61. राज्यसभा में विपक्ष का वर्तमान नेता कौन है?
(a) मल्लिकार्जुन खड़गे
(b) गुलाम नबी आजाद
(c) राहुल गाँधी
(d) डेरेक ओ’ब्रायन
Click to show/hide
62. लासा (Mucilage) को पानी के साथ मिश्रित करने पर उसे किस रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
(a) टूथपेस्ट (Toothpaste)
(b) कीट निरोधक (Insect repellants)
(c) गोंद (Glue)
(d) च्यूइंग गम (Chewing gum)
Click to show/hide
63. जिसमें सभी नोड्स (कार्यस्थल और अन्य डिवाइस) सीधे एक सामान्य केन्द्रीय कम्प्यूटर से जुड़े होते है। वह लोकल एरिया नेटवर्क (local area network, LAN) क्या कहलाता है ?
(a) रिंग (Ring)
(b) बस (Bus)
(c) स्टार (Star)
(d) वर्टिकल (Vertical)
Click to show/hide
64. sin θ tan θ – sec θ क्या है?
(a) cose θ
(b) 1
(c) – sec θ
(d) cosec θ
Click to show/hide
65. एक लड़की का परिचय करते हुए लड़का कहता है, ‘वह मेरे चाचा के पिता के पुत्र है’, लड़की, लड़के से किस प्रकार संबंधित है।
(a) भतीजी/भाँजी
(b) बहू
(c) बहन
(d) चाची/मामी
Click to show/hide
66. 1930 में प्रथम राष्ट्रमंडल खेल, जिन्हें तब ब्रिटिश एम्पायर गेम्स के नाम से भी जाना जाता था, कहाँ खेला गया था?
(a) हैमिल्टन
(b) लंदन
(c) सिडनी
(d) मैनचेस्टर
Click to show/hide
67. यदि GARDEN को 562701 और FOREST को 342098 से कोडित किया जाता है तो ARREST का कोड क्या होगा?
(a) 357909
(b) 262908
(c) 622098
(d) 620289
Click to show/hide
68. 4 अव्यवस्थित वाक्यों P, Q, R और S को एक अर्थपूर्ण पैराग्राफ बनाने के लिए पुनर्व्यवस्थित करें।
P: is mostly produced in rural farms
Q: Inda is a leading producer of
R: milk is the most important of them and
S: dairy products by volume
(a) SPRQ
(b) QSPR
(c) QPSR
(d) QSRP
Click to show/hide
69. राकेश शर्मा ने जिस अंतरिक्ष यान से यात्रा की थी, उस का नाम क्या था?
(a) सोयुज टी – II (Soyuz T-II)
(b) रॉकवेल एक्स-30 (Rockwell X-30)
(c) स्पाइरल-ईपीओएस (Spiral-EPOS)
(d) मरकरी-एटलस 9 (Mercury-Atlas 9)
Click to show/hide
70. यदि आप 5x2 – 6x + 5 में से -x2 – x + 8 घटा देते है तो आपको क्या प्राप्त होगा?
(a) -6x2 – 5x + 3
(b) 4x2 – 7x + 13
(c) -6x2 – 7x + 13
(d) 6x2 – 5x – 3
Click to show/hide
71. नीचे कथन और उनके कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों।
कथन :
सभी कुर्सियाँ खिड़कियाँ है। कोई भी खिड़की दरवाजा नहीं है।
निष्कर्षः
I कुछ कुर्सियाँ दरवाजे है।
II. कोई भी दरवाजा खिड़की नहीं है।
निर्णय कीजिए कि कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते है।
Click to show/hide
72. जीव को उसकी परीक्षा में 492 अंक प्राप्त होते है। यदि उसको 12 अंक और अधिक प्राप्त होते हैं उसके प्राप्त अंको का प्रतिशत 84 होता है वह उसकी परीक्षा में अधिकतम कितने अंक प्राप्त कर सकता था?
(a) 504
(b) 540
(c) 580
(d) 600
Click to show/hide
73. यदि a – b = 5 और a + b = 31 तो ab का मान ज्ञात करें?
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3
Click to show/hide
74. आरोही क्रम व्यवस्थित प्रेक्षणों के एक सेट 11, 12, 14, 15, x+1, x+3, 20, 23, 25, 27 की माध्यिक 17 है। तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 16
(b) 15
(c) 18
(d) 17
Click to show/hide
75. यदि A%B का अर्थ B की पुत्री A-B है का अर्थ B का भाई है और AxB का अर्थ B का पिता A है तो निम्न में से कौन सा विकल्प N का पोता M है का संबंध दर्शाता है?
(a) M%CxFxN
(b) DxF-N%M
(c) M-C%F%N
(d) N%DxFxC
Click to show/hide
76. निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘टाइरंट लिजार्ड किंग’, (tyrant lizard king) है?
(a) प्रोटोसेराटॉप्स (Protoceratops)
(b) टायरेनोसॉरस रेक्स (Tyrannosarurus rex)
(c) डिप्लोडॉक्स (Diplodocus)
(d) कॉम्पोसोग्नैथस (Comsognathus)
Click to show/hide
निर्देश (77 – 78) :निम्नलिखित जानकारियों को पढ़े और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दे।
(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला 6 विद्यार्थी है।
(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी है लेकिन फिला से भारी है।
(iii) सेरा एम्मा से भारी है और दिया से लंबी है।
(iv) बेला सेरा से छोटी है लेकिन एमी से लंबी है।
(v) एमी सेरा से भारी है।
(vi) फिला बेला से छोटी है लेकिन एमी से लंबी है।
77. इनमें से सबसे छोटी कौन है?
(a) बेला
(b) सेरा
(c) दिया
(d) फिला
Click to show/hide
78. निम्न में से मित्रों का कौन सा समूह फिला से छोटा है?
(a) सेरा, बेला, एमी
(b) एमी, एम्मा, दिया
(c) बेला, एमा, एम्मा
(d) सेरा, बेला, एम्मा
Click to show/hide
79. ऊपर से चौथे क्रम पर पर कौन होगा यदि उन्हे उनकी लंबाई के अवरोही क्रम में रखा जाए?
(a) सेरा
(b) एमी
(c) दिया
(d) एम्मा
Click to show/hide
80. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात किजिए जिससे 1250 तथा 1615 को विभाजित करने पर शेष क्रमशः 4 और 5 बचता है।
(a) 13
(b) 14
(c) 16
(d) 18
Click to show/hide
81. नीचे कथन और उनके कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो।
कथन :
कुछ हाथी शेर है। कुछ शेर ऊँट है।
निष्कर्ष :
I कुछ गाय ऊँट है।
II. सभी शेर गाय है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
(d) I और II दोनों अनुसरण करते है।
Click to show/hide
82. एक चाय के व्यापारी के पास 3 किस्मों की चाय बेचने के लिए है। ब्रांड A को ₹ 252 प्रति किलो, ब्रांड B को ₹ 280 प्रति किलो तथ ब्रांड C को ₹ 316 प्रति किलो की दर बेचा गया। बर्ष में अंत में वह पाता है कि उसके पास ब्रांड A की चाय 274 किलो, ब्रांड B की चाय 197 किलो और ब्रांड C की चाय 54 किलो बच गयी है। वह तीनो को मिश्रित कर देता है और मिश्रण को ₹ 283.50 प्रति किलो की दर से बेच देता है। बिक्री पर उसका लाभ या हानि क्या थी?
(a) ₹ 7665.50 का लाभ
(b) ₹ 7565.50 की हानि
(c) ₹ 8232.40 का लाभ
(d) ₹ 8125.30 की हानि
Click to show/hide
83. स्टलिंग सिल्वर (sterling silver) के न्यूनतमा हजारवें भाग की शुद्वता (खरापन) क्या है?
(a) 916
(b) 925
(c) 935
(d) 950
Click to show/hide
84. यदि एक वृत्त को 6 बराबर भागों में बाँटा जाता है तो बने हुए प्रत्येक कोण की माप क्या होगी?
(a) 45
(b) 60
(c) 30
(d) 90
Click to show/hide
85. नई दिल्ली को देश की राजधानी कब बनाई गई थी?
(a) 1908
(b) 1910
(c) 1911
(d) 1914
Click to show/hide
86. यदि N की बहन M है तो N, O से किस प्रकार संबंधित है? इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्न कथनों में से कौन सा/से कथन आवश्यक है/है? 1. M की पुत्री 0 की नातिन है। 2. M का भाई N है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) या तो 1 या 2
(d) दोनो कथन आवश्यक है
Click to show/hide
87. एक सफाई कंपनी 42 कर्मचारियां द्वारा एक इमारत की सफाई 25 दिनों में करने का काम लेती है। 10 दिन बाद, सफाई 12 कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले गए। यदि सफाई का काम 10 दिनों में समाप्त किया जाना है तो कितने सफाई कर्मचारियों को नौकरी पर रखे जाने की आवश्यकता है?
(a) 30
(b) 32
(c) 33
(d) 21
Click to show/hide
88. सूर्य के फोटोसफियर (photosphere) में उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के संक्षिप्त विस्फोटों को क्या कहते है?
(a) सौर ऊर्जा (Solar energy)
(b) सौर प्रज्वाल (Solar flares)
(c) सूर्य का धब्बा (Sunspots)
(d) सौर वायु (Solar wind)
Click to show/hide
89. इस श्रृंखला को देखें G2, JB__P32, S50 …… तो रिक्त स्थान को भरन के लिए क्या उपयुक्त होगी?
(a) M12
(b) H12
(c) N10
(d) Q10
Click to show/hide
90. किताब से पेज है तो खिड़की से क्या है?
(a) जंगल
(b) लकड़ी
(c) खिड़की का शीशा
(d) कमरा
Click to show/hide
91. प्याज काटते समय आँखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) सल्फर
(d) हाइड्रोजन
Click to show/hide
92. ₹ 23,465 का दूसरे वर्ष में 7.5% की दर से प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 132
(b) 66
(c) 147
(d) 73.5
Click to show/hide
93. 13/55 का दशमलव में दीजिए ?
(a) 0.20
(b) 0.236
(c) 0.245
(d) 0.257
Click to show/hide
94. मोरक्को से रबाट है तो नामीबिया से है ____ ?
(a) विंडहोएक (WINDHOEK)
(b) नियामे (NIAME)
(c) वेलिगटन (WELLINGTON)
(d) ओस्ले (OSLO)
Click to show/hide
95. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा?
(a) 0°C
(b) 4°C
(c) 39°C
(d) 100°C
Click to show/hide
96. यदि tan A + cot A = 2 , तो tan2A + tan2A का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 1/2
Click to show/hide
97. काली मिट्टी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नकदी फसल कौन सी है?
(a) कपास
(b) चाय
(c) जूट
(d) तिलहन
Click to show/hide
98. एक स्कूल कैंटीन 3200 किलो दाल खरीदती है जो 1200 बच्चो को 20 दिन के पोषण के लिए पर्याप्त होगी। 6 दिन बाद 180 बच्चे एक महीने की लंबी यात्रा पर चले गए। बाकि बच्चों को और कितने अधिक दिन के पोषण के लिए पर्याप्त होगी?
(a) 14
(b) 16.5
(c) 12.6
(d) 17.2
Click to show/hide
99. स्नुकर का खेल कितनी गेंदो के साथ खेला जाता है?
(a) 16
(b) 18
(c) 22
(d)24
Click to show/hide
100. मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है?
(a) भूमिविज्ञान (Pedology)
(b) भूगर्भशास्त्र (Geology)
(c) डॉक्सोलॉजी (Doxylogy)
(d) पारिस्थितिकी (Ecology)
Click to show/hide
Read Also : |
---|