141. सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें लुप्त अक्षर उसी क्रम में हो ।
_aba_a _ _ ab_ _bb _
(A) babaabb
(B) bbbbbaa
(C) abbaaba
(D) bbaabab
Show Answer/Hide
142. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?
(A) कालबेलिया
(B) गरासिया
(C) भील-मीणा
(D) सहरिया
Show Answer/Hide
143. किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है ?
(A) भरपेट
(B) सज्जन
(C) अनुसार
(D) प्रतिदिन
Show Answer/Hide
144. राज्य मंत्रिपरिषद् अपने पद पर बना रहता है ______ के प्रसाद पर्यंत ।
(A) पार्टी अध्यक्ष
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) स्पीकर
Show Answer/Hide
145. जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से ______ होता है।
(A) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
(B) डाटा रीडंडेंसी
(C) इनफार्मेशन ओवरलोड
(D) डाटा कॉनकरेंसी
Show Answer/Hide
146. जिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाते हैं
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) मुख्य मंत्री द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा होता है ।
Show Answer/Hide
147. सामान्य मानव नेत्र के लिए दूर बिन्दु होगा
(A) अनन्त पर
(B) 25 सेमी पर
(C) 50 सेमी पर
(D) 25 सेमी और अनन्त के बीच में
Show Answer/Hide
148. ‘छप्पर पर फूस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) बुरी तरह हारना
(B) सभी उपाय करना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) अत्यन्त गरीब होना
Show Answer/Hide
149. राजस्थान पेट्रो-जोन कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
Show Answer/Hide
150. मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(A) हम नहीं जाएँगे ।
(B) आप बीमार हो गए थे ?
(C) मैं अपने आप चली जाऊँगी |
(D) वह चली गई।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|