RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित RSMSSB CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी, 2023 को द्वितीय पाली (Second Shift) में किया गया। RSMSSB CET (Common Eligibility Test) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam held on 05 February, 2023 Second Shift. RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam 2023 Paper with answer key available here.

Exam CET (Common Eligibility Test) 
Organized by RSMSSB
Exam Date 05 February, 2023 (Second Shift)
Number of Questions 150

RSMSSB CET (Common Eligibility Test) Exam
05 Feb 2023 (Second Shift)
(Answer Key)

1. ‘हाथी परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई ?
(A) अप्रैल, 1992
(B) फरवरी, 2002
(C) फरवरी, 1992
(D) अप्रैल, 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. रक्तचाप को संतुलित रखने से, निम्नलिखित में से किस व्याधि से बचा जा सकता है ?
(A) गठिया
(B) हृदयाघात
(C) टायफॉइड
(D) पीलिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. जयपुर के किस दुर्ग में तोपें बनाने का कारखाना है ?
(A) मोती डूंगरी
(B) आमेरगढ़
(C) नाहरगढ़
(D) जयगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. 915849 का वर्गमूल है
(A) 957
(B) 953
(C) 973
(D) 937

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. अहीरवाटी बोली मुख्य रूप से राजस्थान के जिले में बोली जाती है।
(A) झुन्झुनू
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लाख कीट के किस भाग से लाख का स्त्रवण होता है ?
(A) गुदा छिद्र
(B) त्वचा
(C) लार ग्रन्थि
(D) उदरीय ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. किसी समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 400√3 वर्गमीटर है तो इसका परिमाप है 
(A) 135 मीटर
(B) 120 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) 90 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

9. ग्रेफाइट में विभिन्न परतें एक साथ आयोजित रहती हैं –
(A) सहसंयोजक बंध से
(B) आयनिक बंध से
(C) दुर्बल वान डर वाल्स बल से
(D) धात्विक बंध से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. प्रसिद्ध ‘बम नृत्य’ राज्य के किस जिले से सम्बन्धित है ?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) बीकानेर
(D) जालौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्न अक्षरों के समूह में से कौन-से अक्षरों के समूह के अक्षरों पर समतल दर्पण से पार्श्व परिवर्तन का असर नहीं होता ?
(A) KUL
(B) HGA
(C) CEP
(D) HOX

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. राजस्थान के किस जिले में, राज्य की दूसरी लेपर्ड सफारी शुरू की गई ?
(A) अलवर
(B) सवाई माधोपुर
(C) जयपुर
(D) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Choose the correct Hindi translation of the following word from the given options:
Memo
(A) प्रस्तुति
(B) अर्धसरकारी पत्र
(C) ज्ञापन
(D) शपथ-पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक घन की सभी सतहों को लाल रंगा गया है। इसे 125 समान घनों में काटा जाता है। कितने घनों की तीन सतहों को रंगा गया है ?
(A) 64
(B) 10
(C) 8
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. पोर्ट्रेट व लैंडस्केप विकल्प है :
(A) पेज साइज (आकार) का
(B) पेपर आकार का
(C) पेज ओरिएंटेशन का
(D) पेज लेआऊट का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह ( 2, 11, 56 ) के समान हो ।
(A) (7, 35, 70)
(B) (4,20, 106)
(C) (3, 16, 81)
(D) (5, 26, 79)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. सैम्बो लापुंग किस खेल से संबंधित है ?
(A) भारोत्तोलन
(B) पोल वॉल्ट
(C) कुश्ती
(D) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल एक समिति की अनुशंसा पर करता है जिसका अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है ?
(A) विधानसभा अध्यक्ष
(B) गृहमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द नहीं हुआ है
(A) कहीं भी प्रयुक्त नहीं
(B) उद्देशिका में प्रयुक्त हुआ है
(C) संविधान के भाग III में प्रयुक्त हुआ है
(D) अनुच्छेद 368 में प्रयुक्त हुआ है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्न में से किस उपकरण में एक बेलनाकार ड्रम होता है, जिसे एक ‘फोटोरिसेप्टर’ कहते हैं ?
(A) फ्लैटबेड प्लॉटर
(B) कीबोर्ड
(C) लेज़र प्रिंटर
(D) जॉयस्टिक 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!