Rajasthan High Court LDC Exam Paper – 13 March 2022 (Answer Key)

141. भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौनसी है?
(1) कंचनजंगा
(2) के-2
(3) नंदा देवी
(4) एवरेस्ट

142. राजस्थान के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है
(1) माणिक्य लाल वर्मा
(2) गोकुल भाई भट्ट
(3) अर्जुन लाल सेठी
(4) विजयसिंह पथिक

143. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) बीकानेर

144. निम्न में से ‘रचना-रचयिता’ का कौनसा युग्म गलत है?
(1) वीर विनोद – श्यामलदास
(2) बाताँ री फुलवारी – विजय दान देथा
(3) पीथल और पाथल – कन्हैयालाल सेठिया
(4) चेतावनी रा चुंगटिया – सीताराम लालस

145. हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा निम्न में से किस मूर्ति का अनावरण केदारनाथ में किया गया है?
(1) भगवान शिव
(2) स्वामी विवेकानन्द
(3) आदि शंकराचार्य
(4) सरदार बल्लभ भाई पटेल

146. निम्न में से कौन अमेरिका की प्रथम महिला उप राष्ट्रपति है?
(1) हिलेरी क्लिंटन
(2) मिशेल ओबामा
(3) कमला हेरिस
(4) इवान्का ट्रम्प

147. भारत के प्रथम रक्षा-प्रमुख जनरल बिपिन रावत को मरणोपरान्त निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(1) पद्मभूषण
(2) अशोक चक्र
(3) पद्म-विभूषण
(4) भारत रत्न

148. राजस्थान के किस शासक ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
(1) महाराजा गंगासिंह
(2) महाराजा उदयसिंह
(3) महाराजा भूपालसिंह
(4) महाराजा सवाई जयसिंह

Read Also ...  प्रागैतिहासिक राजस्थान (Prehistoric Rajasthan)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

149. राजस्थान में सर्वप्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया?
(1) बीकानेर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर

150. निम्न में से कौनसा युग्म गलत है?
(1) हाड़ौती – कोटा
(2) बागड़ी – बांसवाड़ा
(3) ढूढाँरी – जयपुर
(4) मेवाती – उदयपुर

 

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!