राशि चक्र है।
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Show Answer/Hide
98. 6 + 11 + 16 + 21 + ____ +71 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 539
(b) 561
(c) 661
(d) 639
Show Answer/Hide
99. 2015 के लिए 47 वे दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए बॉलीवुड अभिनेता को चुना गया है।
(a) दिलीप कुमार
(b) मनोज कुमार
(c) रजनीकांत
(d) अनुपम खेर
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन सा पथरी (Kidney stone) के गठन का कारण नहीं है?
(a) अधिक पानी पीना
(b) डायबिटिक मेलिटस
(c) ऑक्सलेट से भरपूर नट्स लेना
(d) पथरी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन करना।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|