121. दिए गए चित्र का पानी में प्रतिबिंब चुनिए –
Click To Show Answer/Hide
122. कौन – सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के आएगी?
Click To Show Answer/Hide
123. एक कस्बे की जनसंख्या 6000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 10% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 6500 हो जाएगी। कस्बे में महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 1100
(B) 1200
(C) 1000
(D) 1300
Click To Show Answer/Hide
124. एक राशि 3550₹, X, Y और Z में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि X के हिस्से का तीन गुना, Y के हिस्से के पांच गुना और Z के हिस्से के सात गुना के बराबर है X का हिस्सा बराबर है-
(A) 1750 ₹
(B) 1050 ₹
(C) 750 ₹
(D) 1250 ₹
Click To Show Answer/Hide
125. दो समबाहु त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 36:25 है, तो इसके परिमाप का अनुपात होगा
(A) 36:25
(B) 12:5
(C) 25:16
(D) 6:5
Click To Show Answer/Hide
126. यदि 9 + 7 = 58 और 3 + 11 = 124 तो 13 + 5 बराबर है
(A) 38
(B) 31
(C) 65
(D) 36
Click To Show Answer/Hide
127. निम्न चित्र में लुप्त पद ज्ञात कीजिये।
3C | 2B | 4A |
27A | ? | 64B |
9C | 4A | 16B |
(A) 8B
(B) 125C
(C) 8C
(D) 125B
Click To Show Answer/Hide
128. (-) के स्थान पर क्या आएगा ?
1, 4, 3, 8, 7, 12, ___ , 16, 21
(A) 15
(B) 13
(C) 14
(D) 19
129. पांच विद्यार्थी A, B, C, D और एक पंक्ति में बैठे हैं। D, E के दाईं ओर है, B, E के बाईं ओर है लेकिन A के दायीं ओर है। D, C के बायीं ओर है। सबसे बाईं ओर कौन बैठा है?
(A) A
(B) C
(C) E
(D) B
Click To Show Answer/Hide
130. चार संख्याएं दी गई हैं। प्रथम तीन संख्याओं का औसत 15 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 16 है। यदि अंतिम संख्या 19 है, तो प्रथम संख्या बराबर है?
(A) 16
(B) 14
(C) 17
(D) 15
Click To Show Answer/Hide
131. असंगत विकल्प का चयन कीजिए
(A) यह आया और मैं गया – कारणार्थक क्रियाविशेषण
(B) वह बार-बार चीखता है। – कालवाचक क्रियाविशेषण
(C) राम ऊपर कमरे में है। – स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(D) रमा तेज दौड़ती है। – रीतिवाचक क्रियाविशेषण
Click To Show Answer/Hide
132. शुद्ध शब्दों का युग्म है –
(A) मिष्ठान्न व मैथिलीशरण
(B) मिष्टान्न व मैथिलीशरण
(C) मिष्ठान व मैथलीशरण
(D) मिष्टान व मैथिलीशरण
Click To Show Answer/Hide
133. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
(A) चूनर ओढ़ कर आओ।
(B) मेरा स्वास्थ्य ठीक है।
(C) इस समय मेरी आयु 40 वर्ष है।
(D) पुस्तक में चिन्ह मत लगाओ।
Click To Show Answer/Hide
134. जिसका पालन दूसरे ने किया हो उक्त वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए
(A) परभृत
(B) फगुआ
(C) निरुपन
(D) परोक्ष
Click To Show Answer/Hide
135. कौनसा शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है?
(A) आत्ममग्न
(B) शुभावसर
(C) तीव्रवेग
(D) सुदाचार
136. असंगत विकल्प चुनिए –
(A) ष – अल्पप्राण, मूर्धन्य, अघोष
(B) ई – अग्र, संवृत्त, अवृत्तमुखी
(C) य – तालव्य, अल्पप्राण, घोष
(D) ब – ओष्ठ्य, घोष, अल्पप्राण
Click To Show Answer/Hide
137 गूलर का फूल होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) रोज-रोज दिखना
(B) न दिखाई पड़ना
(C) भ्रम पैदा कर देना
(D) कभी-कभी दिखना
Click To Show Answer/Hide
138. किस विकल्प में ‘निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) मैं आप ही चला जाऊँगा ।
(B) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा।
(C) श्याम अपना खाना खुद बना लेता है।
(D) मैं यह कार्य अपने आप कर लूँगा ।
Click To Show Answer/Hide
139. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(A) निर्देशन चिन्ह
(B) विस्मयादिबोधक चिन्ह
(C) अवतरण चिन्ह
(D) प्रश्नवाचक चिन्ह
Click To Show Answer/Hide
140. संधि विषयक संगत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) मातृ + उपदेश = मात्रुपदेश
(B) वधू + उक्ति = वधुक्ति
(C) अभि + आगत = अभ्यागत
(D) वी + इक्षण = वीक्षण
Click To Show Answer/Hide