Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

101. अजमेर के अजयराज चौहान के पिता कौन थे ?
(A) विग्रहराज द्वितीय
(B) दुर्लभराजं द्वितीय
(C) पृथ्वीराज प्रथम
(D) चन्द्रराज द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. बायोस निम्न में से किस का हिस्सा है ?
(A) LAN
(B) ROM
(C) WAN
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है ?
(A) मुख्य मंत्री और उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता
(C) मुख्य मंत्री, उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता
(D) मुख्य मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. निम्नलिखित में किस विकल्प में भाववाचक संज्ञायुक्त शब्द है ?
(A) मोहन, लड़का
(B) गंगा, जयपुर
(C) बचपन, योग्यता
(D) पहाड़, नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. Translate the following sentence into Hindi :
He called a taxi for me.
(A) उसने मुझे टैक्सी पुकारा।
(B) उसने मेरे लिए एक टैक्सी बुलाई।
(C) वह मेरे लिए एक टैक्सी लाया ।
(D) उसने मुझे एक टैक्सी कहा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. राजस्थान के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) कृष्ण कुमार गोयल
(B) ज्योति किरण
(C) माणिक चंद सुराणा
(D) हीरालाल देवपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. इन्द्रावती नदी, ______ नदी की सहायक नदी है।
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. निम्नलिखित स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्गत किरण / किरणों के बारे में क्या कहा जा सकता है ?
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

(A) लाल प्रकाश
(B) सफेद प्रकाश
(C) बैंगनी प्रकाश
(D) विबग्योर ( VIBGYOR)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. यदि x = \mathbf{\frac{1}{1+\sqrt{2}}} है, तो x2 + 2x + 3 का मान है 1
(A) 3 + √2
(B) 4
(C) 0
(D) 2 + √2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. ‘तेरहताली नृत्य लोक देवता की स्तुति में किया जाता है।
(A) मल्लीनाथजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) गोगाजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111.  रक्त कोशिकाएं जो शरीर को सूक्ष्मजीवों और अन्य वाहरी पदार्थों से सुरक्षित रखती हैं, वे हैं –
(A) श्वेताणु
(B) पट्टिकाणु
(C) लसिकाणु
(D) रक्ताणु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112.  इन्दिरा रसोइ योजना के अन्तर्गत ₹ प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
(A) 7
(B) 8
(C) 12
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. भारत में शंकुधारी वृक्ष ______ में पाए जाते हैं।
(A) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन
(C) पर्वतीय वन
(D) मैंग्रोव वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114.  एलेस बालियात्स्की को नोबेल शान्ति पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया।
वे निम्नलिखित में से किस देश से हैं ?
(A) बेलारूस
(B) रूस
(C) इंग्लैण्ड
(D) यूक्रेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम का नाम बदल कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीम कब किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2009
(B) 2 अक्टूबर, 2008
(C) 2 अक्टूबर, 2010
(D) 2 अक्टूबर, 2005

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी 15- 16 सितम्बर, 2022 को किस देश ने की थी ?
(A) कज़ाखस्तान
(B) तजीकिस्तान
(C) उज़बेकिस्तान
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. विषम को छांटिए ।
(A) रूबल
(B) रियाद
(C) रियाल
(D) टका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. एक त्रिभुज △ ABC में 2∠A = 3∠B=6∠C, तो ∠A, ∠B तथा ∠C क्रमश: हैं-
(A) 90°, 60°, 30°
(B) 30°, 60°, 90°
(C) 90°, 45°, 45°
(D) 60°, 90°, 30°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119.  निम्नांकित में से कौन-से दशक में राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर उच्चतम रही ?
(A) 2001-11
(B) 1971-81
(C) 1991-2001
(D) 1911-21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. सामान्य दृष्टि वाले युवा वयस्क के लिए निकट बिंदु दूरी क्या है ?
(A) 2.5 cm (सेमी)
(B) 25 cm (सेमी)
(C) 2.5m (मी)
(D) 25m (मी)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!