Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

141. सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें लुप्त अक्षर उसी क्रम में हो ।
_aba_a _ _ ab_ _bb _
(A) babaabb
(B) bbbbbaa
(C) abbaaba
(D) bbaabab

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?
(A) कालबेलिया
(B) गरासिया
(C) भील-मीणा
(D) सहरिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है ?
(A) भरपेट
(B) सज्जन
(C) अनुसार
(D) प्रतिदिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. राज्य मंत्रिपरिषद् अपने पद पर बना रहता है ______ के प्रसाद पर्यंत ।
(A) पार्टी अध्यक्ष
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) स्पीकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से ______ होता है।
(A) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
(B) डाटा रीडंडेंसी
(C) इनफार्मेशन ओवरलोड
(D) डाटा कॉनकरेंसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. जिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाते हैं
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) मुख्य मंत्री द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. सामान्य मानव नेत्र के लिए दूर बिन्दु होगा
(A) अनन्त पर
(B) 25 सेमी पर
(C) 50 सेमी पर
(D) 25 सेमी और अनन्त के बीच में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. ‘छप्पर पर फूस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) बुरी तरह हारना
(B) सभी उपाय करना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) अत्यन्त गरीब होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. राजस्थान पेट्रो-जोन कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(A) हम नहीं जाएँगे ।
(B) आप बीमार हो गए थे ?
(C) मैं अपने आप चली जाऊँगी |
(D) वह चली गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!