Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

41. राज्यों के निर्वाचन आयोग विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता के संबंध में अपना परामर्श देते हैं
(A) राज्यपाल को
(B) लोकायुक्त को
(C) उच्च न्यायालय को
(D) मुख्य मंत्री को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय अधिकार क्षेत्र से प्रत्यक्षतया सम्बन्धित है ?
(A) केवल संवैधानिक मुकदमों में की गई अपीलें
(B) संघ और राज्यों के मध्य विवादों का न्याय निर्णयन
(C) राज्यों के मध्य विवादों का न्याय निर्णयन
(D) पीवानी, अपराधिक तथा संवैधानिक मुकदमों की अपीलें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. सैल्यूट – I है एक
(A) रॉकेट
(B) नक्षत्र
(C) अन्तरिक्ष स्टेशन
(D) भूस्थिर उपग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान के राज्यपाल के संबंध में असत्य है ?
(A) राज्यपाल सचिवालय का प्रमुख राज्यपाल का सचिव होता है जो कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है।
(B) राज्यपाल की स्वविवेकीय शक्तियों से लिये गये निर्णयों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
(C) राज्यपाल को मृत्युदंड के दण्डादेश के विरुद्ध क्षमादान की शक्ति प्राप्त नहीं है।
(D) राज्यपाल को प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिये राज्यपाल सचिवालय कार्यरत है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. Windows में स्थायी रूप से किसी फ़ाइल को हटाने के लिए किस शार्टकट कुंजी का प्रयोग होता है ?
(A) Delete
(C) F2
(B) Backspace
(D) Shift + Delete

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. किसी कॉलम के आइटम्स को कुछ अनुक्रम या क्रम (सीक्वेंस या आर्डर) में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(A) ऑटोफिल
(B) सॉटिंग
(C) फिल्टरिंग
(D) अरेंजिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. किस बजट वर्ष में राजस्थान के मुख्य मंत्री ने ‘राज्यस्तरीय पंचायत अवार्ड योजना’ की घोषणा की थी ?
(A) 2015-16
(B) 2014-15
(C) 2016-17
(D) 2013-14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. वह यौगिक जिसके अपवयन से एल्कोहल मिलता है, वह है
(A) ऐल्किल आइसोसायनाइड
(B) नाइट्रोएल्केन
(C) ऐल्किल नाइट्राइट
(D) ऐल्किल सायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्न ग्राफ का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दीजिए :
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key
कॉलेज A तथा C में कुल विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात क्या है ?
(A) 2 : 3
(B) 1 : 2
(C) 1 : 1
(D) 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) वर्धा
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) बिजौलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. A, B, C और D में से कौन-सी उत्तर आकृति दी गई मुख्य आकृति की दर्पण छवि है ?
Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को पाँच सरकारी कम्पनियों में बांट दिया था ?
(A) 2007
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. Choose the correct preposition to fill in the blank. Warning! No unauthorized personnel ________ this point.
(A) of
(B) beyond
(C) besides
(D) since

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. कौन-सी पर्वतारोही पाँच 8000 मीटर से ऊँची चोटियों के शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है ?
(A) प्रियंका मोहिते
(B) प्रेमलता अग्रवाल
(C) मालावत पूर्णा
(D) अरुनिमा सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. कप्तान एवं सैनिकों के 1200 व्यक्तियों का एक समूह ट्रेन से यात्रा कर रहा है। यहाँ प्रत्येक 15 सैनिकों पर एक कप्तान है। इस समूह में कप्तानों की संख्या है
(A) 75
(B) 80
(C) 85
(D) 72

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. ‘पथभ्रष्ट’ शब्द में कौन-सा समास है ?
(A) करण तत्पुरुष
(B) अधिकरण तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगारों को कितने दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है ?
(A) 100
(B) 120
(C) 150
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. DBMS में डाटा के कांटेंट व स्थान की पहचान इससे की जाती है :
(A) सिक्वेंस डाटा (Sequence data)
(B) मेटाडाटा (Metadata)
(C) मिनीडाटा (Minidata)
(D) सबडाटा (Subdata)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. Replace the underlined part of the following sentence with one word from the options given below :
She teaches the science of the life of plants.
(A) zoology
(B) biology
(C) pathology
(D) botany

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में मुकुंदरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(A) मध्य अरावली
(B) दक्षिणी अरावली
(C) हाड़ौती पठार
(D) उत्तरी अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!