RSMSSB CET Exam Paper 07 Jan 2023 (Second Shift) (Answer Key)

41. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए

सूची – I (उद्योग)  सूची – II (स्थान)
(1) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स (i) डीडवाना
(2) हाईटेक ग्लास फैक्टरी
(ii) धौलपुर
(3) मेवाड़ शुगर मिल
(iii) भूपालसागर
(4) जे. के. सीमेण्ट वर्क्स
(iv) निम्बाहेडा

कूट
(A) 1- (ii), 2- (i), 3- (ii), 4-(iv)
(B) 1- (iv), 2-(ii), 3-(i), 4-(iii)
(C) 1- (iv), 2-(iii), 3-(ii), 4-(i)
(D) 1- (i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)

42. केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किस शहर में जुलाई 2022 को पांचवें ग्लोबल फिल्म टूरिज़म कॉन्क्लेव (GFTC) का उद्घाटन किया?
(A) गुजरात
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) बैंगलोर

43. निम्नलिखित में से कौन सा (लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले) सुमेलित नहीं है?
(A) डॉ. करणी – बीकानेर, जोधपुर
(B) जय नारायण व्यास- जैसलमेर, जोधपुर
(C) कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर
(D) कुंवरसेन – गंगानगर, बीकानेर

44. राजस्थान सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास योजना में 2021-22 के लिये विधायक निधि बढ़ाकर कर दी है ?
(A) 5 करोड़ ₹
(B) 10 करोड़ ₹
(C) 3 करोड़ ₹
(D) 4 करोड़ ₹

45. मारवाड़ के किस शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी?
(A) राव अमर सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) राव चन्द्रसेन
(D) उदय सिंह

46. निम्नलिखित में से कौन सा (वन्यजीव अभ्यारण्य जिला ) सुमेलित नहीं है ?
(A) केसर बाग – उदयपुर
(B) सोरसन – बारां
(C) बन विहार – धौलपुर
(D) बन्ध बारेठा – भरतपुर

Read Also ...  RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्न में से पीली क्रांति किससे सम्बंधित नहीं है?
(A) सरसों
(B) तिल
(C) खाद्य तेल
(D) चना

48. ‘कैप्टिव एनीमल स्पोन्सरशिप स्कीम का उद्देश्य है –
(A) जैविक उद्यानों के वन्यजीव को आमजन, संस्था आदि को गोद देना ।
(B) अभ्यारण्य के वन्यजीव को आमजन संस्था आदि को गोद देना ।
(C) पक्षीशाला के पक्षियों को आमजन, संस्था आदि को गोद देना ।
(D) गौऊशाला में गायों को आमजन, संस्था आदि को गोद देना ।

49. लोक-कथा ‘देवनारायण जी की फड़’ के गायन में कौन-सा वाद्य यन्त्र प्रयोग में लाया जाता है?
(A) मंजीरा
(B) खड़ताल
(C) चंग
(D) जन्तर

50. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से यूनानी शासक मीनांडर की मुद्राएँ प्राप्त हुई हैं?
(A) बालाथल
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ

51. भीलों द्वारा लड़की के विवाह के समय घर की दीवार पर बनाये जाने वाले लोक देवी के चित्र को क्या कहा जाता है?
(A) तहनिशा
(B) भराड़ी
(C) मांडना
(D) फड़

52. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में कृषि आयकर लगाने वाला पहला राज्य है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल

53. निम्नलिखित में गलत युग्म (राज्य का नाम विधानसभा सदस्यों की संख्या) को चुनिए –
(A) मिज़ोरम – 40
(B) सिक्किम – 32
(C) मेघालय – 50
(D) मणिपुर -60

Read Also ...  Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है
(A) 60
(B) 30
(C) 50
(D) 40

55. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 2300 करोड़ ₹ की 119 किलोमीटर की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
(A) असम
(B) उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश

56. भारत में पहली बार संपत्ति कर कब पेश किया गया था?
(A) 1948
(B) 1976
(C) 1991
(D) 1957

57. ‘गदर’ जर्नल का पहला अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?
(A) उर्दू
(B) पंजाबी
(C) मराठी
(D) गुजराती

58. मई 2022 में बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान का नाम क्या था?
(A) असानी
(B) फानी
(C) गुलाब
(D) ताउक्ते

59. निम्नलिखित में से किसे ई-कॉमर्स के तीन चरण नहीं माना जाता है?
(A) पुनर्खोज
(B) भूमंडलीकरण
(C) व्यावसायीकरण
(D) संरक्षण

60. निम्नलिखित में से किसके प्रयासों से ‘एज ऑफ कन्सेन्ट बिल’ (1891) पारित हुआ ?
(A) हरविलास शारदा
(B) महादेव गोविन्द रानाडे
(C) बी.एम. मालाबारी
(D) बाल गंगाधर तिलक

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!