RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

141. सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें लुप्त अक्षर उसी क्रम में हो ।
_aba_a _ _ ab_ _bb _
(A) babaabb
(B) bbbbbaa
(C) abbaaba
(D) bbaabab

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?
(A) कालबेलिया
(B) गरासिया
(C) भील-मीणा
(D) सहरिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है ?
(A) भरपेट
(B) सज्जन
(C) अनुसार
(D) प्रतिदिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. राज्य मंत्रिपरिषद् अपने पद पर बना रहता है ______ के प्रसाद पर्यंत ।
(A) पार्टी अध्यक्ष
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) स्पीकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से ______ होता है।
(A) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
(B) डाटा रीडंडेंसी
(C) इनफार्मेशन ओवरलोड
(D) डाटा कॉनकरेंसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. जिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाते हैं
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) मुख्य मंत्री द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. सामान्य मानव नेत्र के लिए दूर बिन्दु होगा
(A) अनन्त पर
(B) 25 सेमी पर
(C) 50 सेमी पर
(D) 25 सेमी और अनन्त के बीच में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. ‘छप्पर पर फूस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) बुरी तरह हारना
(B) सभी उपाय करना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) अत्यन्त गरीब होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. राजस्थान पेट्रो-जोन कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(A) हम नहीं जाएँगे ।
(B) आप बीमार हो गए थे ?
(C) मैं अपने आप चली जाऊँगी |
(D) वह चली गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!