21. किस विकल्प के शब्द क्रमश: ‘कृपा’ और ‘महल’ के अर्थ के द्योतक हैं?
(1) प्रासाद – प्रसाद
(2) प्रसाद-प्रासाद
(3) आवास – आभास
(4) आभास-आवास
Click To Show Answer/Hide
22. ‘स्त्री + उपयोगी’ की संधि है
(1) स्युपयोगी
(2) स्त्रीपयोगी
(3) स्त्रियोपयोगी
(4) स्तुपयोगी
Click To Show Answer/Hide
23. ‘हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ’ लोकोक्ति का उपयुक्त भावार्थ है
(1) प्रियजनों से मेलजोल बढ़ाना।
(2) मदद करने वालों का गुणगान करना।
(3) संकट के समय प्रियजन ही याद आते हैं।
(4) सहायता करने वालों को ही डराना-धमकाना।
Click To Show Answer/Hide
24. भाववाच्य का उदाहरण है
(1) चोर पकड़ा गया है
(2) डोली एक अमराई में उतारा गयी
(3) कपड़ा सिया जाता है
(4) वहाँ कैसे बैठा जायेगा
Click To Show Answer/Hide
25. असंगत विलोमयुक्त विकल्प है
(1) श्रीगणेश- इतिश्री
(2) शूर – वीर
(3) मसृण – रूक्ष
(4) अनिवार्य -निवार्य
Click To Show Answer/Hide
26. ‘अति + उक्ति’ का संधि है
(1) अत्योक्ति
(2) अत्युक्ति
(3) अतियुक्ति
(4) अतिउक्ति
Click To Show Answer/Hide
27. ‘स्वार्थ’ का विलोम शब्द है
(1) कृतार्थ
(2) अन्यार्थ
(3) हितार्थ
(4) परमार्थ
Click To Show Answer/Hide
28. कौनसा शब्द ‘कृश’ का विलोम है?
(1) तनु
(2) उग्र
(3) स्थूल
(4) सूक्ष्म
Click To Show Answer/Hide
29. असंगत विलोमता है
(1) विख्यात – प्रख्यात
(2) स्याह – सफेद
(3) मैत्री – अमैत्री
(4) विधि – निषेध
Click To Show Answer/Hide
30. ‘किए हुए उपकार को न मानने वाला’ के लिए सार्थक शब्द है
(1) कृतज्ञ
(2) कृतघ्न
(3) कृतार्थ
(4) कुलांगार
31. ‘द्विज’ शब्द का अर्थ नहीं है
(1) ब्राह्मण
(2) दाँत
(3) दुबला
(4) पक्षी
Click To Show Answer/Hide
32. आहुति- आहूत का सही अर्थ है
(1) यज्ञ-हवन
(2) हवन – हवन सामग्री
(3) बुलाना – हवन सामग्री
(4) हवन सामग्री- बुलाया
Click To Show Answer/Hide
33. ‘चतुष्पद-चतुष्पथ’ का सही अर्थ है
(1) चार पैरों वाला – चौराहा
(2) चौराहा – चौपाया
(3) चौथाई भाग – चौपाया
(4) चौपाया – चार मात्राओं वाला
Click To Show Answer/Hide
34. दैवीय या आंतरिक शक्ति के कारण विद्वान होने के अर्थ में प्रयुक्त मुहावरे ‘जीभ पर ______ बसना’ में रिक्त स्थान हेतु उपयुक्त शब्द है
(1) चण्डी
(2) लक्ष्मी
(3) सरस्वती
(4) दुर्गा
Click To Show Answer/Hide
35. अशुद्ध अर्थयुक्त शब्द-युग्म है
(1) प्रासाद = महल, प्रसाद = कृपा
(2) दारु = दवा, दारू = शराब
(3) निरा = निपट, नीरा = पेय विशेष
(4) नियत = नियुक्त, नीयत = भावना
Click To Show Answer/Hide
36. व्याकरणिक दृष्टि से कौनसा वाक्य शुद्ध नहीं है?
(1) बच्चा मातृभाषा को जीवन में कभी भूल नहीं पाता।
(2) भक्तगण से निवेदन है कि सपरिवार पधारने का कष्ट करें।
(3) सभा में लगभग इक्कीस लोग उपस्थित थे।
(4) गीता का उपदेश सबके लिए हितकर है।
Click To Show Answer/Hide
37. कम खर्च करने वाले को कहते हैं
(1) मक्खीचूस
(2) मिताई
(3) मितभोजी
(4) मितव्ययी
Click To Show Answer/Hide
38. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ लोकोक्ति का निकटतम अभिप्राय है
(1) हाथ में कंगन हो तो आरसी में क्या देखना।
(2) कंगन पहनने पर आरसी की आवश्यकता नहीं रहती।
(3) संपन्न व्यक्ति के लिए आरसी खरीदना आसान है।
(4) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।
39. ‘मितभाषी’ शब्द किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त है?
(1) जो मीठा बोलता हो।
(2) जो बिना विचारे बोलता हो।
(3) जो कम बोलता हो।
(4) जो धीरे-धीरे बोलता हो।
Click To Show Answer/Hide
40. यण् स्वर संधि से निर्मित शब्द नहीं है
(1) स्वाधीन
(2) स्वागत
(3) स्वस्ति
(4) स्वल्प
Click To Show Answer/Hide
Answer key kon bejega