Rajasthan High Court LDC Exam 13 March 2022 (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan High Court LDC Exam Paper - 13 March 2022 (Answer Key)

Rajasthan High Court LDC Exam Paper – 13 March 2022 (Answer Key)

21. किस विकल्प के शब्द क्रमश: ‘कृपा’ और ‘महल’ के अर्थ के द्योतक हैं?
(1) प्रासाद – प्रसाद
(2) प्रसाद-प्रासाद
(3) आवास – आभास
(4) आभास-आवास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. ‘स्त्री + उपयोगी’ की संधि है
(1) स्युपयोगी
(2) स्त्रीपयोगी
(3) स्त्रियोपयोगी
(4) स्तुपयोगी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. ‘हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ’ लोकोक्ति का उपयुक्त भावार्थ है
(1) प्रियजनों से मेलजोल बढ़ाना।
(2) मदद करने वालों का गुणगान करना।
(3) संकट के समय प्रियजन ही याद आते हैं।
(4) सहायता करने वालों को ही डराना-धमकाना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. भाववाच्य का उदाहरण है
(1) चोर पकड़ा गया है
(2) डोली एक अमराई में उतारा गयी
(3) कपड़ा सिया जाता है
(4) वहाँ कैसे बैठा जायेगा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

25. असंगत विलोमयुक्त विकल्प है
(1) श्रीगणेश- इतिश्री
(2) शूर – वीर
(3) मसृण – रूक्ष
(4) अनिवार्य -निवार्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. ‘अति + उक्ति’ का संधि है
(1) अत्योक्ति
(2) अत्युक्ति
(3) अतियुक्ति
(4) अतिउक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. ‘स्वार्थ’ का विलोम शब्द है
(1) कृतार्थ
(2) अन्यार्थ
(3) हितार्थ
(4) परमार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. कौनसा शब्द ‘कृश’ का विलोम है?
(1) तनु
(2) उग्र
(3) स्थूल
(4) सूक्ष्म

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. असंगत विलोमता है
(1) विख्यात – प्रख्यात
(2) स्याह – सफेद
(3) मैत्री – अमैत्री
(4) विधि – निषेध

Show Answer/Hide

Answer – (1)

30. ‘किए हुए उपकार को न मानने वाला’ के लिए सार्थक शब्द है
(1) कृतज्ञ
(2) कृतघ्न
(3) कृतार्थ
(4) कुलांगार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

31. ‘द्विज’ शब्द का अर्थ नहीं है
(1) ब्राह्मण
(2) दाँत
(3) दुबला
(4) पक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

32. आहुति- आहूत का सही अर्थ है
(1) यज्ञ-हवन
(2) हवन – हवन सामग्री
(3) बुलाना – हवन सामग्री
(4) हवन सामग्री- बुलाया

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. ‘चतुष्पद-चतुष्पथ’ का सही अर्थ है
(1) चार पैरों वाला – चौराहा
(2) चौराहा – चौपाया
(3) चौथाई भाग – चौपाया
(4) चौपाया – चार मात्राओं वाला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. दैवीय या आंतरिक शक्ति के कारण विद्वान होने के अर्थ में प्रयुक्त मुहावरे ‘जीभ पर ______ बसना’ में रिक्त स्थान हेतु उपयुक्त शब्द है
(1) चण्डी
(2) लक्ष्मी
(3) सरस्वती
(4) दुर्गा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. अशुद्ध अर्थयुक्त शब्द-युग्म है
(1) प्रासाद = महल, प्रसाद = कृपा
(2) दारु = दवा, दारू = शराब
(3) निरा = निपट, नीरा = पेय विशेष
(4) नियत = नियुक्त, नीयत = भावना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. व्याकरणिक दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध नहीं है?
(1) बच्चा मातृभाषा को जीवन में कभी भूल नहीं पाता।
(2) भक्तगण से निवेदन है कि सपरिवार पधारने का कष्ट करें।
(3) सभा में लगभग इक्कीस लोग उपस्थित थे।
(4) गीता का उपदेश सबके लिए हितकर है।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

37. कम खर्च करने वाले को कहते हैं
(1) मक्खीचूस
(2) मिताई
(3) मितभोजी
(4) मितव्ययी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ लोकोक्ति का निकटतम अभिप्राय है
(1) हाथ में कंगन हो तो आरसी में क्या देखना।
(2) कंगन पहनने पर आरसी की आवश्यकता नहीं रहती।
(3) संपन्न व्यक्ति के लिए आरसी खरीदना आसान है।
(4) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. ‘मितभाषी’ शब्द किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त है?
(1) जो मीठा बोलता हो।
(2) जो बिना विचारे बोलता हो।
(3) जो कम बोलता हो।
(4) जो धीरे-धीरे बोलता हो।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. यण् स्वर संधि से निर्मित शब्द नहीं है
(1) स्वाधीन
(2) स्वागत
(3) स्वस्ति
(4) स्वल्प

Show Answer/Hide

Answer – (1)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!