Rajasthan Notes in Hindi Archives | TheExamPillar

Rajasthan Notes in Hindi

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2023 को द्वितीय पाली (Second Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 11 February, 2023 Second Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 11 February, 2023 (Second Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
11 Feb 2023 (Second Shift)
(Answer Key)

1. भारत में पठारी क्षेत्र लगभग है.

(A) 56%
(B) 27%
(C) 43%
(D) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ है
(A) चलना
(B) दिलाना
(C) हँसना
(D) उठना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. 2021-22 में राजस्थान के कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए ?
(A) 11
(B) 12
(C) 9
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियायें है
(i) रासायनिक संयोजन
(ii) अपघटन
(iii) विस्थापन
(iv) द्वि-अपघटन
निम्नलिखित अभिक्रियायें किस श्रेणी के अंतर्गत आती है ?
(a) आयरन + वाष्प → आयरन ऑक्साइड + हाइड्रोजन
(b) सोडियम क्लोराइड + सिल्वर नाइट्रेट → सोडियम नाइट्रेट + सिल्वर क्लोराइड
(A) (a) – (iii), (b) – (i)
(B) (a) – (iv), (b) – (iii)
(C) (a) – (iii), (b) – (iv)
(D) (a) – (ii), (b) – (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की पहली महिला अध्यक्ष थी ?
(A) ललिता कुमारमंगलम्
(B) इनमें से कोई भी नहीं
(C) कान्ता भटनागर
(D) जयन्ती पटनायक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. प्रसिद्ध आदिवासी मेला ‘बेणेश्वर’ राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है ?
(A) प्रतापगढ़
(B) डूंगरपुर
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौनसा मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) केवलादेव
(B) बेतला
(C) मानस
(D) बांधवगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. रोगाणु रोधक गुणों को प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसको साबुन में मिलाया जाता है ?
(A) रॉज़िन
(B) बाइथियोनल
(C) सोडियम लॉरिल सल्फेट
(D) सोडियम डोडेसाइलबेन्जीन सल्फोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. z का मान है।
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

(A) 64°
(B) 56°
(C) 20°
(D) 40°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन में पाया जाता है
(A) Fe
(B) Mg
(C) Ca
(D) Na

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. एक घड़ी का क्रय मूल्य ₹530 है। यदि हानि प्रतिशत 24% हो तो हानि का मान (रूपयों में) क्या है ?
(A) 114.2
(B) 127.2
(C) 114
(D) 112.2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 25, 7) के समान हो ।
(A) (9, 81, 10)
(C) (6, 36, 12)
(B) (7, 49, 13)
(D) (8, 64, 11)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नांकित में से कौन पद्म भूषण पुरस्कार, 2022 के साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कृत नहीं हुए हैं ?
(A) वशिष्ठ त्रिपाठी
(B) नटराजन चन्द्रशेकरण
(C) प्रतिभा रे
(D) स्वामी सच्चिदानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप ‘माजुली’ किस नदी में अवस्थित है ?
(A) अमेज़न
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिन्धु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दीजिए :
“when” का अर्थ है ‘x’, ‘you’ का अर्थ है ‘ ÷’, ‘come’ का अर्थ है ‘-‘ तथा ‘will’ का अर्थ है ‘+’, तो ” 8 when 12 will 16 you 2 come 18″ का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 94
(B) 98
(C) 82
(D) 86

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. पूर्ण आंतरिक परावर्तन कब होता है ?
(A) अपवर्तन कोण 90° से अधिक है
(B) आपतन कोण 90° के बराबर है
(C) आपतन कोण 90° से अधिक है
(D) आपतन कोण अपवर्तन कोण से अधिक है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘रेजांग ला’ युद्ध स्मारक स्थित है
(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) लद्दाख में
(D) नागालैण्ड में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियाँ बनाने में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था ?
(A) गणेश्वर
(B) बैराठ
(C) कालीबंगा
(D) आहड़ कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी, 2023 की मेजबानी किस शहर द्वारा की गई थी ?
(A) पाली
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. वृक्ष प्रमुख पारितंत्र का संख्या का पिरैमिड ____ प्रकार का होता है।
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) क्षैतिज
(D) झुका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 11 February, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.

 

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 11 February, 2023 (First Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
11 Feb 2023 (First Shift)
(Answer Key)

1. तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) हरा कबूतर
(B) बाघ
(C) काला हिरण

(D) मगरमच्छ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘गाँधी सागर बाँध’ की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 26 मीटर
(B) 62 मीटर
(C) 72 मीटर
(D) 45 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. डीपीटी टीका ________ रोग के लिए नहीं होता है।
(A) डिफ्थीरिया
(B) पोलियो
(C) काली खाँसी
(D) टिटेनस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो _______ के विभिन्न नाम हैं।
(A) घाघरा
(B) अंगरखा
(C) ओढ़नी
(D) चोली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. विभिन्न क्षेत्रों से कुल CO2 उत्सर्जन 5 mmt है । नीचे दिये गये पाई चार्ट में, विभिन्न क्षेत्रों से CO2 उत्सर्जन के प्रति प्रतिशत योगदान इंगित किया गया है :
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

बताइये घरेलू क्षेत्र से कुल CO2 उत्सर्जन कितना है ?
(A) 1.75 mmt
(B) 1.5 mmt
(C) 0.75 mmt
(D) 2.5 mmt

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान आहड़ सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) रोजड़ी
(B) गिलूण्ड
(C) भगवानपुरा
(D) आभानेरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. यूकेरिओटिक जीवों में गुणसूत्रों का उपयुक्त अध्ययन किस अवस्था में किया जा सकता है ?
(A) टीलोफेज़
(B) G1 अवस्था
(C) S अवस्था
(D) मेटाफेज़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. 56 सेमी परिधि वाले वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा ? 
(A) 216.15 सेमी 2
(B) 216 सेमी 2
(C) 249.45 सेमी 2
(D) 256.25 सेमी 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ग्रेफाइट में कार्बन परमाणु किसकी परतों के रूप में व्यवस्थित होते हैं ?
(A) अष्टकोणीय वलय
(B) पंचकोणीय वलय
(C) षट्कोणीय वलय
(D) सप्तकोणीय वलय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘दाबू प्रिंट’ के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) सांगानेर
(B) आकोला
(C) बालोतरा
(D) बगरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11.  45° परावर्तन कोण वाली प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण का मान होगा
(A) 90°
(B) 45°
(C) 0°
(D) 60°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत के चुनाव आयोग (इसीआई) ने किसे अपना ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ (नेशनल आइकन) नामित किया है ?
(A) सोनू सूद
(B) अमिताभ बच्चन
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) आमिर खान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Choose the correct Hindi translation of the following word:
Affidavit :
(A) ध्वनि मत
(B) वसीयतनामा
(C) शपथ पत्र
(D) अभियोजन स्वीकृति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. यदि एक गोले की त्रिज्या दुगुनी की गई तो वास्तविक गोले एवं नये गोले के आयतनों का अनुपात क्या है ?
(A) 2 : 1
(B) 1 : 8
(C) 8 : 1
(D) 1 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. यह फंक्शन 16 = ROUND (188.52, – 1 ) क्या उत्तर देगा ?
(A) 200
(B) 188
(C) 189
(D) 190

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 12, 13) के समान हो ।
(A) (5, 7, 9)
(B) (3, 4, 5)
(C) (7, 9, 11)
(D) (6, 8, 12)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. हाल ही में बैंकॉक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में निम्नलिखित में से किसने टेबल टेनिस में काँस्य पदक जीता ?
(A) अंकिता दास
(B) सुतिर्था मुखर्जी
(C) श्रीजा अकुला
(D) मनिका बतरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में वर्णित नहीं हैं ?
(A) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे।
(B) संविधान का पालन करना ।
(C) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे।
(D) स्वतंत्रता सेनानियों के सन्देश का पालन करना व उसका प्रसार करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. यदि पंचायत विघटित कर दी जाती है, तो चुनाव करवाये जायेंगे-
(A) तत्काल
(B) एक माह के अन्दर
(C) तीन माह के अन्दर
(D) छः माह के अन्दर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में वॉटरमार्क विकल्प ______ मेनू में होता है।
(A) डिज़ाइन
(B) इंसर्ट
(C) व्यू
(D) रिव्यू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी, 2023 को द्वितीय पाली (Second Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 05 February, 2023 Second Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 05 February, 2023 (Second Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
05 Feb 2023 (Second Shift)
(Answer Key)

1. ‘हाथी परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई ?
(A) अप्रैल, 1992
(B) फरवरी, 2002
(C) फरवरी, 1992
(D) अप्रैल, 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. रक्तचाप को संतुलित रखने से, निम्नलिखित में से किस व्याधि से बचा जा सकता है ?
(A) गठिया
(B) हृदयाघात
(C) टायफॉइड
(D) पीलिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. जयपुर के किस दुर्ग में तोपें बनाने का कारखाना है ?
(A) मोती डूंगरी
(B) आमेरगढ़
(C) नाहरगढ़
(D) जयगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. 915849 का वर्गमूल है
(A) 957
(B) 953
(C) 973
(D) 937

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. अहीरवाटी बोली मुख्य रूप से राजस्थान के जिले में बोली जाती है।
(A) झुन्झुनू
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लाख कीट के किस भाग से लाख का स्त्रवण होता है ?
(A) गुदा छिद्र
(B) त्वचा
(C) लार ग्रन्थि
(D) उदरीय ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. किसी समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 400√3 वर्गमीटर है तो इसका परिमाप है 
(A) 135 मीटर
(B) 120 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) 90 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

9. ग्रेफाइट में विभिन्न परतें एक साथ आयोजित रहती हैं –
(A) सहसंयोजक बंध से
(B) आयनिक बंध से
(C) दुर्बल वान डर वाल्स बल से
(D) धात्विक बंध से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. प्रसिद्ध ‘बम नृत्य’ राज्य के किस जिले से सम्बन्धित है ?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) बीकानेर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्न अक्षरों के समूह में से कौन-से अक्षरों के समूह के अक्षरों पर समतल दर्पण से पार्श्व परिवर्तन का असर नहीं होता ?
(A) KUL
(B) HGA
(C) CEP
(D) HOX

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. राजस्थान के किस जिले में, राज्य की दूसरी लेपर्ड सफारी शुरू की गई ?
(A) अलवर
(B) सवाई माधोपुर
(C) जयपुर
(D) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Choose the correct Hindi translation of the following word from the given options:
Memo
(A) प्रस्तुति
(B) अर्धसरकारी पत्र
(C) ज्ञापन
(D) शपथ-पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक घन की सभी सतहों को लाल रंगा गया है। इसे 125 समान घनों में काटा जाता है। कितने घनों की तीन सतहों को रंगा गया है ?
(A) 64
(B) 10
(C) 8
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. पोर्ट्रेट व लैंडस्केप विकल्प है :
(A) पेज साइज (आकार) का
(B) पेपर आकार का
(C) पेज ओरिएंटेशन का
(D) पेज लेआऊट का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह ( 2, 11, 56 ) के समान हो ।
(A) (7, 35, 70)
(B) (4,20, 106)
(C) (3, 16, 81)
(D) (5, 26, 79)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. सैम्बो लापुंग किस खेल से संबंधित है ?
(A) भारोत्तोलन
(B) पोल वॉल्ट
(C) कुश्ती
(D) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल एक समिति की अनुशंसा पर करता है जिसका अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है ?
(A) विधानसभा अध्यक्ष
(B) गृहमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द नहीं हुआ है
(A) कहीं भी प्रयुक्त नहीं
(B) उद्देशिका में प्रयुक्त हुआ है
(C) संविधान के भाग III में प्रयुक्त हुआ है
(D) अनुच्छेद 368 में प्रयुक्त हुआ है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्न में से किस उपकरण में एक बेलनाकार ड्रम होता है, जिसे एक ‘फोटोरिसेप्टर’ कहते हैं ?
(A) फ्लैटबेड प्लॉटर
(B) कीबोर्ड
(C) लेज़र प्रिंटर
(D) जॉयस्टिक 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 05 February, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 05 February, 2023 (First Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
05 Feb 2023 (First Shift)
(Answer Key)

1. मेन्डल के अनुसार एक द्विसंकर संकरण के द्वितीय संतति पीढ़ी का लक्षणप्रारूप अनुपात होगा
(A) 1 : 2 : 1
(B) 9 : 3 : 3 : 1
(C) 15 : 1
(D) 3 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. राजस्थान राज्य का कितना भाग मरुस्थलीय क्षेत्र है ?
(A) दो-तिहाई
(B) एक-तिहाई
(C) एक चौथाई
(D) आधा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. यदि ऊँचाई को दुगुना कर दिया जाये और आधार को 20% कम कर दिया जाये, तो त्रिभुज के पुराने क्षेत्रफल और त्रिभुज के नये क्षेत्रफल का अनुपात  है –
(A) 4 : 5
(B) 5 : 8
(C) 3 : 8
(D) 2 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ________ के बीज द्वारा एक दूध जैसी सामग्री बनाई जा सकती है।
(A) चना
(B) मक्का
(C) जो
(D) सोयाबीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘अरुण जलविद्युत परियोजना’ भारत एवम् के सहयोग का परिणाम है।
(A) नेपाल
(B) अफगानिस्तान
(C) म्यांमार
(D) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. वह विटामिन जो हार्मोन की तरह कार्य करता है और कैल्सियम का अवशोषण बढ़ाता है-
(A) विटामिन के
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन बी2
(D) विटामिन बी1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘Amendment’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है
(A) सहमति
(B) अनुमोदन
(C) संशोधन
(D) परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. Choose the correct alternative for translation of the technical term :
अनुपूरक
(A) practitioner
(B) plotter
(C) supplement
(D) backplane

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. log \mathbf{\left \{ \frac{4lm}{k} \right \}} का मान है
(A) 2log 2 + log l + log m – log k
(B) log 4 – log l – log m – log k
(C) log 2 + log l – log m + log k
(D) log 4 + log l + log m + log k

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘B’ रुधिर वर्ग वाला व्यक्ति जिन रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान कर सकता है, वह हैं
(A) B एवं O रुधिर वर्गों को
(B) A एवं AB रुधिर वर्गों को
(C) B एवं AB रुधिर वर्गों को
(D) A एवं Oरुधिर वर्गों को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. जिस समास में पहले शब्द के बाद कारक चिह्न किसी न किसी रूप में विद्यमान रहता है, उसे कहते हैं ?
(A) द्वंद्व
(B) अलुक् तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. विषमयुग्मकी सन्तान तथा उसके समयुग्मकी जनक के मध्य संकरण को कहते हैं
(A) प्रभावी संकरण 
(B) पूर्वज संकरण
(C) शुद्ध संकरण
(D) परीक्षण संकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. थार्नथवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जैसलमेर की जलवायु को प्रस्तुत करता है?
(A) CA’W
(B) DA’W
(C) DB’w
(D) EA’d

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान के मुख्य मंत्री का पद नहीं है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य
(B) मुख्य मंत्री सलाहकार समिति का अध्यक्ष
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
(D) अंतर्राज्य परिषद् का सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. Convert the following indirect speech into direct speech by choosing the correct option:
He inquired whether his name was not Ahmed.
(A) He said to him, “Was not your name Ahmed?”
(B) He said, “Was not his name Ahmed?”
(C) He said to him, “Is not his name Ahmed?”
(D) He said to him, “Is not your name Ahmed?”

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एक घन के किनारे में 20% की वृद्धि की जाती है, तब इसके आयतन में हुई वृद्धि है-
(A) 60%
(B) 72.8%
(C) 80%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राज्य के कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण से उत्तर की ओर स्थित हैं ?
(A) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(B) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(C) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर
(D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. यदि एक काल्पनिक भाषा में अंकों 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 को क्रमश: l, m, n, o, p, q, r, s, t, u से प्रतिस्थापित किया गया है तथा 21 को nm लिखा जाता है, तो [(to – qr) × mn] बराबर हैं
(A) -qtu
(B) -onp
(C) qtu
(D) onp

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. डिलीट होने के बाद विंडोज में फ़ाइलें कहाँ जाती हैं ?
(A) रिसाइकिल बिन
(B) कन्ट्रोल पैनल
(C) माय डॉक्यूमेंट्स
(D) विण्डोज एक्सप्लोरर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. वागड़ी बोली राजस्थान के _____ क्षेत्र में बोली जाती है।
(A) दक्षिण पश्चिमी
(B) उत्तर पश्चिमी
(C) उत्तर पूर्वी
(D) दक्षिण पूर्वी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को द्वितीय पाली (Second Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 08 January, 2023 Second Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 08 January, 2023 (Second Shift)
Number of Questions 100

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
08 Jan 2023 (Second Shift)
(Answer Key)

1. अमन, औस तथा बोरो किस फसल से सम्बन्धित हैं?
(A) गन्ना
(B) चावल
(C) चाय
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत सेन निम्नलिखित में से किस पेशे से सम्बन्धित थे?
(A) साहित्य
(B) चिकित्सा विज्ञान
(C) खगोल
(D) अर्थशास्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र जैवविविधता का हॉटस्पॉट है?
(A) पूर्वी घाट
(B) गंगा के मैदान
(C) पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी तट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से कौन सी फसल, राजस्थान में ज़ायद के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती हैं?
(A) सोयाबीन
(B) ककड़ी
(C) तरबूज
(D) खरबूजा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जब वार्षिक वर्षा की कमी सामान्य वर्षा से ______ अधिक होती है, तब प्रचण्ड सूखे की स्थिति होती है ।
(A) 25%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारम्भ हुआ –
(A) झालावाड़ (राजस्थान) से
(B) बलिया (उत्तरप्रदेश) से
(C) पटना (बिहार) से
(D) सूरत (गुजरात) से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की ‘मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
(A) विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
(B) पेरिस, फ्रांस
(C) साओ पाउलो, ब्राज़ील
(D) नई दिल्ली, भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?
(A) विजय सिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) कल्याण सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारती देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. किसके नेतृत्व में, शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने भाग लिया?
(A) उत्तमा देवी
(B) रामदेवी
(C) किशोरी देवी
(D) दुर्गा देवी शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. जयसिंह द्वितीय ने निम्न में से किस जगह वैद्यशाला नहीं बनवाई?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) उज्जैन
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरों की संख्या ______ है ।
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. बैरन तथा नारकोण्डम हैं –
(A) भारत में पर्वतीय वनस्पति का प्रकार
(B) भारत में ज्वालामुखी
(C) भारत में नदियाँ
(D) भारत में कृषि प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्न में से कौनसा एक युग्म ( राजस्थान के राज्यपाल पूर्व पद) सही नहीं है?
(A) कल्याण सिंह – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री
(B) कलराज मिश्रा – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(C) राम नाईक – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(D) मदनलाल खुराना – दिल्ली के मुख्यमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. संसद राज्य सूची के विषय पर किस अनुच्छेद के तहत कानून बना सकती है ?
(A) अनुच्छेद – 293
(B) अनुच्छेद – 223
(C) अनुच्छेद – 249
(D) अनुच्छेद – 253

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना’ कब प्रारंभ की गई?
(A) 2021
(B) 2020
(C) 2018
(D) 2019

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. आर. जी. भण्डारकर और आत्माराम पाण्डुरंग निम्नलिखित में से किस संस्था से संबद्ध थे?
(A) आत्मीय सभा
(B) होमरूल लीग
(C) प्रार्थना सभा
(D) रामकृष्ण मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. सहजो बाई का संबंध किस संप्रदाय से है?
(A) रामस्नेही
(B) अलखदासी
(C) लालदासी
(D) चरणदासी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
(A) जे. एल. नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) मौलाना आज़ाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न में से कौन राजस्थान की प्रथम महिला राज्यसभा सदस्य थी?
(A) गायत्री देवी
(B) शारदा भार्गव
(C) सोनल मानसिंह
(D) प्रियंका चतुर्वेदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

RSMSSB CET Exam Paper 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 08 January, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 08 January, 2023 (First Shift)
Number of Questions 100

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
08 Jan 2023 (First Shift)
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौनसा (राज्य – कोयला क्षेत्र) सही सुमेलित है ?
(A) मध्यप्रदेश – रामगढ़
(B) पश्चिम बंगाल – बैतूल
(C) ओडिशा – सम्बलपुर
(D) झारखंड – सरगुजा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – सम्बन्धित जिला ) सुमेलित नहीं है?
(A) काकणी – जैसलमेर
(B) बाणगंगा – जयपुर
(C) वात्रक – बांसवाड़ा
(D) दाई – अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नांकित में से किन्हें परवन बृहद् परियोजना से सिंचाई सुविधा मिलेगी?
(A) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(B) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
(C) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(D) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1977
(B) 1967
(C) 1992
(D) 1980

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है –
(A) टोंक
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हुई ?
(A) भंवर लाल शर्मा
(B) आनंद राज सुराणा
(C) बाल मुकुंद बिस्सा
(D) रणछोड़दास गट्टानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. योजना आयोग को दिए गए संस्थान में से किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) नीति आयोग
(C) भारत का वित्त आयोग
(D) भारत का निवेश आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. 1916 में, मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता किसने करवाया था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) एनी बेसेंट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. में राजस्व मण्डल की स्थापना कब राजस्थान हुई?
(A) 1949
(B) 1955
(C) 1947
(D) 1951

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. राजस्थान में किस वृक्ष से ‘कत्था’ निकाला जाता है?
(A) पलास
(B) खैर
(C) खेजड़ी
(D) धोक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 2022 पर, नारी शक्ति पुरस्कार से निम्नलिखित में से, किसे सम्मानित किया गया है?
(A) बतूल बेगम
(B) वसुंधरा राजे
(C) ममता चौहान
(D) ऊषा शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. श्रम ब्यूरो, शिमला, सितंबर-2020 से राजस्थान के किन केन्द्रों के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष – 2016 ) जारी करता है?
(A) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(B) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर
(C) अलवर, अजमेर, जयपुर
(D) अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. रातानाडा हवाईअड्डा अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है
(A) जोधपुर को
(B) बीकानेर
(C) कोटा को
(D) उदयपुर को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?
(A) मीणा
(B) सांसी
(C) भील
(D) गरासिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. पंचायती राज के किस स्तर पर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के लिए ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता के रूप में किया जाता है?
(A) पंचायत-समिति
(B) ग्राम-पंचायत
(C) ब्लॉक स्तर
(D) जिला-परिषद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल को जुलाई 2022 में यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में शामिल किया है?
(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) बालाथल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. मलाज खण्ड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है?
(A) लौह अयस्क
(B) तांबा
(C) हीरा
(D) लिग्नाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) मॉनसूनी
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(C) सवाना
(D) अल्पाइन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. जी. एस. टी. पहचान नम्बर के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) यह एक 16 अंक एवं अक्षरों का कोड है।
(B) इसके प्रथम 2 अंक राज्य का कोड होते हैं।
(C) यह एक 15 अंक व अक्षरों का कोड है।
(D) इसमें व्यक्ति या व्यवसाय के पेन कार्ड नम्बर समाहित होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RSMSSB CET Exam Paper 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 07 जनवरी, 2023 को द्वितीय पाली (Second Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 07 January, 2023 Second Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 07 January, 2023 (Second Shift)
Number of Questions 100

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
07 Jan 2023 (Second Shift)
(Answer Key)

1. अल्फीसोल्स मृदा पायी जाती है –
(A) जयपुर, दौसा, अलवर
(B) सिरोही, पाली में में
(C) जैसलमेर, बाड़मेर में
(D) कोटा, बारां, बूंदी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. मेवात क्षेत्र के अलवर जिले में जन्म लेने वाले प्रसिद्ध संत थे
(A) हरिरामदास
(B) लालदास
(C) सुन्दरदास
(D) गरीबदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्यों की वर्टिकल हिस्सेदारी –
(A) 2021-22 से 2025-26 तक 41% रखी जाए
(B) 2020-21 से 2024-25 तक 42% रखी जाए
(C) 2018-19 से 2022-23 तक 40% रखी जाए
(D) 2017-18 से 2021-22 तक 43% रखी जाए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?
(A) राणा कुम्भा
(B) कृष्णदेव
(c) वृन्दावनदास
(D) राजा सावन्त सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) भाग VI आगे छ: अध्यायों में विभक्त है।
(B) भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है।
(C) संविधान के भाग VI में, अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 शामिल हैं।
(D) भाग VI मुख्य रूप से राज्य सरकार पर केन्द्रित है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपालदास ने किस सभा की स्थापना की थी?
(A) परोपकारिणी सभा
(B) देश हितैषिणी सभा
(C) बाल भारत सभा
(D) सर्वहितकारिणी सभा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. बूंदी रियासत के अंतिम आधिकारिक शासक कौन थे?
(A) महाराव राजा रात सिंह
(B) महाराव राजा रघुबीर सिंह
(C) महाराव राजा ईश्वरी सिंह
(D) महाराव राजा सिंह बहादुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. सुमेलित कीजिए
हस्तशिल्प उत्पाद –  स्थान
(1) बादला             (i) जयपुर
(2) नमदा             (ii) लेटा
(3) पाव रजाई      (iii) जोधपुर
(4) खेसला           (iv) टोंक
कूट
(A) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i,
(B) 1-iii, 2-iv, 3-i, 4-ii
(C) 1-iii, 2-iv, 3-ii, 4-i,
(D) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कौनसा अनुच्छेद नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उपबंध करता है?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 43
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 44

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. इंडस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम (IPRS) रिपोर्ट 2.0 के अनुसार, राजस्थान में कितने पार्कों को ‘लीडर’ के रूप में दर्जा दिया गया है?-
(A) 17
(B) 14
(C) 20
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम आरक्षित वन क्षेत्र है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) करौली
(D) बारां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है
(A) राजस्थानी शब्दकोश
(B) राजस्थानी नृत्यों से से
(C) राजस्थानी लोककला
(D) राजस्थानी लोकजीवन से से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. कृपाल सिंह शेखावत का सम्बन्ध किस कला से है?
(A) कुन्दन कला
(B) थेवा कला
(C) टेराकोटा
(D) ब्लू पॉटरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी कौन हैं?
(A) स्वांगिया माता
(B) आवरी माता
(C) तनोटिया माता
(D) लटियाल माता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
i. राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालये, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार, राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व में आया।
ii. जी.सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के प्रथम महाधिवक्ता बने ।
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?

(A) केवल कथन i सही है
(B) i व ii दोनों कथन गलत हैं
(C) केवल कथन ii सही है
(D) i व ii दोनों कथन सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से कौन सा (युद्ध – वर्ष) सही सुमेलित नहीं है?
(A) हरमाड़ा का युद्ध – 1557
(B) सामेल का युद्ध – 1562
(C) खानवा का युद्ध – 1527
(D) खातौली का युद्ध – 1517

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राजस्थान के लिए जल जीवन मिशन योजना’ में, केन्द्र तथा राज्य की सहभागिता क्रमशः हैं
(A) 25:75
(B) 50:50
(C) 75:25
(D) 80:20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. राजस्थान में प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों का सही युग्म है
(A) करौली – सवाई माधोपुर
(B) अजमेर – नागौर 
(C) बीकानेर – जैसलमेर
(D) अलवर – जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर में
(B) बांसवाड़ा में
(C) उदयपुर में
(D) अलवर में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?
(A) मानसिंह I
(B) सवाई जय सिंह
(C) महाराजा सवाई राम
(D) मिर्जा राजा जय सिंह II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RSMSSB CET Exam Paper 07 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 07 जनवरी, 2023 को प्रथम पाली (First Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (First Shift) (Answer Key)
RSMSSB CET Exam Paper – 08 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 07 January, 2023 First Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 07 January, 2023 (First Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
07 Jan 2023 (First Shift)
(Answer Key)

1. भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) त्रिपुरा
(B) नागालैण्ड
(C) मिज़ोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘पाक स्ट्रेट’ अवस्थित है
(A) भारत और इण्डोनेशिया के मध्य
(B) भारत और मालदीव के मध्य
(C) भारत और श्रीलंका के मध्य
(D) भारत और म्यानमार के मध्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?
(A) जयपुर, दौसा और अलवर
(B) कोटा, बूंदी और बारां
(C) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर
(D) पाली, भीलवाडा और सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. शेरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) करौली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘ईसरदा बाँध परियोजना’ किन जिलों में निर्मित किया गया है?
(A) कोटा और बारां
(B) झालावाड और बारां
(C) टोंक और सवाई माधोपुर
(D) डूंगरपुर और बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौनसा (राजनीतिक कार्यकर्ता संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) हरिमोहन माथुर – करौली
(B) गोपीलाल यादव – भरतपुर
(C) मथुरा दास माथुर – मारवाड़
(D) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नांकित में से कौनसा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भाकर – पूर्वी सिरोही
(B) उड़िया पठार – मा. आबू
(C) लसाड़िया पठार – राजसमन्द
(D) भोराट पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा के मध्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में लिंगानुपात –
(A) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू कम है ।
(B) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दू कम है ।
(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू अधिक है ।
(D) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति किस वर्ष में घोषित की गई?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2013

(D) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया?
(A) दिल्ली
(B) रायपुर
(D) जैसलमेर
(C) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. कौनसा (खनिज — खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?
(A) मैंगनीज़ – काला-खूंटा
(B) तामड़ा कालागुमान
(C) लौह अयस्क मोरीजा – डाबला
(D) रॉक फॉस्फेट – झामर-कोटड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल ऐजेण्ट कौन थे ?
(A) मेजर बर्टन
(B) विलियम ईडन
(C) मॉक मैसन
(D) मेजर मॉरीसन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. अधोलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए —
(i) 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में, मेवाड़ में देश हितेषिणी सभा की स्थापना की गयी ।
(ii) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था ।
सही कूट चुनिए –
(A) केवल कथन (i) सत्य है
(B) दोनों कथन सत्य हैं
(C) केवल कंथन (ii) सत्य है
(D) न तो (i) ना ही (ii) सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित ठिकानों में से किसने ‘चँवरी कर’ लगाया?
(A) कुचामन
(B) डीडवाना
(C) भैंसरोडगढ
(D) बिजौलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. लोद्रवा प्रसिद्ध है
(A) जैनियों के लिए
(B) गुर्जरों के लिए
(C) सिक्खों के लिए
(D) जाटों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना जिला ) सुमेलित नहीं है ?
(A) परवन लिफ्ट – जयपुर
(B) सावन-भादो – कोटा
(C) सोम – कमला – अम्बा – डूंगरपुर
(D) सोम कागदर – उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. हाल ही में (9 अप्रैल, 2022 को) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक संगीत कलाकार को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) गाजी खान बरना
(B) मामे खान
(C) खेता खान
(D) दापू खान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. ‘महणसर’ प्रसिद्ध है –
(A) सोने की चित्रकारी के लिए
(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए
(C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए
(D) सती माता मन्दिर के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ‘बातां री फुलवारी’ कितने खण्डों में विभक्त है?
(A) 8
(C) 10
(B) 16
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. 15वें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ. अशोक लाहिड़ी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) अजय नारायण
(D) एन. के. सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 04 June 2022 (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पशुधन सहायक (Livestock Assistant) की परीक्षा का आयोजन 04 जून, 2022 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 2022 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 2022 held on 04 June, 2022 Morning Shift. RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 2022 exam paper with answer key available here. 

Post — पशुधन सहायक (Livestock Assistant)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 04 June, 2022
Total Question —
120

RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam 2022
(Answer Key)

1. झालावाड़ शैली की राजपूत पेंटिंग, किस राजपूत पेंटिंग स्कूल का हिस्सा है ?
(A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) हाड़ौती
(D) ढूंढाड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. मेवाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध गैर लोक नृत्य ____ के अवसर पर किया जाता है।
(A) बच्चे का जन्म
(B) होली
(C) विवाह
(D) मानसून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. लोक देवता गोगाजी की समाधि, गोगामेड़ी राजस्थान के ______ जिले में स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) भरतपुर
(D) हनुमानगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सा नाटक भवाई सीर लिखा गया है जो राजस्थान में प्रसिद्ध है?
(A) अंजन सुंदरी
(B) मैना सुंदरी
(C) जैस्मा ओडेन
(D) रासधार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. रणकपुर जैन मंदिर, पाली निम्नलिखित में से किस तीर्थंकर को समर्पित है ?
(A) ऋषभनाथ
(B) वासुपूज्य
(C) अजितनाथ
(D) नेमिनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. राजस्थान की भाषा के लिए पहली बार “राजस्थानी” शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(A) कवि कुशल लाभ
(B) जॉर्ज अब्राहम ग्रिसन
(C) सूर्यमल मिश्रण
(D) जेम्स टॉड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. 1818 में अंग्रेजों के साथ संधियों पर हस्ताक्षर करने वाला जयपुर राज्य का शासक कौन था ?
(A) महाराजा मान सिंह
(B) महाराणा भीम सिंह
(C) राव विष्णु सिंह
(D) सवाई जगत सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. बूंदी किसान आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) जय नारायण व्यास
(B) नैनू राम
(C) नजफ अली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न प्रसिद्ध ग़ज़ल गायकों में से कौन राजस्थान से संबंधित है ?
(A) अनूप जलोटा
(B) जगजीत सिंह
(C) गुलाम अली
(D) पंकज उधास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से कौन सी महिला राजस्थान से संबंधित है जो राजनीतिक जागृति और विकास का हिस्सा थी?
(A) अंजना देवी चौधरी
(B) एनी बेसेंट
(C) सरला देवी चौधरानी
(D) सुशीला देवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. एकी आंदोलन के नेता कौन थे ?
(A) मोहनदास करमचंद गांधी
(B) जय नारायण व्यास
(C) कुंभराम आर्य
(D) मोतीलाल तेजावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. भारत की स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के गठन के कितने चरण थे ?
(A) पाँच
(B) सात
(C) नौ
(D) ग्यारह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भर्तृहरि मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है ?
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) सवाई माधोपुर
(D) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा राजस्थान के साथ साझा नहीं है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. _________अपने बहुआयामी रूपों जैसे ऊंट की खाल पर मीनाकारी, स्वर्ण मीनाकारी और महलों और हवेलियों में चित्रों (उस्ता कला) के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) गंगानगर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. पचपदरा, राजस्थान के किस जिले में स्थित खारे पानी की झील है?
(A) भीलवाड़ा
(B) बाड़मेर
(C) चुरु
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान में नहीं बहती है ?
(A) रूपारेल
(B) माही
(C) ताप्ती
(D) लूनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का कौन सा क्षेत्र ‘Aw’ प्रकार की जलवायु का अनुभव करता है ?
(A) सबसे दक्षिणी क्षेत्र
(B) उत्तर पूर्वी क्षेत्र
(C) पश्चिमी क्षेत्र
(D) सबसे उत्तरी क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. बनास बेसिन राजस्थान के किस भौगोलिक विभाजन का हिस्सा है ?
(A) पश्चिमी रेतीले मैदान
(B) अरावली पर्वतमाला और पहाड़ी क्षेत्र
(C) पूर्वी मैदान
(D) हाड़ौती पठार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से किस जिले में राजस्थान का कुल वन आच्छादित क्षेत्र सबसे अधिक है ?
(A) उदयपुर
(B) पाली
(C) बारां
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Rajasthan High Court LDC Exam Paper – 13 March 2022 (Answer Key)

Rajasthan High Court द्वारा आयोजित राजस्थान उच्च न्यायालय अवर श्रेणी लिपिक (Rajasthan High Court Lower Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को आयोजित किया गया। Rajasthan High Court LDC Exam Paper 2022 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Rajasthan High Court Conduct the Rajasthan High Court Lower Division Clerk Exam 2022 held on 13 March 2022. Rajasthan High Court  LDC Exam Paper 2022 with answer key available here. 

Post — अवर श्रेणी लिपिक (Lower Division Clerk)
Organized by — Rajasthan High Court
Date of Exam – 13 March, 2022
Total Question —
150

Rajasthan High Court LDC (Lower Division Clerk) Exam 2022
(Answer Key)

हिंदी 

1. ‘जिसका अनुभव किया गया हो’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है
(1) अनुभवयोग्य
(2) अनुभवी
(3) अनुभूत
(4) अनुभाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. ‘पानी में आग लगाना’ मुहावरे का सही भवार्थ है
(1) सब कुछ मटियामेट कर देना।
(2) लोगों को चमत्कृत कर देना।
(3) गर्मी के कारण जलाशयों का सूख जाना।
(4) जहाँ झगड़ा होना असंभव हो, वहाँ झगड़ा करा देना।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. निम्नलिखित में पुष्प का पर्याय नहीं है
(1) प्रसून
(2) सुमन
(3) किसलय
(4) कुसुम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है
(1) रसाईघर
(2) घुड़सवार
(3) पद्मनाभ
(4) यथाविधि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. अशुद्ध वाक्य नहीं है
(1) फल पका होना चाहिए।
(2) इस विषय की एक भी पुस्तकें नहीं हैं।
(3) हम देश के लिए जान पर कुर्बान हो जाएंगे।
(4) उसके मन की थाह का पता नहीं चलता।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. ‘मान’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है
(1) विद्यमान
(2) विराजमान
(3) सम्मान
(4) यजमान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द नहीं है
(1) झूठन
(2) सूजबूझ
(3) धोकाधड़ी
(4) अंधाधुंध

Show Answer/Hide

Answer – (*)

8. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पुत्र’ के पर्याय हैं?
(1) तनय, नंदन
(2) अंगज, बल्लभ
(3) तरूण, आत्मज
(4) वत्स, प्रणेता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. ‘सु’ उपसर्ग का उदाहरण नहीं है
(1) स्वलय
(2) सूक्ति
(3) सौजन्य
(4) स्वस्थ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. वाक्यांश हेतु उपयुक्त शब्द नहीं है
(1) साथ अध्ययन करने वाला ब्रह्मचारी – सहाध्यायी
(2) एक लेखक के सभी ग्रंथों का प्रकाशन, एक जिल्द में – आत्मकथा
(3) जो मापा न गया हो – अमित
(4) एक ही प्रकार की पचास चीजों का संग्रह – पंचाशिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. ‘जिसमें अपमान का भाव हो वह हँसी’ के लिए उपयुक्त शब्द है
(1) हास
(2) विनोद
(3) व्यंग्य
(4) उपहास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. ‘निषिद्ध’ का विलोम है
(1) विहित
(2) संलिप्त
(3) स्वीकृत
(4) प्रसिद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. निम्नलिखित में असंगत है
(1) चंद्र के समान मुख = चंद्रमुख
(2) आप पर बीती = आपबीती
(3) जितना शीघ्र हो सके = अतिशीघ्र
(4) माल को ढोने वाली गाड़ी = मालगाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. ‘अक्ष’ शब्द का अर्थ नहीं है
(1) धुरी
(2) पहिया
(3) पासा
(4) चावल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. अशुद्ध शब्द है
(1) स्वादिष्ठ
(2) वेतनिक
(3) ऐच्छिक
(4) कवयित्री

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. ‘अपनी दशा, बुराई या दोष आदि को देखकर अनुत्साह, रूचि और खिन्नता’ का भाव व्यक्त करने वाला सार्थक शब्द है
(1) घृणा
(2) व्रीडा
(3) ग्लानि
(4) जुगुप्सा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. अशुद्ध वाक्य है
(1) मेले में यात्रियों का ताँता बँधा था।
(2) गले में पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी हैं।
(3) कृषि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है।
(4) जैन साहित्य प्राकृत में लिखा गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. ‘खरादी का काठ काटे ही से कटता है’ लोकोक्ति का निकटम अर्थ है
(1) काम करने ही से समाप्त होता है।
(2) नकद और अच्छी मजदूरी देने से काम अच्छा होता है।
(3) एक को देखकर दूसरा बिगड़ता है।
(4) खाली आदमी बेकाम का काम किया करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित में ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है
(1) तरिणी
(2) मार्तण्ड
(3) केतु
(4) हिरण्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(1) उज्ज्वल, धीमान्
(2) क्रमश:, अभ्यागत
(3) मनस्वी, स्वत्व
(4) उल्लेख, उद्घाटन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

error: Content is protected !!