101. अजमेर के अजयराज चौहान के पिता कौन थे ?
(A) विग्रहराज द्वितीय
(B) दुर्लभराजं द्वितीय
(C) पृथ्वीराज प्रथम
(D) चन्द्रराज द्वितीय
Show Answer/Hide
102. बायोस निम्न में से किस का हिस्सा है ?
(A) LAN
(B) ROM
(C) WAN
(D) RAM
Show Answer/Hide
103. राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है ?
(A) मुख्य मंत्री और उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता
(C) मुख्य मंत्री, उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता
(D) मुख्य मंत्री
Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में किस विकल्प में भाववाचक संज्ञायुक्त शब्द है ?
(A) मोहन, लड़का
(B) गंगा, जयपुर
(C) बचपन, योग्यता
(D) पहाड़, नदी
Show Answer/Hide
105. Translate the following sentence into Hindi :
He called a taxi for me.
(A) उसने मुझे टैक्सी पुकारा।
(B) उसने मेरे लिए एक टैक्सी बुलाई।
(C) वह मेरे लिए एक टैक्सी लाया ।
(D) उसने मुझे एक टैक्सी कहा।
Show Answer/Hide
106. राजस्थान के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) कृष्ण कुमार गोयल
(B) ज्योति किरण
(C) माणिक चंद सुराणा
(D) हीरालाल देवपुरा
Show Answer/Hide
107. इन्द्रावती नदी, ______ नदी की सहायक नदी है।
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्गत किरण / किरणों के बारे में क्या कहा जा सकता है ?
(A) लाल प्रकाश
(B) सफेद प्रकाश
(C) बैंगनी प्रकाश
(D) विबग्योर ( VIBGYOR)
Show Answer/Hide
109. यदि x = है, तो x2 + 2x + 3 का मान है 1
(A) 3 + √2
(B) 4
(C) 0
(D) 2 + √2
Show Answer/Hide
110. ‘तेरहताली नृत्य लोक देवता की स्तुति में किया जाता है।
(A) मल्लीनाथजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) गोगाजी
Show Answer/Hide
111. रक्त कोशिकाएं जो शरीर को सूक्ष्मजीवों और अन्य वाहरी पदार्थों से सुरक्षित रखती हैं, वे हैं –
(A) श्वेताणु
(B) पट्टिकाणु
(C) लसिकाणु
(D) रक्ताणु
Show Answer/Hide
112. इन्दिरा रसोइ योजना के अन्तर्गत ₹ प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
(A) 7
(B) 8
(C) 12
(D) 17
Show Answer/Hide
113. भारत में शंकुधारी वृक्ष ______ में पाए जाते हैं।
(A) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन
(C) पर्वतीय वन
(D) मैंग्रोव वन
Show Answer/Hide
114. एलेस बालियात्स्की को नोबेल शान्ति पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया।
वे निम्नलिखित में से किस देश से हैं ?
(A) बेलारूस
(B) रूस
(C) इंग्लैण्ड
(D) यूक्रेन
Show Answer/Hide
115. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम का नाम बदल कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीम कब किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2009
(B) 2 अक्टूबर, 2008
(C) 2 अक्टूबर, 2010
(D) 2 अक्टूबर, 2005
Show Answer/Hide
116. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी 15- 16 सितम्बर, 2022 को किस देश ने की थी ?
(A) कज़ाखस्तान
(B) तजीकिस्तान
(C) उज़बेकिस्तान
(D) भारत
Show Answer/Hide
117. विषम को छांटिए ।
(A) रूबल
(B) रियाद
(C) रियाल
(D) टका
Show Answer/Hide
118. एक त्रिभुज △ ABC में 2∠A = 3∠B=6∠C, तो ∠A, ∠B तथा ∠C क्रमश: हैं-
(A) 90°, 60°, 30°
(B) 30°, 60°, 90°
(C) 90°, 45°, 45°
(D) 60°, 90°, 30°
Show Answer/Hide
119. निम्नांकित में से कौन-से दशक में राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर उच्चतम रही ?
(A) 2001-11
(B) 1971-81
(C) 1991-2001
(D) 1911-21
Show Answer/Hide
120. सामान्य दृष्टि वाले युवा वयस्क के लिए निकट बिंदु दूरी क्या है ?
(A) 2.5 cm (सेमी)
(B) 25 cm (सेमी)
(C) 2.5m (मी)
(D) 25m (मी)
Show Answer/Hide
Very nice 🙏