RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

61. निम्न में से जयपुर का परम्परागत हस्तउद्योग कौनसा है ?
(A) चित्रकला
(B) ब्लू पॉटरी
(C) उनी खादी
(D) थेवा कला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. Choose the correct alternative for translation of the following technical term :
‘subscriber’
(A) अभिदाता
(B) आलेखीय
(C) आलेख
(D) प्रेक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. Which of the following is not a feature of a notice ?
(A) Agenda
(B) Minutes
(C) Signature by authority
(D) Time date and place

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित में से किसे कोलु (फलौदी) का प्रमुख वार्षिक मेला समर्पित है ?
(A) गोगाजी
(B) रामदेवजी
(C) देवजी
(D) पाबुजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65 ‘Authentication’ शब्द का हिन्दी समानार्थक शब्द है
(A) सही
(B) प्रमाणीकरण
(C) प्रमाणित
(D) प्रामाणिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. Choose the correct one word substitution from the given options :
A person who is uncivilized.
(A) Barbarian

(B) Barbican
(C) Barber
(D) Barbadian

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. Choose the correct preposition to fill in the blank space.
I must apologize ____ being late, my car broke down.
(A) to
(B) for
(C) with
(D) upon

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. किस परिस्थिति में प्रतिजन प्रतिरक्षी प्रतिक्रिया होगी ?
(A) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह A है उसे O रक्त समूह दिया जाए
(B) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह O है उसे A रक्त समूह दिया जाए
(C) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह AB है उसे A रक्त समुह दिया जाए
(D) एक व्यक्ति जिसका रक्त समूह AB है उसे B रक्त समूह दिया जाए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. अशोक लीलैंड फेक्ट्री राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. जब राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, यहाँ राज्यपाल कौन थे ?
(A) सरदार जोगेन्द्र सिंह
(B) श्री संपूर्णानंद
(C) सरदार गुरमुख निहाल सिंह
(D) सरदार हुकुम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. ‘प्रचण्ड’ जिसे हाल ही में शामिल किया गया था, एक ___ है ।
(A) हेलीकॉप्टर
(B) लड़ाकू विमान
(C) हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाईल
(D) ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाईल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. अकाल के लिए प्रसिद्ध दोहे में ‘पग पूंगल’ के नाम से राजस्थान के कौनसे जिले की ओर संकेत किया गया है ?
(A) गंगानगर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) नागौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. कार्यालयीय पत्र में निम्नलिखित में से क्या नहीं लिखा जाता ?
(A) पत्र भेजने वाले अधिकारी के घर का नाम – पता
(B) स्वनिर्देश – भवदीय
(C) संदर्भ
(D) संबोधन महोदय / मान्यवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. राजस्थान के छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(A) अशोक लाहोटी
(B) बी डी कल्ला
(C) प्रद्युमन सिंह
(D) ज्योति किरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. 10. से. मी. लंबाई की त्रिज्या वाले किसी वृत्त की त्रिज्याओं के मध्य- बिन्दुओं का बिंदुपथ है –
(A) 5 से.मी. त्रिज्या का एक संकेन्द्री वृत्त
(B) वृत्त का व्यास
(C) 15 से.मी. त्रिज्या का एक वृत्त
(D) 10 से. मी. त्रिज्या का एक वृत्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. “डीपीआई” है
(A) डॉट्स पिक्सेल इंच
(B) (प्रति ईंच आरेख) डाईग्राम्स प्रति इंच
(C) डॉट्स प्रति इंच
(D) (प्रति इकाई अंक) डिजिट्स प्रति यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. शब्द पारिस्थितिकी तन्त्र को सर्वप्रथम दिया है
(A) क्लीमेन्ट
(B) ए. जी. टेन्सले
(C) ओड़म
(D) आर. मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. यदि √3 = 1,732 तो (√147 – \frac{1}{4}√48 – √75) बराबर है –
(A) 1.732
(B) 0.866
(C) 5.196
(D) 3.464

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. अरिट्टापट्टी तथा मीनाक्षीपुरम् गाँव की जैव विविधता धरोहर स्थल ____ में है।
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. हाडौती सेवा संघ की स्थापना किसने की ?
(A) भूप सिंह
(B) भोगीलाल पांड्या
(C) मणिक्यलाल वर्मा
(D) नयनूराम शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!